Hindi Jokes : हंसते-मुस्कुराने से लाइफ में खुशहाली आती है।
व्यस्त होती दिनचर्या में खुश रहना किसी चुनौती से कम नहीं है। लेकिन, यह हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा है। यदि दैनिक दिनचर्या में हंसी मजाक न किया जाए तो लाइफ स्टाइल बोरिंग हो जाती है। हंसी मजाक करने से माइंड रिलैक्स और रिफ्रेशमेंट महसूस करता है। हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि हंसी मजाक करते रहने से माइंड तो रिलैक्स रहता ही है साथ ही साथ शरीर भी स्वस्थ रहता है। ऐसे में हम आपके लिए लाएं हैं कुछ हल्के-फुल्के हंसी के हसगुल्ले, तो आइए चलते हैं हंसी-मजाक के इस छोटे से सफर पर
पिंकू – रिंकी, तुम 5 घंटे से कहां गायब थीं?
रिंकी – शॉपिंग करने गई थी बेबी।
पिंकू – अच्छा बाबू, क्या-क्या खरीदा ?Hindi Jokes
रिंकी – एक टॉप और ढेर सारी सेल्फी
रिंकी की बात सुनकर पिंकू ने सिर पीट लिया…

मास्टरजी मोलू से – 4 में से चार घटाने पर कितने बचेंगे?
मोलू पता नहीं मास्टर जी
टीचर- अगर तेरे पास 4 समोसे है, और में चारों समोसे
तुझसे मै ले लूं तो तेरे पास क्या बचेगा?
मोलू – …चटनी
पिंटू – सर राष्ट्र गान और राष्ट्र पशु Hindi Jokes
दोनों एक साथ आये तो
खड़ा रहना है या भागना है?
सर ने इस्तीफा दे दिया!
सुमन – आपको मेरी सुंदरता ज़्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार…?
राजेश – मुझे तो तेरी ये मज़ाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है…
मगन – मैं यहां नहीं रहूंगा! इतना छोटा सा कमराHindi Jokes
ना तो कोई खिड़की है ओर ना बाथरूम! मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए
वेटर – लेकिन सर ये तो…
मगन – नहीं-नहीं, मुझे पैसे वापस दे दो!
वेटर – अबे गंवार ऊपर रूम में तो चल, यह तो लिफ्ट है!Hindi Jokes
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।