PM Modi Azamgarh Visit: पीएम करेंगे एक साथ 15 एयरपोर्ट का लोकार्पण
विख्यात यायावर राहुल सांकृत्यायन, प्रसिद्ध कवि अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध, तमसा व मंजूषा नदियों के संगम पर स्थित दुर्वासा घाम, ब्लैक पाटरी के हुनर के लिए मशहूर और राजनीतिक रूप से समाजवाद की पोषक रही आजमगढ़ की धरती उग्र को अब नई पहचान मिल रही है। हरिहरपुर संगीत घराने के सुरों में नई ताजगी आ रही है। रीजनल एयर कनेक्टिविटी ‘उड़ान’ योजना के अंतर्गत मंदुरी में हवाई पट्टी का एयरपोर्ट के रूप में विस्तारीकरण 2018 से शुरू हुआ, जो अब फलित होने जा रहा है। आजमगढ़ शहर से लगभग 15 किलोमीटर दूर वाराणसी-लुंबिनी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मंदुरी एयरपोर्ट लगभग 54 एकड़ में है। इसका रनवे आठ एकड़ में है, जिसकी लंबाई 1400 मीटर और चौड़ाई 23 मीटर है।
PM Modi अपने वाराणसी दौरे के बाद आज यानी रविवार को आजमगढ़ पहुंचेंगे। PM Modi दोपहर 11.50 बजे आजमगढ़ पहुंचेंगे। PM Modi अपने आजमगढ़ दौरे के दौरान यहीं से यूपी समेत देश के सात राज्यों को कुल 34,676 करोड़ रुपए की 782 विकास की कुल योजनाओं की सौगात देंगे। जिसमें रेलवे और बुनियादी ढांचों से जुडी हुई कई परियोजनाएं शामिल है। PM Modi आज आजमगढ़ में अपने दौरे के दौरान एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसी के साथ PM Modi मंदुरी एयरपोर्ट आजमगढ़ और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का लोकार्पण भी करेंगे। वहीं कुछ एयरपोर्ट का विस्तारीकरण भी होगा।
PM Modi Azamgarh Visit: पूर्वांचल को देंगे ढेरों सौगात
PM Modi यूपी के अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, हो सकती मुरादाबाद व श्रावस्ती हवाई अड्डों का रविवार को उद्घाटन होगा। यात्रा के लिए अब वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तक नहीं आना होगा। समय तो बचेगा ही, सपनों और आकांक्षाओं को भी उड़ान के लिए नया आकाश मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को आजमगढ़ के मंदुरी में तैयार एयरपोर्ट जनता को समर्पित करेंगे। प्रदेश के अलीगढ़, चित्रकूट, मुरादाबाद, श्रावस्ती के नवनिर्मित के एयरपोर्ट से भी 19 सीटर विमानों के परिचालन का शुभारंभ करेंगे।

इन हवाई अड्डों से पहले लखनऊ की उड़ान शुरू होगी। एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में चार अन्य नए टर्मिनल ग्वालियर, कोल्हापुर, पुणे और जबलपुर के विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास भी करेंगे। इसका सीधा लाभ आजमगढ़ सहित पूर्वांचल के मऊ, बलिया, अंबेडकरनगर, जौनपुर, गाजीपुर जिलों को मिलेगा।
आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज के अनुसार, पीएम जनपद में करीब सवा घंटे रहने वाले हैं। पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी यूपी के साथ ही महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की जनता को सौगात देंगे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की 9,804 करोड़ की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होना हैं।
वहीं रेलवे की यात्रा को सुगम बनांने के लिए भारतीय रेलवे की 8,176 करोड़ की 11 परियोजनाएं भी शामिल हैं। पीएम जल शक्ति मंत्रालय की 1114 करोड़ की तीन परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की पांच परियोजनाएं का लोकार्पण, शिलान्यास होगा। आवास और शहरी मंत्रालय की 264 करोड़ की दो परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। ग्रामीण विकास मंत्रालय की 744 परियोजनाओं का लोकार्पण होना है। स्टेट सेक्टर की दो परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
पीएम मोदी रेलवे की जिन परियोजनाओं का लोकार्पण करने वाले हैं। उनमें प्रमुख रूप से सोनवल से गाजीपुर सिटी और घाट स्टेशन तक नई रेललाइन का वर्चुअल लोकार्पण होने वाला है। वह इस रेललाइन पर गाजीपुर सिटी से दिलदारनगर जंक्शन के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। कोलकाता-दिल्ली मेन रूट से बलिया-छपरा-मऊ रूट को जोड़ने के लिए बिछाई गई नई रेललाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने से पूर्वांचल के जिलों की बड़े शहरों से कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।
PM Modi Azamgarh Visit: इन हवाई अड्डों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे पीएम
हवाईअड्डों का शिलान्यास लागत (सभी लागत करोड़ रुपए में)
- बेलगावी (कर्नाटक 322
कडपा (आंध्र प्रदेश) 266
हुबली (कर्नाटक) 320 - उत्तर प्रदेश के हवाईअड्डों का लोकार्पण लागत
अलीगढ़ 29.40
आजमगढ़ 27.52
चित्रकूट 31.58
मुरादाबाद 28.93
श्रावस्ती 31.22 - सुदृढ़ीकरण-विस्तारीकरण लागत
लखनऊ (उप्र) 2400
पुणे (महाराष्ट्र) 475
कोल्हापुर (महाराष्ट्र) 250
ग्वालियर (मप्र) 496
जबलपुर (मप्र) 412.24
नई दिल्ली, आदमपुर (पंजाब) 115.24
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।