अयोध्या (Ayodhya) में नई-नई सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में अयोध्य्वासियों और बाहर से घूमने आए पर्यटकों के लिए यूपी सरकार ने नगर घूमने के लिए ई बसों की शुरुआत की है। इन ई बसों को लेकर अयोध्यावासियों और पर्यटकों में काफी जोश देखा जा रहा है। बताते चलें कि अयोध्या (Ayodhya) में लगभग सभी रूटों पर ई बसों का संचालन किया जा रहा है। इसी के साथ सभी बसें फुल होकर चल रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, रामपथ पर इसकी सबसे ज्यादा मांग है। ऐसे में मांग को देखतें हुए योगी सरकार का 500 ई बसें चलाने की योजना बना रही है। बताते चलें कि यूपी के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में अयोध्या (Ayodhya) में अयोध्यावासियों और बाहर से रामलला के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को 50 ई बसों और 25 ई ऑटो की सौगात दी है। सीएम योगी द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद से ही यह बसें यात्रियों की सेवा में जुट गई हैं।
अयोध्या (Ayodhya) में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के मद्देनजर श्रद्धालुओं, यात्रियों एवं दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए 50 ई-बसों एवं 25 ई-ऑटो जिसमें 12 पिंक तथा 13 सफेद ई-ऑटो का संचालन किया जा रहा है। बहुत जल्द ही विभाग द्वारा इन ई बसों की संख्या 100 हो जाएगी। वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसें सुलभ, सुरक्षित एवं लोकप्रिय पब्लिक ट्रान्सपोर्ट है, जो वायु एवं ध्वनि प्रदूषण से मुक्त है।
अयोध्या (Ayodhya) में ई बसों को लेकर यात्रियों में क्रेज
अयोध्या (Ayodhya)में ई बसों को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। इनमें यात्रा करने के लिए बड़ी संख्या में बसों का इंतजार करते हुए दिखाई देते हैं। अयोध्या (Ayodhya) के रामपथ पर इन बसों का इंतजार शहर के लोगों सहित बाहर से आए लोगों द्वारा किया जा रहा है। ई बसों से खासकर बाहर से आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं को इससे काफी राहत मिली है।

रामलला के दर्शन करने आए यात्रियों के अनुसार, लता चौक से हर 5 मिनट में बस मिल रही है जो राम पथ पर पहुंचा देती है। सर्दी में इन बसों से बहुत राहत मिल रही है। इन बसों में बैठने और चढ़ने व उतरने में भी काफी सुविधा रहती है। यह बसें बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए फ्रेंडली साबित हो रही है। इससे बाहर से तीर्थयात्रा करने आए लोगों के लिए काफी अच्छी सुविधा हो गई है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को भी ईवी बसों का आदि लाभ मिल रहा है।

यह दिव्यांग मित्र एवं महिलाओं के लिए भी सुरक्षित है। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत इलेक्ट्रिक बसो में सीसीटीवी एवं पैनिक बटन की व्यवस्था है। इन्हें सेफ सिटी परियोजना के अन्तर्गत पुलिस हेल्पलाइन डायल यूपी-112 से भी जोड़ा जा रहा है। वाहनों के रियल टाईम एवं लोकेशन की जानकारी के लिए इलेक्ट्रिक बसें व्हीकल ट्रैकिंग डिवाइस से सुसज्जित है। चलो एप के माध्यम से ई-बसों की ट्रैकिंग भी की जा सकेगी।
अयोध्या (Ayodhya) में 5 रूटों पर किया जा रहा संचालन
अयोध्या (Ayodhya) नगर निगम के नगर आयुक्त विशाल सिंह के अनुसार ईवी बसों का अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। अभी शुरुआत में 50 बसों का संचालन शुरू किया है। योजना के अनुसार और बसें आने के बाद बसों के रूट को और अधिक विस्तार दिया जाएगा। फिलहाल 5 रूट पर इसका संचालन किया जा रहा है। इसमें अयोध्याधाम कटरा से सहादतगंज (रामपथ) पर, सलारपुर से अयोध्याधाम, भरतपुर से रेलवे स्टेशन कैंट, अयोध्या कैंट से बारून बाजार और पूराबाजार से रेलवे स्टेशन कैंट तक संचालित की जा रही हैं। महर्षि वाल्मीकि अर्न्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट से भी बसो का संचालन किया जा रहा है।

आशा जताई जा रही है कि अयोध्या (Ayodhya) में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने वाली है। जिसके लिए इन ई बसों का संचालन किया गया है। जो लोग भी बाहर से दर्शन के लिए आएंगे वह इन बसों का लाभ ले सकेंगे और उन्हें कम से कम समय में राम मंदिर में रामलीला के दर्शन सुलभ हो पाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन की तरफ से पुरजोर कोशिश की जा रही है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।
[…] कड़ी में बताते चलें कि कल अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम की काले रंग से बनी हुई […]