>
सुशासन दिवस

भारत मे हर साल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई जी की जयंती यानी 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।

सुशासन दिवस: भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 23 दिसंबर 2014 को अटल बिहारी बाजपेई और पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की थीं।इस घोषणा के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रुप मनाया जाता है।

●जाने अटल जी के जीवन के बारे में:-

सुशासन दिवस

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर के शिंदे का बाड़ा मुहल्ले में हुआ था. उनके पिता पंडित कृष्ण बिहारी वाजपेयी अध्यापक थे और माता कृष्णा देवी घरेलू महिला थीं. वे अपने माता-पिता की सातवीं संतान थे. उनसे बड़े तीन भाई और तीन बहनें थीं. उन्होंने विक्टोरिया कॉलेज (जिसे अब लक्ष्मीाबाई कॉलेज के नाम से जाना जाता है) से स्नातक स्तर की शिक्षा ग्रहण की थी.

कॉलेज जीवन में ही उन्होंने राजनीतिक गतिविधियों में भाग लेना शुरू कर दिया था. उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शाखा प्रभारी के रूप में भी कार्य किया था. 1957 में देश की संसद में जनसंघ में सिर्फ चार सदस्य थे जिसमें एक अटल बिहारी बाजपेयी भी थे. क्या आप जानते हैं कि संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए हिंदी में

भाषण देने वाले अटल जी पहले भारतीय राजनीतिज्ञ थे।

सुशासन दिवस
सुशासन दिवस: (चित्र में पूर्व प्रधानमंत्रीअटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्‍ण आडवाणी)

अटल बिहारी वाजपेयी की पहचान एक कवि की भी थी. उनका कविता संग्रह ‘मेरी इक्वावन कविताएं’ उनके समर्थकों में खास लोकप्रिय है. साल 2015 में उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मालनित किया गया था. प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए जिससे भारत की अर्थव्यवस्था की दिशा ही बदल गई थी. उन्होंने देश को एक अलग ऊँचाइयों पर पहुँचाया था जिसे सम्पूर्ण देश आज भी याद करता है।

👉🏻पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की प्रमुख उपलब्धियां:-

●सर्व शिक्षा अभियान (Sarva Shiksha Abhiyan)

6 से 14 साल के बच्चों को मुफ्त प्राथमिक शिक्षा देने के लिए एक सामाजिक योजना की शुरूआत की गई. 2001 में वाजपेयी सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान को लॉन्च किया. योजना लॉन्च होने के 4 सालों के अंदर ही स्कूल से बाहर रहने वाले बच्चों की संख्या में 60 फीसदी की गिरवाट देखने को मिली. ऐसे भी देश की आर्थिक तरक्की हुईl

●स्वर्णिम चतुर्भुज और ग्राम सड़क योजना

अटल बिहारी वाजपेयी की सबसे बड़ी उपलब्धियों में उनकी महत्वाकांक्षी सड़क परियोजनाएं हैं, जिसे उन्होंने लॉन्च किया था. इनमें स्वर्णिम चतुर्भुज और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शामिल हैं. स्वर्णिम चतुर्भुज योजना ने चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई को हाईवे नेटवर्क से जोड़ा. वहीं, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जरिए गांवों को पक्की सड़कों के जरिए शहरों से जोड़ा गयाl

●नए विभागों का गठन

अटल बिहारी वाजपेयी सरकार को जनजातीय मामलों के मंत्रालय, उत्तर-पूर्व क्षेत्र विभाग और सामाजिक कल्याण मंत्रालय को सामाजिक न्याय मंत्रालय में परिवर्तित करने के लिए नए विभागों के निर्माण के लिए भी श्रेय दिया जाता हैl

●विज्ञान और अनुसंधान

वाजपेयी ने चंद्रयान -1 परियोजना पारित की. भारत के 56वें स्वतंत्रता दिवस पर, उन्होंने कहा, “हमारा देश अब विज्ञान के क्षेत्र में उच्च उड़ान भरने के लिए तैयार है. मुझे यह घोषणा करने में प्रसन्नता हो रही है कि भारत 2008 तक चंद्रमा के लिए अपना स्वयं का अंतरिक्ष यान भेज देगा. इसे चंद्रयान नाम दिया जा रहा है”. उन्होंने भारत को परमाणु हथियार राज्य बना दिया. 1998 में, भारत ने एक सप्ताह में पांच परमाणु परीक्षण किए थे. पोखरण परमाणु परीक्षण भारत को परमाणु ऊर्जा बनाने की प्रमुख उपलब्धि है|

