Hindi Jokes : हंसमुख चेहरा हर किसी को पसंद होता है।
आजकल हर व्यक्ति एक-दूसरे से दूर रहने लगा है। लोगों की चेहरे से हंसी खुशी गायब होती जा रही है। आजकल के भागमभाग बिजी डेली लाइफ में लोग खुदके लिए समय निकालना भूलते जा रहे हैं। लेकिन, यदि हर व्यक्ति खुद के लिए दिन में कुछ टाइम हंसने बोलने के लिए निकाल लें तो हर किसी के जीवन से टेंशन भी दूर हो जाएगी।
हेल्थ एक्सपर्ट का भी कहना है कि हर व्यक्ति को जीवन में हंसी खुशी से रहना चाहिए। इससे शरीर तो स्वस्थ रहता ही है मन भी स्वस्थ रहता है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो देर किस बात की, आइए चलते हैं हंसने और हंसाने के सफर पर…
एक दिन बादशाह अकबर ने कागज पर पैन्सिल से एक लंबी लकीर खींची
…और बीरबल को बुला कर कहा-
बीरबल कुछ ऐसा करो कि न तो यह लकीर घटाई जाए और न ही मिटाई जाए, Hindi Jokes
लेकिन छोटी हो जाए?
बीरबल ने फौरन उस लकीर के नीचे एक दूसरी लकीर पहली से बड़ी खींच दी,
बीरबल बोले- अब आप की लकीर इससे छोटी हो गई…

मंदिर में पप्पू- हे भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो…?
भगवान- क्यों खाली हाथ आये, नारियल केला और सेब नहीं लाए…? Hindi Jokes
पप्पू- भगवान जी आप कर्म करो, फल की चिंता मत करो..!
बीवी- लड़कों का कॉमनसेंस बिल्कुल जीरो होता है।
पति- कैसे?
बीवी- अब देखो ना जेंटस टॉयलेट में लिख कर आएंगे शालू आई लव यू। अब क्या शालू वहां पढ़ने जाएगी?
संता- आज ये रोटियां जली हुई कैसी हैं?
पत्नी- क्योंकि मैं आजकल खूबसूरत होती जा रही हूं।
संता- तुम्हारे खूबसूरत होने से रोटी जलने का क्या लेना-देना है? Hindi Jokes
पत्नी- रोटियां भी मेरी खूबसूरती को देखकर जलने लगी हैं।
अध्यापक- ‘भाईचारा’ शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ…?
चिंटू- मैंने दूध वाले से पूछा,
तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो…?
तो वह बोला भाई चारा महंगा हो गया है, इसलिए…!
दे थप्पड़ दे थप्पड़…!
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।