Paytm : कंपनी ने दी कर्मचारियों को राहत
हाल ही में पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payments Bank) को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। देश के सबसे बड़े बैंक रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह के डिपॉज़िट लेनदेन को लेकर प्रतिबंधित कर दिया था। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से पेटीएम पर बैंकिंग लॉ के उल्लंघन और मनी लांड्रिंग जैसे आरोप लगाए गए थे।
जिसे लेकर पेटीएम के ग्राहकों और कर्मचारियों में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। जहां ग्राहक अपने फंसे पैसों को निकाल रहे हैं वहीं कर्मचारियों में नौकरी जाने का डर भी सता रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक से छोटे-बड़े ग्राहक जुड़े है। इन ग्राहकों में पटरी पर दुकान लगाने वाले से लेकर मॉल के ओनर तक शामिल है।
यहीं कारण है कि ग्राहक समझ नहीं पा रहे हैं, कि अब वो Paytm की सेवाएं कितने दिनों तक यूज़ कर सकेंगे। हालांकि, रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने साफ किया है कि अभी ग्राहकों के पास 29 फरवरी का मौका है। इससे पहले ग्राहक अपने पैसों को अन्य किसी जगह पर ट्रांसफर कर सकते हैं। इसी कड़ी में देश में फास्टैग का भी बिल पेमेंट Paytm से किया जाता है।
Paytm कंपनी में किसी भी कर्मचारी को नहीं जाएगी नौकरी
ऐसे में पेटीएम के कर्मचारियों को भी अपनी नौकरी जाने का डर है। लेकिन, इसी बीच पेटीएम ने कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को भी राहत दी है। पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर वर्मा ने कहा है कि कंपनी में काम करने वाले किसी भी कर्मचारी को चिंता करने की कोई बात नहीं है। किसी को भी कंपनी से निकाला नहीं जाएगा। ऐसे में कंपनी में छंटनी को लेकर उड़ रही अफवाहों को विराम लग गया है।

दरअसल, Paytm के फाउंडर विजय शेखर वर्मा के साथ कंपनी के 800 सीनियर अधिकारियों और 900 कर्मचारियों के साथ एक बैठक हुई। बैठक में विजय शेखर वर्मा ने कहा कि इतनी बड़ी चूक कैसे और कहां हुई, अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। लेकिन, बहुत जल्द ही कंपनी को इस सभी समस्याओं से निकाल लिया जाएगा। हम जल्द ही रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) से इस मसले का हल निकालने का प्रयास करेंगे।

वहीं विजय शेखर वर्मा ने भरोसा दिलाया कि कंपनी में किसी भी तरह की कोई छंटनी नहीं होगी। किसी को भी नौकरी से नहीं निकाला जाएगा। हम लगातार रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) से समाधान निकालने पर बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि Paytm के साथ साझेदारी के लिए अन्य बैंकों के साथ भी बातचीत चल रही है। विजय शेखर वर्मा ने अपने कर्मचारियों को भरोसा दिलाया कि ‘आप सभी पेटीएम परिवार का हिस्सा हैं और चिंता की कोई बात नहीं है’। इस बैठक में पेटीएम फाउंडर के साथ कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ भावेश गुप्ता के अलावा Paytm Payment Bank CEO सुरिंदर चावला भी शामिल रहे।
हालांकि, जब से पेटीएम से जुड़ी खबरें सामने आने लगी हैं, शेयर मार्केट में भी इसका असर तेजी के साथ देखा जा रहा है। बताते चलें कि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के एक्शन के बाद से पेटीएम के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। इसी कड़ी में पेटीएम के शेयर बीते तीन दिन में ही 43% तक गिर चुके हैं।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।