Paytm : पेटीएम ग्राहकों के लिए राहत की खबर
पेटीएम एप से डिजिटल लेनदेन करने वालों के लिए राहत की खबर सामने आई है। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने गुरुवार को स्पष्ट कर दिया कि केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर कार्रवाई की है। इस करवाई का पेटीएम एप पर किसी भी प्रकार का कोई असर नहीं होगा। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने यह भी कहा है कि अगर कोई अन्य बैंक Paytm के साथ जुड़ना चाहता है तो यह उसका व्यावसायिक फैसला होगा। जो बैंक चाहे वह पेटीएम संग काम कर सकता है।
एमपीसी बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में आरबीआइ के डिप्टी गवर्नर स्वामीनाथन जे ने बताया कि Paytm, एप के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आरबीआइ के इस रुख ने Paytm के लिए अन्य बैंकों के साथ भागीदारी करने का रास्ता भी खोल दिया है। आरबीआइ के इस स्पष्टीकरण के बाद पेटीएम ने अपने ग्राहकों और कॉर्पोरेट्स पार्टनर्स को भरोसा दिया था कि पेटीएम एप पूरी तरह से चालू रहेगा।

वहीं इसी कड़ी में आरबीआइ गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि समय-समय पर नियामकीय दिशानिर्देशों के बावजूद Paytm द्वारा लगातार गैर-अनुपालन के कारण यह कार्रवाई हुई है। साथ ही स्पष्ट किया कि कोई प्रणालीगत चिंता नहीं है। दास ने कहा कि पेटीएम के खिलाफ यह कार्रवाई ग्राहक हित में की गई है। दास ने कहा कि लोगों के सवालों के समाधान के लिए अगले सप्ताह एफएक्यू (अक्सर पूछे जाने वाले) जारी किया जाएगा।
Paytm पर RBI ने क्यों कि करवाई
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में Paytm पेमेंट बैंक को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। देश के सबसे बड़े बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह के डिपॉज़िट लेनदेन को लेकर प्रतिबंधित कर दिया था। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से पेटीएम पर बैंकिंग लॉ के उल्लंघन और मनी लांड्रिंग जैसे आरोप लगाए गए थे। जिसे लेकर पेटीएम के ग्राहकों और कर्मचारियों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।

दरअसल, Paytm पेमेंट्स बैंक के पास लाखों ऐसे खाते थे, जिनकी KYC क्लियर नहीं थी। यहां तक कि कहीं पर यह भी पाया गया है कि एक ही पैन कार्ड पर कई खातों को खोला गया है। मिली जानकारी के अनुसार, जांच में कई ऐसे खातों के उदाहरण सामने आए थे। जिनसे करोड़ों रुपए के लेनदेन हुए हैं, जो मनी लांड्रिंग की तरफ इशारा कर रहे हैं।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-
जांच में पाया गया कि करीब 1 हजार से अधिक खातों में एक ही पैन कार्ड का यूज़ किया गया है। बताते चलें कि यह सभी जानकारी RBI द्वारा जांच करने पर सामने आई हैं। सूत्र बताते हैं कि RBI को शक है कि कुछ बैंकिंग खातों के इस्तेमाल मनी लांड्रिंग जैसी गतिविधियों के लिए भी किया जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि आरबीआई ने 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के सभी ग्राहकों के खाते, प्रीपेड, वॉलेट एवं फास्टैग संबंधी सभी सेवाएं रोकने का फैसला किया था। आरबीआई ने इस बाबत जानकारी दी थी कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में लगातार नियमों का उल्लंघन देखा जा रहा था। जिसे लेकर पेटीएम पर करवाई हुई है।

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।