राम मंदिर (Ram Mandir) में रामोत्सव शुरू हो चुका है।
राम मंदिर (Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जहां मंदिर प्रशासन और अयोध्या सहित पूरे देश भर में तैयारियां जोरों शोरों से हो रही है। वहीं राम मंदिर (Ram Mandir) में हो रहे इस आयोजन को लेकर देश भर में इसे लेकर भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। यूपी के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले ही प्रदेश भर में 22 जनवरी को छुट्टी का ऐलान किया है। वहीं मिली ताजा जानकारी के अनुसार अब केंद्रीय कर्मचारियों को भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन छुट्टी देने का फैसला किया गया है।
इस दिन कर्मचारियों को सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी (हाफ डे) घोषित की है। इसकी सूचना केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने देते हुए कहा कि सभी कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) की प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। इस दिन पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे और इससे पहले ही अनुष्ठान भी शुरू हो गया है।

सात दिन तक चलने वाले इस अनुष्ठान का आज तीसरा दिन है। राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी ने खास तैयारियां भी शुरू की हैं। इसी कड़ी में वे उन जगहों पर भी जा रहे हैं। जहां से भगवान राम अपने वनवास काल के दौरान गुजरे थे
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के अनुसार, ने कहा कि सभी केंद्रीय कार्यालय आधे दिन के लिए बंद रहेंगे और ये निर्णय लोगों के उत्साह को देखते हुए लिया गया है। इसी कड़ी में आपको बताते चलें कि राम मंदिर (Ram Mandir) में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर देश भर में धार्मिक आयोजन आयोजित किया जा रहे हैं।

जिसे लेकर पूरे देशवासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है लोग अपने घरों की साफ सफाई कर रहे हैं। नजदीकी मंदिरों में साफ सफाई का क्रम चल रहा है। बता दें कि 14 जनवरी से ही यूपी समेत देश के हर कोने में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी क्रम में मंदिरों, देवालयों में रामचरितमानस, हनुमान चालीसा एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सरकार ने जारी किया पत्र
जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने इस बाबत बाकायदा पत्र भी जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि देश में सभी केंद्रीय सरकारी कार्याल, केंद्रीय संस्थान और केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान 22 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन की बंद रहेंगे। राम मंदिर (Ram Mandir) में आयोजित हो रहे प्राण प्रतिष्ठा से सरकार हर जनमानस को जोड़ना चाहती है। ऐसे में यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि लोग राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा लाइव प्रसारण देख सकें।
राम मंदिर (Ram Mandir) प्राण प्रतिष्ठा के दिन इन राज्यों में भी होगी छुट्टी
इससे पहले कई ऐसे राज्य है जिन्होंने राम मंदिर (Ram Mandir)में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा को लेकर छुट्टी की घोषणा की है। जिनमें यूपी के सीएम योगी अदित्यानाथ ने 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के कारण शैक्षणिक संस्थानों में छु्ट्टी घोषित की है। इसी के साथ पूरे राज्य में शराब की दुकानें भी इस दिन बंद रहेंगी।

इसी कड़ी में बीजेपी शासित हरियाणा सरकार ने भी प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को देखते हुए विद्यालयों में छुट्टी रखने का फैसला किया है। वहीं इस दिन ड्राई डे भी रहेगा। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने भी प्रदेश भर में सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। साथ ही 22 जनवरी को शराब की दुकानों के साथ भांग की दुकाने की बंद रहेंगी। वहीं 36 गढ़ में भी नई भाजपा सरकार ने भी इस दिन को सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी करने का फैसला किया है। गोवा में भी सरकारी कर्मचारियों और स्कूलों में 22 जनवरी को छु्ट्टी का एलान किया गया है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।
[…] ठाकुर (Karpuri Thakur) वर्ष 1977 में बिहार राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। कर्पूरी ठाकुर […]