Hindi Chutkule : हंसमुख चेहरा हर किसी को प्यारा होता है।
यदि हमें चिंता और मानसिक तनाव से बचे रहना है, तो हमें दिनभर में कुछ समय हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। यदि हम खुश रहते हैं तो हम कई बीमारियों से भी दूर रहते हैं। आजकल वर्तमान समय में मानसिक तनाव के ज्यादातर लोग शिकार हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम सभी प्रसन्न रहें। हेल्थ एक्सपर्ट्स भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं।
ऐसे में हम सभी हंसने-मुस्कुराने में जोक्स और चुटकुले बड़ी भूमिका निभाते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का ये मजेदार सिलसिला…
बॉयफ्रेंड – क्या, कर रही हो तुम?
गर्लफ्रेंड – आसमान देख रही हूं।
बॉयफ्रेंड – आज मौसम कितना हसीन है एक भी तारा नहीं दिख रहा है। Hindi Chutkule :
गर्लफ्रेंड (बॉयफ्रेंड से बोली)- अच्छा एक बात बताओ
बॉयफ्रेंड – हां पूछो
गर्लफ्रेंड – वो कौन सी चीज है जो तुम रोज देख सकते हो पर ला नहीं सकते ?
बॉयफ्रेंड तुरंत बोला- पड़ोसन !
बॉयफ्रेंड की बात सुनकर गर्लफ्रेंड ने उसे चांद तारे सब एक साथ दिखा दिए Hindi Chutkule

चिंटू एक लड़की रिंकी से- एक ही कपड़े पहनकर रोज घूमती हो, अजीब नहीं लगता?
रिंकी – यह मेरी ऑफिस यूनिफार्म है बेरोजगार आदमी।
चिंटू अपनी मां और पिता के साथ होटल में खाना खाने गया।
वहां, एक आदमी सिगरेट पी रहा था।
चिंटू- भाई साहब, आप सिगरेट बाहर जाकर पिएं। Hindi Chutkule :
हमारे माता-पिता हमारे साथ हैं।
आदमी- तो क्या हुआ।
चिंटू- तो क्या, मेरा भी मन हो रहा है पीने का।
पत्नी- अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूं?
पति- हां, ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो,
पत्नी- राय नहीं मांग रही आपकी, पूछ रही हूं कि छील लोगे इतने कि कम लूं…

ऑपरेशन से पहले मोबाइल में भगवान की तस्वीर दिखाकर वृद्ध डॉक्टर से खूबसूरत लड़की बोली…
लड़की-अंकल, ऑपरेशन सही से करना
डॉक्टर- क्यों, क्या हुआ ?
लड़की- सर्जन और विसर्जन में मामूली फर्क है।
मैं जिंदा रह गई तो आप सर्जन
अगर आपका हाथ हिला तो मेरा विसर्जन हो जाएगा।
सीधे भगवान के पास…
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।