Comedy Hindi Jokes : इंसान को स्वस्थ रहने के लिए हमेशा हंसी खुशी से रहना चाहिए।
यदि हंसी का साथ पकड़े रहे तो जीवन भी लम्बा जिया जा सकता है। एक स्वस्थ्य व्यक्ति हमेशा अपने आस-पास के लोगों को भी खुश रख सकता है। हंसी से मानसिक तनाव भी दूर होता है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं। तो देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
चिंटू काम पर से थक हार कर घर आया।
चिंटू की पत्नी ने पानी का गिलास दिया,
तभी बेटा मार्कशीट लेकर चिंटू के पास पहुंचा।
साइंस- 39, इंग्लिश- 46, मैथ्स- आगे कुछ पढऩे से पहले आदमी- ये नंबर आए हैं, गधे शर्म नहीं आती?
नालायक है तू नालायक।
चिंटू की पत्नी – अरे आप सुनो तो…
चिंटू – तू चुप बैठ।
तेरे लाड़- प्यार ने ही बिगाड़ा है इसे नालायक,

अरे तेरा बाप दिन भर मेहनत करता है और तू ऐसे नंबर लाता है।
लड़का चुपचाप गर्दन नीचे किए।
चिंटू की पत्नी – अरे सुनो तो…
चिंटू – तू चुप कर. एक शब्द भी मत बोल, आज बताता हूं इसे।
चिंटू की पत्नी इस बार तेज आवाज में: अरे सुनो पहले।
सुबह अलमारी साफ करते वक्त मिली थी, ये आपकी मार्कशीट है।
फिर चिंटू बेहोश

पिंकी -पिंकू , अगले 7 जन्म में क्या बनोगे?
पिंकू – छिपकली बनूंगा।
पिंकी – वो क्यों?
पिंकू – क्योंकि आपकी बहन
सिर्फ छिपकली से ही डरती है।
ये बात साइड में रिंकी (पिंकू की गर्ल फ्रेंड) सुन रही थी।
उसके बाद पिंकू को अगले कुछ दिनों तक एक ही आंख से देखना पड़ा।
चिंटू से डॉक्टर – कैसे हुई ऐसी हालत
चिंटू – एक लड़की ने मेरी टांग पर गाड़ी चढ़ा दी।
डॉक्टर- सड़क से दूर, फुटपाथ पर चलना चाहिए था ना।
चिंटू – मैं तो गार्डन में लेटा हुआ था.

साला (जीजा से)-जीजा जी!
मेरी बहन तो गाय है गाय,
जीजा-फिर साले गौशाला में ही
छोड़ आते,
मेरे साथ क्यों बांध दी…
कर्मचारी जैसे ही आज नई शर्ट पहनकर ऑफिस गया
बॉस- वाह नई शर्ट…
तुमने खरीदी है क्या?
कर्मचारी- नहीं सर, भैया ने गिफ्ट में दी है।
बॉस- ओह्ह अच्छा…
मुझे लगा सैलरी ज्यादा तो नहीं दे रहा…
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।
[…] ‘आगे स्कूल है, धीरे चलें’…! मैडम जी ने फिर की […]