Paytm : RBI ने लगाया Paytm पर बैन
देश के सबसे बड़े बैंक यानी रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने Paytm पर बैन लगा दिया है। RBI के अनुसार, 29 फरवरी के बाद Paytm की कई सेवाएं बंद हो जाएंगी। दरअसल, Paytm ने बैंकिंग नियमों को तोड़ा है, जिससे Paytm की कई सर्विसेज को बंद किया जा रहा है। RBI के इस एलान के तुरंत बाद ही शेयर मार्केट में भी इसका असर देखने को मिला।
जहां कई लोगों ने पेटीएम के शेयर को खरीदने में रुचि नहीं दिखाई, वहीं 20 फीसदी की गिरावट भी देखने को मिली। जानकारी के लिए बताते चलें कि पेटीएम की पेरेंट कंपनी का नाम है One97 कंम्यूनिकेशंस और इसी कंपनी के पास प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट यानी पीपीआई लाइसेंस है। जिसे साल 2017 में पेटीएम ने पेमेंट्स बैंक की सेवा शुरू की थी। जिसमें ग्राहक UPI लेनदेन के अतिरिक्त सेविंग एकाउंट, करंट एकाउंट खोल सकता था।

बताते चलें कि पेटीएम के पास डिजिटल पेमेंट मार्केट का 16-17 फ़ीसदी हिस्सा है। ऐसे में आरबीआई के आदेश के बाद इस सेक्टर में एक बहुत बड़ा फर्क नजर आने वाला है। एक्सपर्ट्स की माने तो इस फैसले से करोड़ों लोग प्रभावित होंगे, जो पेटीएम से किसी न किसी रूप से जुड़े हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि डिजिटल लेनदेन की पकड़ भारत में काफी मजबूत है।
जिसमें पेटीएम जैसी कंपनी के ग्राहक की संख्या करोड़ों में हैं। जो रोज हजारों रुपए का लेनदेन पेटीएम से करते हैं। भारत में डिजिटल लेनदेन करने वालों में अमीर से लेकर गरीब तक के वर्ग शामिल हैं। यहीं नहीं ठेले, खोमचे, पटरी वाला, दुकानदार, बड़े-बड़े शॉपिंग मॉल तक पेटीएम को यूज़ करते हैं। ऐसे में अचानक से इस तरह के फैसले से इन जैसे लोगों पर इसका खास असर देखने को मिलेगा।

दरअसल, RBI ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है। जिसमें निम्न बातें बताई गई हैं। , “पेटीएम की ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरों की रिपोर्ट में गंभीर परिणाम सामने आए हैं। दरअसल, ऑडिट में सामने आया है कि पेटीएम ने लगातार नियमों का उल्लंघन किया है। जिसके लिए पेटीएम को बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के 35A नियम के अंतर्गत 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक को किसी भी प्रकार के जमा-निकासी, लेनदेन, वॉलेट, फास्टैग से रुपए लेने की सुविधा को बंद कर दिया जाएगा।”

इसी के साथ RBI की तरफ से यह भी कहा गया है कि पेटीएम को अपने ग्राहकों को जमा राशि निकालने और उसका इस्तेमाल करने की सुविधा देनी होगी। ये सुविधा उन ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध रहेगी, जो पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सेविंग-करंट या फास्टैग जैसी सुविधा को इस्तेमाल करते हैं।
इसका सीधा अर्थ है कि 29 फरवरी के बाद अब कोई भी पेटीएम का ग्राहक डिजिटल लेनदेन नहीं कर सकेगा। RBI ने पेटीएम को ग्राहकों के फण्ड सेटलमेंट करने के लिए 15 मार्च तक का अल्टीमेटम टाइम दिया है। ऐसे में ग्राहकों को 15 मार्च तक उनके खाते का बकाया रुपया उन्हें वापस मिल जाएगा। यदि आप भी पेटीएम से किसी भी प्रकार से जुड़े हैं तो अगले आदेश आने तक पेटीएम से लेनदेन करने से बचें। इससे आपका समय और पैसा दोनों की बचत होगी।
Paytm पेमेंट बैंक क्या है
दरअसल, पेटीएम पेमेंट बैंक पेटीएम की बैंकिंग सेवा है। जिसमें सेविंग एकाउंट खोलने की सुविधा है। जिससे ग्राहक रूपयों का लेनदेन करते हैं। पेटीएम पेमेंट बैंक में केवल पैसे जमा किए जा सकते हैं। पेटीएम पेमेंट बैंक किसी ग्राहक को कर्ज नहीं दे सकता है। पेटीएम पेमेंट बैंक डेबिट कार्ड तो जारी कर सकते हैं लेकिन क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए किसी लोन प्रदाता कंपनी के साथ समझौता करना होगा।

यदि इसे आसान भाषा में समझे तो पेटीएम पेमेंट बैंक ऐसा बैंक अकाउंट है जिसमें पैसे रखे जा सकते हैं, आम तौर पर पेटीएम के ग्राहकों को जो भी भुगतान होते हैं, वो रुपए उनके पेटीएम पेमेंट खाते में जाते हैं। जो कुछ देर बाद उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।