>
Apple Macbook Air M3Apple ने लांच किया नया लैपटॉप

Apple Macbook Air M3 : ग्राहकों के लिए उपलब्ध है लैपटॉप

अमेरिका की सबसे बड़ी टेक कंपनी Apple ने M3 चिप के साथ भारत में नई दो नए लैपटॉप Apple Macbook Air लांच कर दिया है। जिसे दो स्क्रीन साइज विकल्प 13 और 15 इंच के साथ लांच किया गया है। Apple कंपनी का इस नए Macbook Air के लिए दावा किया है कि इनमें 2TB तक का इंटरनल स्टोरेज और 18 घंटे की बैटरी बैकप मिलता है।

1,14,900 रुपए 13-इंच वाले मॉडल की शुरुआती कीमत और 1,34,900 रुपए 15-इंच वाले मॉडल की शुरुआती कीमत रखी गई है। ये 8-कोर और 10-कोर के GPU विकल्प के साथ मिलते हैं। Apple Air लैपटॉप 8 मार्च से ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट और स्टोर पर बिकने के लिए उपलब्ध हैं। इसके साथ ही अगर आप चाहे तो इसे Apple आधिकारिक रीसेलर्स से भी खरीद सकते है।

Apple Macbook Air M3 : पिछले संस्करण  M1 से तुलना

Apple के वैश्विक बाजार के वरिष्ठ अधिकारी ग्रेग जोस्वियाक ने बताया, कि Macbook Air हमारा सबसे प्रसिद्ध और सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला Mac है, और दूसरे अन्य लैपटॉप की जगह Macbook Air को ग्राहक ज्यादा पसंद करते हैं। जिसे M3 चिप के द्वारा अपडेट कर इसकी क्षमताओं को और भी बेहतर बना दिया गया है।’

Apple Macbook Air M3
Apple ने लांच किया नया लैपटॉप

उन्होंने इसपर बात करते हुए ये भी बताया कि ‘M3 Macbook Air अपने पिछले वर्जन M1 से 60% अधिक तेजी से परफॉर्म करता है जो की सबसे तेज चलने वाले Intel-based MacBook Air की गति से 13 गुना अधिक है।’

Apple Macbook Air M3 : विशेषताएँ और विशिष्टताएँ

  • डिस्प्ले (Display): ‘M3 Macbook Air मे 13.6 इंच का लिक्विड रेटिना (liquid retina display) के साथ 13 इंच वाले मॉडल में 2560×1664 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले (Pixel Resolution Display) उपलब्ध है। वहीं, 15 इंच वाले संस्कारण में 15.3 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले (liquid retina display) के साथ 2880×1864 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इस (true tone display) ट्रू टोन डिस्प्ले का अधिकतम ब्राइटनेस लेवल 500 nits तक का है।
  • परफॉर्मेंस (Performance): लैपटॉप में परफॉर्मेंस की बात करे तो इसमे macOS Sonoma सॉफ्टवेयर और कंपनी 8-कोर वाले CPU के साथ 8 और 10 कोर के GPU का विकल्प देती है।
Apple Macbook Air M3
Apple ने लांच किया नया लैपटॉप
  • रैम और स्टोरेज (RAM and storage): ‘M3 Macbook Air में 2TB तक के इंटरनल स्टोरेज विकल्प के साथ 13 इंच वाले संस्करण में 8GB, 16GB और 24GB रैम तक का विकल्प उपलब्ध है। इसमें टच ID फीचर सिक्योरिटी विकल्प के लिए मिलता है।
  • पावर बैकअप (Power Backup): Apple कंपनी का इस नए Macbook Air के लिए दावा किया है कि इनमें 2TB तक का इंटरनल स्टोरेज और 18 घंटे की बैटरी बैकप मिलता है, जिसमे MagSafe चार्जिंग उपलब्ध है। इसके अलावा 13 इंच के 8-कोर GPU संस्करण के साथ 30 वॉट का चार्जर तो वहीं 13 इंच के 10 कोर वाले संस्करण के साथ 35 वॉट का डुअल पोर्ट और 15 इंच वाले संस्करण के साथ 70Wat का चार्जर देती है।
  •  कैमरा (Camera): 1080p फेसटाइम HD कैमरा वीडियो कॉलिंग के लिए मिलता है जो की एडवांस इमेज सिग्नल प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है। साउंड के लिए चार स्पीकर 13 इंच मॉडल में और 6 स्पीकर सिस्टम 15 इंच वाले मॉडल में मिलता है।
  • कनेक्टिविटी (Quality): ब्लूटूथ 5.3 और WiFi 6E 802.11ax कनेक्टिविटी के लिए मिलता है। 1.24kg का वजन 13 इंच वाले मॉडल का और 1.41kg का वजन 15 इंच वाले मॉडल का है। ‘M3 Macbook Air स्पेस ग्रेकलर, मिडनाइट और स्टारलाइट कलर में आते हैं।

खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-


WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now

 

Deepak Maurya
Deepak Maurya

दीपक कुमार मौर्य

आप उत्तर प्रदेश के गंज, सारनाथ, वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने सिक्किम मनिपाल विश्वविद्यालय दिल्ली से BCA किया है,आप टेक्नोलॉजी के बारे में जानना एक्सप्लोर करना और लिखने का शौक रखते हैं। आप HIND MANCH में Tech Writer के रूप में जुड़े हैं।

By Deepak Maurya

दीपक कुमार मौर्य

आप उत्तर प्रदेश के गंज, सारनाथ, वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने सिक्किम मनिपाल विश्वविद्यालय दिल्ली से BCA किया है,आप टेक्नोलॉजी के बारे में जानना एक्सप्लोर करना और लिखने का शौक रखते हैं। आप HIND MANCH में Tech Writer के रूप में जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link