PM Modi Visits Varanasi : विजय के लिए काशी विश्वनाथ का किया दर्शन
PM Modi कल रात अपने संसदीय क्ष्रेत्र वाराणसी पहुंचे। PM Modi ने कल तीसरी बार विजय की कामना से षोडशोपचार काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया। PM Modi का श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में यह सातवां आगमन था, जबकि 44वां काशी दौरा। जानकारी के लिए बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में PM Modi को लगातार तीसरी बार वाराणसी से बीजेपी की तरफ से लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है।
इससे पहले PM Modi ने वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा के चुनाव में भी वाराणसी इसे ही ताल ठोकी थी। और, दोनों बार ही वाराणसी से रिकॉर्ड जीत दर्ज कर मोदी वाराणसी से सांसद और पीएम दोनों बने। अब इसी कड़ी में वर्ष 2024 में भी भारी मतों से जीत दर्ज हो इसके लिए पीएम मोदी ने कल फिर एक बार काशी विश्वनाथ के दर्शन किए। उनके साथ मंदिर के गर्भ गृह में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। PM Modi को पूजा पाठ के बाद मंदिर के अर्चक ने प्रधानमंत्री को शृंगार मुकुट पहनाया। PM Modi ने बाहर आकर हाथ में त्रिशूल लेकर हर-हर महादेव का जयघोष कर श्रद्धालुओं का अभिवादन भी स्वीकार किया।
PM Modi Visits Varanasi : पीएम मोदी का एयरपोर्ट से ही हुआ भव्य स्वागत
दरअसल, पीएम मोदी कल यानी शनिवार को लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर वाराणसी आए। पीएम मोदी देर शाम 7.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचे।

पीएम मोदी का एयरपोर्ट से भव्य स्वागत किया गया। जानकारी के लिए बता दें कि बाबतपुर से वाराणसी शहर की दूरी करीब 25 से 26 किलोमीटर है। बाबतपुर एयरपोर्ट से विश्वनाथ मंदिर और बरेका तक के प्रधानमंत्री के रोडशो में भाजपा की ओर से 38 स्वागत प्वाइंट बनाए गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

ऐसे में एयरपोर्ट से शहर में आने तक पीएम मोदी पर गुलाब और गुलाल से उनका स्वागत किया गया। पूरे रास्ते बटुक खड़े थे। ढोल-नगाड़ों की थाप, डमरू के निनाद और शंख की गूंज के बीच हर-हर महादेव और जय श्रीराम का उद्घोष होता रहा। इसके अलावा काशी के मंत्री, विधायक, महापौर अलग-अलग चौराहों पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद थे।
पीएम मोदी का काफिला करीब साढ़े 8 बजे काशी विश्वनाथ धाम पहुंचा। पीएम मोदी ने सबसे पहले काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर स्वर्णशिखर को प्रणाम किया। उन्होंने सबसे पहले स्वमंदिर के स्वर्णिम गर्भगृह में पहुंचे। मंदिर के अर्चक श्रीकांत मिश्र और राजेश पाठक ने षोडशोपचार पूजन की शुरुआत नमस्ते रुद्रमन्यव उतोत इखवे नम: बाहुभ्या: मुतते नम:…से की। इसके बाद उन्होंने ध्यान, आसन, प्रक्षालन, अर्घ्य, स्नान, वस्त्, यज्ञोपवती, चंदन भस्म, माला-फूल बिल्वपत्र, नैवैद्य, तांबूलपत्र, ऋतुफल, प्रदक्षिणा, मंत्र पुष्पांजलि से नमस्कार किया। इसके बाद मंदिर के अर्चक ने प्रधानमंत्री को बाबा विश्वनाथ का शृंगार मुकुट पहनाकर तीसरी बार विजयी भव: का आशीष दिया।

पीएम मोदी दर्शन-पूजन के बाद गर्भगृह से बाहर आए। इसके बाद पीएम मोदी को सीएम योगी ने त्रिशूल भेंट किया। पीएम मोदी ने त्रिशूल को हाथ में लेकर धाम में मौजूद शिवभक्तों का हर-हर महादेव के जयघोष से उनका अभिवादन किया।

पीएम मोदी का काफिला करीब 8.55 पर श्री काशी विश्वनाथ धाम से बाहर निकला। पीएम मोदी ने हाथ हिलाकर धाम के बाहर खड़ी जनता का अभिवादन किया। इसके बाद पीएम मोदी बरेका स्थित गेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए।

बताते चलें कि पीएम मोदी को तीसरी बार प्रत्याशी बनाए जाने पर काशी की जनता में काफी उत्साह है। एक बार फिर पीएम मोदी को वाराणसी से लोकसभा का चुनाव जिताकर काशी की जनता उन्हें एक बार फिर पीएम बनाने की तैयारी में है। यही कारण है कि काशी की धरती पर आते ही पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।