Nothing 2a : कम दाम में ज्यादा काम, कम्युनिकेशन होगा आसान
यूनाइटेड किंगडम (UK) की टेक कंपनी Nothing ने भारतीय बाजार के साथ ग्लोबल मार्केट में भी अपना तीसरा स्मार्टफोन Nothing 2a लांच कर दिया है। आपको बताते चलें की Nothing कंपनी ने इससे पहले अपने दो स्मार्टफोन और लांच किया था, Nothing Phone 1 और Nothing Phone 2 दोनों ही फोन को भारतीय बाजार में कह सकते है की ठीक ठाक रिस्पांस मिला था। जिसके बाद बाजार में उनका ये तीसरा स्मार्टफोन आया है, Nothing 2a में 50MP का डुअल कैमरा सेटअप के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 10 बीट फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले (Flexible Amoled Display) उपलब्ध है।
Nothing कंपनी अपने पिछले दो स्मार्टफोन Nothing Phone 1 और Nothing Phone 2 की तरह अपने नए स्मार्टफोन Nothing 2a में भी ट्रांसपेरेंट बैक पैनल दिया है। यह Nothing कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन भारतीय बाजार में आया है, 23,999 रुपए इंडियन मार्केट में इसकी शुरुआती कीमत है।
Nothing Phone 2a: इस फ़ोन के बारे में वैरिएंट और प्राइस
Nothing कंपनी ने तीन स्टोरेज वैरिएंट के साथ स्मार्टफोन Nothing 2a को पेश किया है। आइये एक एक कर के बताते है इसके बारे में इसमे सबसे पहले 8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज संस्कारण की कीमत 23,999 रुपए है। जबकि दूसरा 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपए इसके अलावा तीसरा 12GB RAM और +256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इसकी कीमत 27,999 रुपए कंपनी द्वारा रखी गयी है।

खरीद्दार इसे आने वाले 12 मार्च से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य दूसरे ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से अपने लिए खरीद पाएंगे। 12 मार्च के दिन Nothing phone 2a पर खास ऑफर मिलेगा जिसके तहत ई-कॉमर्स की वेबसाइट्स फ्लिपकार्ट पर इस फोन को सिर्फ 19,999 रुपए में खरीदने का ऑफर मिएगा।
Nothing Phone 2a: इस फ़ोन के बारे में डिजाइन
फोन 2a में इसके पीछे की तरफ पैनल पर एकदम अलग स्टाइल हॉरिजॉन्टल कैमरा माड्यूल के साथ उसके ठीक पास मे एलईडी फ्लैश भी उपलब्ध है। फोन के रियर पैनल पर 3 छोटी छोटी LED स्ट्रिप्स लाइट भी मिलती हैं, जो इसको दूसरे मोबाइल फोन से अलग और खास बनाती है। इसके अलावा इसका गिल्फ इंटरफेस दिखाई देता है और साथ ही फोन में पीछे की तरफ एक रेड कलर का स्क्वायर स्पॉट भी देखने को मिलता है। और फोन के फ्रंट की बात करे तो इसमे फ्लैट पैनल के साथ डिवाइस पंच होल कटआउट और पतले बेजेल्स से लैस है जो देखने में काफी स्टाइलिश और आकर्षक लगता है और फोन को अलग पहचान देता है।

Nothing Phone 2a: Specification
- डिस्प्ले (Display): नथिंग फोन 2a में 6.7-इंच की 10 बीट फ्लेक्सिबल एमोलेड डिस्प्ले (flexible amoled display) के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है, इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1300 नीट्स तक की है।
- प्रोसेसर (Processor and OS): परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन (mediatek dimension) 7200 प्रोसेसर दिया दिया गया है, जिसके साथ डिवाइस में आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 14 बेस्ड नथिंग (Out-of-the-box Android 14 based Nothing) OS 2.5 कस्टम स्किन मिलता है।
- कैमरा (Camera): सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है इसके अलावा बैक पैनल में फोटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 50MP का प्राइमरी कैमरा उपलब्ध है जिसकी फोटो और विडियो की क्वालिटी काफी बेहतर है।
- बैटरी और कनेक्टिविटी (Battery and connectivity): नेटवर्क की बात करें तो कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3G, 2G, 5G, 4G, Wi-Fi, GPS, NFC, ब्लूटूथ के साथ ऑडियो जैक और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट उपलब्ध है। 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी पावर बैकअप के लिए फोन के साथ मिलता है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Deepak Maurya
दीपक कुमार मौर्य
आप उत्तर प्रदेश के गंज, सारनाथ, वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने सिक्किम मनिपाल विश्वविद्यालय दिल्ली से BCA किया है,आप टेक्नोलॉजी के बारे में जानना एक्सप्लोर करना और लिखने का शौक रखते हैं। आप HIND MANCH में Tech Writer के रूप में जुड़े हैं।