●वैश्विक स्थर के संबंधो को मजबूत किया

कार्यकाल के दौरान, भारत ने अपने व्यापार में सुधार किया और चीन के साथ क्षेत्रीय विवादों को कम किया. 2000 में, उन्होंने शीत युद्ध के बाद द्विपक्षीय संबंधों में सुधार, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को आमंत्रित भी किया था. उन्होंने सीमावर्ती आतंकवाद और कश्मीर पर चर्चा के लिए जुलाई, 2001 में दो दिवसीय आगरा शिखर सम्मेलन की बैठक के लिए तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को भारत में आमंत्रित किया था. इसके अलावा, अटल जी ने 19 फरवरी 1999 को ऐतिहासिक दिल्ली-लाहौर बस के उद्घाटन के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच सड़क कनेक्टिविटी को ग्रीन सिग्नल दिया था.

●इंडियन टेलीकॉम इंडस्ट्री में वृद्धि :-

सरकार ने नई दूरसंचार नीति के तहत राजस्व-साझाकरण मॉडल पेश किया जिसने दूरसंचार कंपनियों को निश्चित लाइसेंस शुल्क से निपटने में मदद की. भारत संचार निगम लिमिटेड का गठन भी नीति निर्माण और सेवा के प्रावधान को अलग करने के लिए बनाया गया था. दूरसंचार विवाद निपटान अपीलीय प्राधिकरण के निर्माण ने सरकार के नियामक और विवाद निपटान की भूमिकाओं को भी अलग कर दिया. अंतर्राष्ट्रीय टेलीफोन सेवा विदेश संचार निगम लिमिटेड को पूरी तरह समाप्त कर दिया था. जिससे भारतीय अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा मिली.

●निजीकरण

अटल विहारी वाजपेयी ने प्राइवेट बिजनस और इंडस्ट्री को बढ़ावा देते हुए सरकार की भागीदारी को कम कीया. इसके लिए उन्होंने अलग से विनिमेश मंत्रालय बनाया. सबसे महत्वपूर्ण फैसला भारत ऐल्युमिनियम कंपनी (BALCO) और हिंदुस्तान जिंक, इंडिया पेट्रोकेमिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड और VSNL में विनिमेश का था.

●भारत की GDP ग्रोथ में बढ़ोतरी

अटल जी ने आर्थिक सुधारों को पेश किया और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले गए. 1998 से 2004 तक उनके कार्यकाल में भारत की GDP ग्रोथ की बढ़ोतरी 8 फीसदी तक हुई, महंगाई दर 4 फीसदी से कम और विदेशी मुद्रा भंडार पूरी तरह भरे रहे.

हालांकि उनके कार्यकाल के दौरान भारत को भूकंप (2001), दो चक्रवात (1999 और 2000), एक भयानक सूखा (2002), तेल संकट (2003), कारगिल संघर्ष (1999), और एक संसद हमले सहित आपदाजनक घटनाओं का सामना करना पड़ा था फिर भी उन्होंने एक स्थिर अर्थव्यवस्था बनाए रखी थी. जिस कारण उनकी पार्टी बीजेपी को वास्तविक आर्थिक अधिकार रखने वाली पार्टी की छवि मिली और साथ ही भारत भी आर्थिक प्रगति की तरफ बढ़ा.

●मध्यप्रदेश में बेहतर सुशासन के लिए चीफ मिनिस्टर यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम…..

अटल बिहारी सुशासन व नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल द्वारा जमीनी स्तर पर बेहतर सुशासन को लागू करने के लिए युवाओं का एक प्रोग्राम तैयार किया गया है। जो सख्ती से ग्रामीण अंचल पर सुशासन के लिए काम कर रहे है।और इन युवा को नाम दिया गया मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र प्रोग्राम से जुड़े जनसेवा मित्र अभिषेक अवस्थी बताते है कि युवा जोश को सरकार के साथ जोड़ने व सरकार व जनता के बीच पुल का काम कर प्रत्येक व्यक्ति को योजना का लाभ दिलाने व ग्राउंड रिपोर्ट से सीएम ऑफिस को अवगत कराने के लिए मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रो की नियुक्ति की गई।

खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें

WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now

 

