Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव आयोग ने ईवीएम पर लग रहे सवालों पर जताई नाराजगी
आगामी Lok Sabha Elections 2024 की तारीखों का एलान कल हो चुका है। इसके बाद पूरे देश में आचार सहिंता भी लागू हो चुकी है। जानकारी के लिए बता दें कि कल मुख्या चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि देश में Lok Sabha Elections 2024 कुल सात चरणों में होंगे। इसके बाद सात जून को चुनाव परिणाम आएंगे।
लेकिन, इनसब के बीच प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का अंदाज भी चर्चा का विषय रहा। राजीव कुमार ने पूरी प्रेस वार्ता के दौरान बीच-बीच दोहों, कहावतों और शेरों-शायरी भी कहते दिखे। इस दौरान उन्होंने ईवीएम पर लग रहे सवालों पर भी नाराजगी जाहिर की। वहीं नेताओं के एक दल से दूसरे दल जाने और गठबंधनों पर भी चुटकी ली।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के आलोचकों को शनिवार को शायराना अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने इस दौरान खुद का लिखा एक शेर भी सुनाया ‘अधूरी हसरतों को इल्जाम ‘हर बार हम पर ही लगाना ठीक नहीं, वफा खुद से नहीं होती और खता ईवीएम की कहते हो। और बाद में जब परिणाम आता है तो उसपे कायम भी नहीं रहते हो।’

उन्होंने ईवीएम पर दलों की ओर उठाए जाने वाले सवालों पर नाराजगी जताई। कहा, अब तक 40 ‘बार सुप्रीम कोर्ट सहित दूसरे न्यायालय ईवीएम से जुड़ी ऐसी याचिकाओं को खारिज कर चुके हैं। बावजूद इसके हर चुनाव के बाद ईवीएम पर सवाल खड़े किए जाने लगते हैं। इनमें वह दल भी है, जो ईवीएम के जरिये चुनाव जीतकर आते हैं। आयोग ने ईवीएम के तथाकथित हैकरों को चेताया। कहा, वह चुनाव आयोग की ईवीएम पर लिखी गई नई किताब जरूर पढ़ लें।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त ने दलों व नेताओं से अपने प्रतिद्वंद्वियों को बदनाम करने से परहेज करने की नसीहत दी। इसके लिए उन्होंने उर्दू शायरी व हिंदी के दोहे का इस्तेमाल किया। उन्होंने उर्दू के मशहूर शायर बशीर बद्र का एक शेर सुनाया, दुश्मनी जम कर करो, लेकिन ये गुंजाइश रहे, जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों। उन्होंने चुटीले अंदाज में कहा, इन दिनों दुश्मनों के दोबारा दोस्त बनने के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन दोस्त बनने पर शर्मिंदा न होने की गुंजाइश होनी चाहिए।

उन्होंने रहीम का दोहा सुनाया, रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय, टूटे से फिर ना जुड़े, जुड़े गांठ परि जाए। चुनाव के दौरान फर्जी खबरों के प्रसार पर मतदाताओं से आग्रह किया, वे ऐसी असत्यापित जानकारी साझा न करें। कहा, झूठ के बाजार में रौनक तो बहुत है, गोया बुलबुले जैसी तुरंत ही फट जाती है… पकड़ भी लोगे तो क्या हासिल होगा सिवाए धोखे के। इसका मतलब है झूठ की दुनिया आकर्षक है लेकिन अल्पकालिक है, अगर आप प्राप्त भी कर लेते हैं, धोखा ही हाथ आयेगा।
Lok Sabha Elections 2024 : चुनाव के दौरान आयोग ने इन बातों से दूर रहने की दी सलाह
- हेट स्पीच पर सख्त कार्रवाई होगी
- जाति धर्म के आधार पर प्रचार ना हो
- सोशल मीडिया पर कड़ी नजर
- प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल नहीं

- चुनाव में हिंसा पर सख़्त कार्रवाई
- हेलीकॉप्टर लैंडिंग पर नजर
- मुफ्त की चीजें बांटने पर रोक
- 2100 चुनाव पर्यवेक्षक बनाए गए
Lok Sabha Elections 2024 : जानिए उत्तर प्रदेश में किन चरणों में कहां होंगे मतदान
पहले चरण में इन सीटों पर होंगे मतदान :
सहारनपुर
कैराना
मुजफ्फरनगर
बिजनौर
नगीना
मुरादाबाद
रामपुर
पीलीभीत
दूसरे चरण में इन सीटों पर चुनाव
अमरोहा
मेरठ
बागपत
गाजियाबाद
गौतमबुद्ध नगर
बुलंदशहर
अलीगढ़
मथुरा
तीसरे चरण में मतदान
संभल
हाथरस
आगरा
फतेहपुर सीकरी
फिरोजाबाद
मैनपुरी
एटा
बदायूं
आंवला
बरेली
चौथे चरण में मतदान
शाहजहांपुर
लखीमपुर खीरी
धौरहरा
सीतापुर
हरदोई
मिश्रिख
उन्नाव
फर्रुखाबाद
इटावा
कन्नौज
कानपुर
अकबरपुर
बहराइच
पांचवे चरण में मतदान
मोहनलाल गंज
लखनऊ
रायबरेली
अमेठी
जालौन
झांसी
हमीरपुर
बांदा
फतेहपुर
कौशाम्बी
बाराबंकी
फैजाबाद
कैसरगंज
गोंडा
छठवें चरण में मतदान
सुल्तानपुर
प्रतापगढ़
फूलपुर
इलाहाबाद
अंबेडकरनगर
श्रावस्ती
डोमरियागंज
बस्ती
संतकबीरनगर
लालगंज
आजमगढ़
जौनपुर
मछलीशहर
भदोही
सातवें चरण में मतदान
महराजगंज
गोरखपुर
कुशीनगर
देवरिया
बांसगांव
घोसी
सलेमपुर
बलिया
गाजीपुर
चंदौली
वाराणसी
मिर्जापुर
रोबर्ट्सगंज
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।