GBC : यूपी के विकास को नई उड़ान
GBC योगी सरकार की यह चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी है। योगी सरकार अपने पहले कार्यकाल में तीन ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC) आयोजित कर चुकी है जिनके माध्यम से 2.1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश धरातल पर उतारा गया है। योगी सरकार ने फरवरी, 2018 में यूपी इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया था जिसमें 4.28 लाख करोड़ के 1,045 निवेश प्रस्ताव मिले थे। इन्हें जमीन पर उतारने के लिए योगी सरकार ने जुलाई 2018 में पहली, जुलाई 2019 में दूसरी और जून 2022 में तीसरी GBCआयोजित की थी।
GBC 4.0 का मुख्य आकर्षण 19 से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाली भव्य प्रदर्शनी होगी जिसमें आर्थिकी और निवेश से जुड़े नौ से ज्यादा विशेष सेक्टर्स को शोकेस किया जाएगा। इसके लिए प्रदर्शनी स्थल पर 10 अलग-अलग पैवेलियन बनाए गए हैं। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ), टेक्सटाइल, लाजिस्टिक्स व वेयरहाउसिंग, डिफेंस व एयरोस्पेस, डाटा सेंटर/इलेक्ट्रानिक्स व आइटी, फिल्म सिटी, चिकित्सा उपकरण, इलेक्ट्रिक व्हीकल व नवीकरणीय ऊर्जा तथा एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना के पैवेलियन शामिल हैं।
GBC : यूपी में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
आयोजन स्थल पर स्टील के शिपिंग कंटेनर्स को बेस बनाकर जर्मन हँगर बनाए गए हैं। यहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर समेत रक्षा क्षेत्र के उपकरणों की त्रिआयामी प्रतिकृतियों को दर्शाया गया है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बनने जा रही इंटरनेशनल फिल्म सिटी की पहली झलक भी यहां देखने को मिलेगी। 21 फरवरी को तीन तकनीकी सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। एआइ, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) व कारपोरेटस सोशल रिस्पान्सिबिलिटी (सीएसआर) पर केंद्रित सत्रों में उप्र की वर्तमान स्थिति और भविष्य की रूपरेखा को दर्शाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में सोमवार को एक और कदम आगे बढ़ाएगा जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (आइजीपी) में आयोजित होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के माध्यम से प्रदेश में 10,23,537 करोड़ रुपये की कुल 14,619 निवेश परियोजनाओं को धरातल पर उतारने का शुभारंभ करेंगे। इन परियोजनाओं के आकार लेने पर प्रदेश में लगभग 34 लाख रोजगार सृजित होंगे।
प्रधानमंत्री यहां आयोजित होने वाली औद्योगिक उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी करेंगे। राज्य सरकार के इस तीन दिवसीय महत्वाकांक्षी आयोजन में तकरीबन 4,000 अतिथियों के शामिल होने की संभावना है जिनमें देश-दुनिया के जाने माने उद्योगपति, ग्लोबल/इंडियन फार्च्यून 500 कंपनियों के प्रतिनिधि, निवेशक, राजदूत/उच्चायुक्त व अन्य प्रतिष्ठित मेहमान होंगे। जीबीसी के उद्घाटन सत्र के लिए आयोजन स्थल पर खासतौर पर बनाए गए मुख्य हँगर में शीर्ष उद्योगपतियों, निवेशकों, राजनयिकों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे।

राज्य सरकार ने पिछले वर्ष अन्य प्रतिष्ठित 10 से 12 फरवरी तक आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से लगभग 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए। जिनमें से लगभग एक-चौथाई को बतौर की आधारशिला जीबीसी 4.0 के जरिये रखी जाएगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की जानकारी देने के साथ भविष्य की योजनाओं को भी साझा कर सकते हैं।

उद्घाटन सत्र को रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह भी संबोधित करेंगे। हिंदुजा समूह के चेयरमैन धीरज हिंदुजा, सैमसंग के दक्षिण- राज्य पश्चिम एशिया के सीईओ जेबी पार्क, आइएनजीकेए के सीईओ सुसैन पल्वरर, टोरेंट समूह के एमडी जीनल मेहता और एडवर्ब के टेक्नोलाजीस के चेयरमैन जलज मेहता उप्र में औद्योगिक निवेश के संदर्भ में अपने अनुभव साझा करने के साथ अपनी कंपनियों की ओर से प्रदेश में किए जाने वाले निवेश के बारे में जानकारी देंगे। वहीं, औद्योगिक विकास मंत्री नन्द वर्ब गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ अतिथियों का स्वागत करेंगे।
सबसे ज्यादा आवास क्षेत्र में जीबीसी 4.0 के जरिये जमीन पर उतारी जाने वाली परियोजनाएं विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित है। इन परियोजनाओं में होने वाले निवेश को कसौटी माने तो सर्वाधिक 19.24 प्रतिशत निवेश आवास क्षेत्र में होगा।
क्षेत्र निवेश (प्रतिशत में)
- आवास 19.24
- नवीकरणीय ऊर्जा 15
- मैन्युफैक्चरिंग 13
- आइटी व आधारित सेवाएं 10
- लाजिस्टिक्स व वेयरहाउसिंग 7.83
- ऊर्जा 7.5
- खाद्य प्रसंस्करण 6.01
- इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग 5.27
- शिक्षा 2.96
- कृषि 0.37
- पशुपालन 0.25
- आटोमोबाइल व ईवी 0.33
- जैव ईंधन/बायोमास 0.82
- डेयरी 1.04
- डिफेंस व एयरोस्पेस 0.55
- डिस्टिलरीज 0.84
- वित्तीय सेवाएं o.12
- खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति .08
- स्वास्थ्य सेवाएं 2.73
- आतिथ्य एवं मनोरंजन 2.78
- अवस्थापना o.o2
- टेक्सटाइल व हथकरघा 1.28
- काष्ठ आधारित उद्योग 1.o
- अन्य क्षेत्र 0.11
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।