जहाँ बेच -1 व बेच 2 में दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार के आधार पर 9000 मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रो को भर्ती किया गया। जो पूरे मध्यप्रदेश में कार्य कर रहे है हर जिले के हर ब्लॉक में कुल 30 जनसेवा मित्र कार्य कर रहे है। जिनकी नियुक्ति प्रत्येक 2 से 5 पंचायत पर की गई। जहाँ सुशासन संस्था से प्राप्त कार्यक्रम को मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र अपनी पंचायत में आयोजित कराते है । और इसकी रिपोर्ट जिले के अधिकारी सीएम फ़ेलो को देते है। ज्ञात रहे कि बेहतर सुशासन के लिए पंचायत स्तर पर मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र व जिले स्तर पर एक सीएम फ़ेलो अधिकारी होता है।

●बेहतर सुशासन के लिए इंटरशिप के साथ जुड़ कर रहे यह काम:-

अभिषेक के अनुसार मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी योजना 3 महीने में लाड़ली बहना योजना लागू करने से लगाकर पैसे डालने तक कि प्रकिया की गई। यह प्रकिया इतनी जल्दी इसलिए हो सकी क्योकि प्रशासन व संसाधनों की कमी को मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रो ने पूरा किया। जनसेवा मित्रो ने अपने मोबाईल से ही लाड़ली बहना का ई- kyc का काम किया। वहीँ विधानसभा चुनाव में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने में भी जनसेवा मित्रो की अहम भूमिका रही जनसेवा मित्रो ने गांव गांव नुक्कड़ नाटक,रैली सभा आयोजित कर मतदान का महत्व बता मतदान के लिए प्रेरित किया, विकास यात्रा में शामिल हो योजना का प्रचार-प्रसार किया। गाँव गाँव महिला पुरूष चौपाल आयोजित कर योजनाओं की जानकारी दी। वहीँ अब वित्तीय साक्षरता आंकलन व विकसित भारत संकल्प यात्रा में अपनी भागीदारी भी कर रहे है।

●नोट :- अगर आप भी जनसेवा कर रोजगार पाना चाहते है तो मुख्यमंत्री चीफ मिनिस्टर प्रोग्रम के अगली भर्ती में आवेदन कर सकते है।नेहरू युवा केन्द्र के प्रोग्राम में आवदेन कर सकते है। गांधी फेलोशिप में आवेदन कर सकते है।

Lokendra Singh Tanwar
Auther at Hind Manch

लोकेन्द्र सिंह तंवर

आप मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा तहसील के रहने वाले हैं। आपने उज्जैन के विक्रम विश्विद्यालय से पत्रकारिता मास कम्युनिकेशन में एम.ए किया है। इससे पूर्व में नईदुनिया अखबार में एक वर्ष इंटरशिप किया है। जागरण,शिप्रा संदेश, दस्तक,अक्षर विश्व, हरिभूमि जैसे अखबारों में ऑथर के रूप में काम किया है। आप लोगो से मिलने ,उनके बारे में जानने, उनका साक्षात्कार करने उनके जीवन की सकारात्मक कहानी लिखने का शोक रखते हैं। साथ ही कुछ प्रोग्राम से जुड़ कर यूथ डेवलपमेंट व कम्यूनिटी डेवलोपमेन्ट पर भी काम कर रहे हैं।

आप  The Hind Manch में ऑथर के रूप में जुड़े हैं।

By Lokendra Singh Tanwar

लोकेन्द्र सिंह तंवर

आप मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा तहसील के रहने वाले हैं। आपने उज्जैन के विक्रम विश्विद्यालय से पत्रकारिता मास कम्युनिकेशन में एम.ए किया है। इससे पूर्व में नईदुनिया अखबार में एक वर्ष इंटरशिप किया है। जागरण,शिप्रा संदेश, दस्तक,अक्षर विश्व, हरिभूमि जैसे अखबारों में ऑथर के रूप में काम किया है। आप लोगो से मिलने ,उनके बारे में जानने, उनका साक्षात्कार करने उनके जीवन की सकारात्मक कहानी लिखने का शोक रखते हैं। साथ ही कुछ प्रोग्राम से जुड़ कर यूथ डेवलपमेंट व कम्यूनिटी डेवलोपमेन्ट पर भी काम कर रहे हैं। आप  The Hind Manch में ऑथर के रूप में जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link