PM Modi In Varanasi : लहरतारा पुल पर सीएम योगी के साथ कि चहलकदमी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार रात जब अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे तो उसकी झलक भी देखी। हवाई अड्डा पर उतरने के बाद उन्होंने बनारस रेल इंजन कारखाना तक लगभग 30 किलोमीटर को यात्रा सड़क मार्ग से की। इस बीच फुलवरिया फोरलेन के दूसरे छोर पर स्थित लहरतारा रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) पर उनका काफिला रुका और पीएम गाड़ी से उतर पड़े।
उन्हें गेस्ट हाउस छोड़ने साथ जा रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उतरे। इसके बाद मोदी-योगी एक साथ पुल पर ‘करीब 500 मीटर चले। आपस में बातें करते हुए इसके विषय में जानकारी ली। इस दौरान पहले से प्रधानमंत्री का घरों की छतों लोगों ने हर-हर महादेव और जय श्रीराम के जयघोष का स्वागत किया। मोदी ने भी हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान उन्होंने योगी से परियोजना के विषय में बात की।

PM Modi In Varanasi बोलचाल में फुलवरिया फोरलेन परियोजना जेपी मेहता स्कूल कचहरी और गिलट बाजार चौराहा से प्रारंभ होकर वरुणा नदी, फुलवरिया रेलवे फाटक, लहरतारा रेलवे लाइन से होते हुए कैंट-लहरतारा मार्ग को पुल, आरओबी और फलाई ओवर से क्रास करती है। इससे कचहरी से मंडुआडीह, बरेका, बीएचयू का आवागमन सुगम हुआ है। लोगों को कैंट स्टेशन के जाम से मुक्ति मिली है। मोदी-योगी के प्रयास से सेना से जमीन का ट्रांस्फर, लोगों के मकान आदि की बाधाओं को दूर करते इसे मूर्त रूप दिया गया। मोदी ने अपने पिछले दौरे दिसंबर में इसको काशी की जनता को समर्पित किया था।
PM Modi In Varanasi : काशीवासियों ने बरसाए फूल
अयोध्या में रामजन्मभूमि पर दिव्य-भव्य मंदिर निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार शिव की नगरी आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर काशीवासियों ने खूब फूल बरसाए। बाबतपुर हवाईअड्डा से बनारस रेल इंजन कारखाना तक का लगभग 30 किलोमीटर रूट जयश्रीराम के जय से गूंजता रहा। सड़कों के किनारे छत-बरामदों में खड़े लोग इसमें ह महादेव का उद्घोष एकाकार कराते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगभग 10 लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय ह अड्डा पर वायुसेना के विमान से उ उनका काफिला सड़क मार्ग से बचे के लिए रवाना हुआ। अगवानी में की सड़कें तो पहले से ही सजी-संवरी थी। उनके इंतजार में सड़कों के किनारे लगी बैरिकेडिंग रात में भी पूरी तरह भर चुकी थी।

उनकी झलक मिलने के साथ जयघोष का स्वर तेज हो गया। भाजपा की ओर से छह स्थानों पर बनाए स्वागत प्वाइंट पर तो तिल रखने की जगह नहीं बची थी। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ काशी की जनता ने जगह-जगह हर-हर महादेव व जयश्रीराम के उद्घोष के साथ ढोल नगाड़ों, बैंड बाजों, डमरू, शंखनाद कर स्वागत किया।
गिलट बाजार में इतनी भीड़ की पीएम के काफिले के वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। उन्होंने काशीवासियों का अभिवादन स्वीकार किया और हाथ हिलाकर आभार भी जता दिया। एयरपोर्ट से पीएम का काफिला शिवपुर, भोजूबीर, कचहरी, फुलवरिया फोरलेन होते बरेका गेस्ट हाउस पहुंचा। कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट के बाहर, प्राइमरी स्कूल बाबतपुर, अतुलानंद स्कूल, बनारस स्टेशन, बरेका गेट, गेस्ट हाउस के पास स्वागत किया।
PM Modi In Varanasi : पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर सीएम से लेकर डीएम ने की अगवानी
पीएम के एयरपोर्ट पर उतरने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय समेत जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, महापौर अशोक तिवारी, पर्यटन-संस्कृति और वाराणसी के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह, स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री रवींद्र जायसवाल, आयुष मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र “दयालु”, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, सांसद बीपी सरोज, एमएलसी अश्वनी त्यागी, अशोक धवन, हंसराज विश्वकर्मा, विधायक डा. नीलकंठ तिवारी व टी. राम, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, डीएम एस राजलिंगम आदि ने भी अगवानी की।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।