>
Tourism in UPसीएम योगी ने यूपी में विकसित होते टूरिज्म को बताया

Tourism in UP : यूपी में आबादी से दुगनी संख्या में टूरिस्ट आ रहे-सीएम योगी

Tourism in UP में काफी सुधार आया है। यूपी को देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटकों का आना हो रहा है। इस बात की जानकारी प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी। सीएम योगी ने बताते हुए खुशी जाहिर की आज प्रदेश में आबादी से दोगुनी पर्यटकों की संख्या प्रदेश में Tourism in UP करने आ रही है। जानकारी के लिए बता दे कि सीएम योगी ने सोमवार को लोकभवन में आयोजित पर्यटन विभाग की 2758 करोड़ रुपए की 762 विकास की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश के सभी 75 जनपदों और सभी 403 विधानसभाओं में किसी न किसी पर्यटन स्थल को विकसित और उनके जीर्णोद्धार के लिए प्रो पुअर योजना, मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत हो रहा है। सीएम योगी ने कहा कि आज हम सभी को एक नया यूपी देखने को मिल रहा है।

Tourism In UP
सीएम योगी ने यूपी में विकसित होते टूरिज्म को बताया

सरकार केवल पर्यटन स्थल का विकास न कराके वहां के समग्र विकास के लिए प्रयत्नशील है। जहां स्थलों को विकसित और उनके जीर्णोद्धार का कार्य हो रहा है, वहीं ईको सिस्टम और रोजगार को भी पैदा करने के लिए काफी काम हो रहा है। सीएम योगी ने कहा कि यदि सरकार की नियत साफ हो और गति में तीव्रता हो तो उसके परिणाम भी देखने को मिलते हैं।

Tourism in UP : उत्तर प्रदेश में सभी जनपदों में हुआ पर्यटन स्थलों का विकास

आज यूपी के प्राचीन शहरों की कायाकल्प हो चुकी है। जिसमें काशी में काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या में अयोध्या धाम, नैमिष में नैमिष तीर्थ आज पुनर्जीवित हो गया है। मिर्जापुर जनपद में माता विंध्यवासिनी कॉरीडोर अपने नव्य-दिव्य रूप में नजर आ रहा है। भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि और क्रीड़ास्थली बृजभूमि फिर से दुनिया को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। वहीं यूपी में तीर्थराज प्रयागराज का कुंभ, चित्रकूट, शुकतीर्थ, बौद्ध, सूफी, भक्ति और शक्ति के केंद्र के साथ ही हेरिटेज और ईको टूरिज्म को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ाने का परिणाम है कि जिस यूपी में पहले कोई आना नहीं चाहता था, आज प्रदेश की आबादी से दोगुने टूरिस्ट यहां आ रहे हैं।

Tourism In UP
उत्तर प्रदेश में सभी जनपदों में हुआ पर्यटन स्थलों का विकास

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि आज काशी, अयोध्या, मथुरा, प्रयाग, गोरखपुर के सभी जगह होटल बुक हैं, टैक्सियां बुक हैं, मार्केट कई गुना बढ़ चुके हैं, रेस्टुरेंट में तिल रखने की जगह नहीं मिल रही है है। आज पूरी दुनिया यूपी को देखना चाहती है। आज यूपी उपद्रव नहीं उत्सव की भूमि बन चुका है।

सीएम योगी ने कहा कि एक समय ऐसा था कि यूपी के बारे में कहा जाता था कि यहां अपराध और अराजकता है। लेकिन, इस सोच को केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने आस्था और आजीविका में बदल दिया है। यूपी अब पहले की तरह बीमारू राज्य की श्रेणी में नहीं, बल्कि रेवेन्यू सरप्लस स्टेट बन चुका है। देश के अन्य राज्यों की तुलना में यूपी में सबसे ज्यादा निवेश आ रहा है।

Tourism in UP
यूपी में आबादी से दुगनी संख्या में टूरिस्ट आ रहे-सीएम योगी

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीसीटीवी कैमरे को एआई टूल के साथ जोड़ा जाना चाहिए। जिससे यह पता लग सके कि किस पर्यटन स्थल पर कितने टूरिस्ट आ रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि धार्मिक पर्यटन के साथ साथ बुंदेलखंड के किलों को पर्यटन के दृष्टि से विकसित किया जा रहा है।

उन्होंने पर्यटन विभाग को इस संबंध में जल्द से जल्द पॉलिसी लाकर आगे बढ़ने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने डिजिटल टूरिस्ट मैप के साथ-साथ प्रदेश के हर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन पर टूरिस्ट डेस्क की स्थापना किए जाने को विभाग को निर्देशित किया। जहां से वहां आने वाले पर्यटकों को ये मालूम हो सके कि यहां महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल कौन कौन से हैं, रुकने और खाने-पीने के लिए क्या व्यवस्था है। एक बार हमने ऐसा सिस्टम डेवलप कर लिया तो यूपी इतनी लंबी लकीर खींचेगा कि इसके आस पास भी कोई नहीं दिखेगा।

खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-


WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now

 

Rajesh Mishra
Writer at Hind Manch

राजेश मिश्रा

आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।

आप  THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।

By Rajesh Mishra

राजेश मिश्रा

आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं। आप  THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link