>
Whatsappवाट्सएप में होगा बदलाव

व्हाट्सएप (WhatsApp) एक मैसेजिंग एप है।

जिसका यूज़ देश ही नहीं विदेशों में भी खूब धड़ल्ले से होता है। व्हाट्सएप(WhatsApp) कंपनी मेटा की स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म है। व्हाट्सएप(WhatsApp) स्मार्टफोन पर चलने वाला एक ऐसा एप है, जिसपर एक दूसरे को सन्देश भेजा जा सकता है। दरअसल, व्हाट्सएप(WhatsApp) समय-समय पर अपने फीचर में बदलाव करता रहता है। जिससे यूजर को एप को यूज़ करने में आसानी हो। अब इसी कड़ी में व्हाट्सएप (WhatsApp) ने एक नया अपडेट शामिल किया है। मेटा जो पहले फेसबुक थी, जिसके मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं। व्हाट्सएप (WhatsApp) फेसबुक की तरह ही दुनिया भर यूज़ करने वाली मैसेंजिंग एप है।

जिसमें यूजर डिफॉल्ट थीम को बदल सकते हैं। इस नए फीचर को व्हाट्सएप(WhatsApp) को ios के बीटा वर्जन 24.1.10.70 पर देखा जा सकता है। नए अपडेट के बाद यूजर को इसके लिए अलग से एक सेक्शन मिलेगा। नए अपडेट के बाद यूजर ब्रांडिंग और कलर भी चेंज कर सकता है। यूजर को ब्रांडिंग कलर के लिए यूज़र्स को पांच कलर ऑप्शन भी मिलेंगे जिसमें ग्रीन, ब्लू, व्हाइट, कोरल और पर्पल शामिल है।

व्हाट्सएप(WhatsApp) का नया फीचर अपडेट

मिली जानकारी के अनुसार, नए अपडेट के बाद यूजर का व्हाट्सएप(WhatsApp) चलाने का अनुभव बेहद ही अलग होने वाला है। नए अपडेट फीचर से यूजर अपने व्हाट्सएप(WhatsApp) को कई कलर ऑप्शन से यूज़ कर सकते हैं। इससे उन लोगों को भी जबरदस्त फायदा होने वाला है, जिन्हें कलर विज़न की समस्या है। रिपोर्ट के अनुसार यह भी बताया गया है कि आने वाले समय में व्हाट्सएप (WhatsApp) नोटिफिकेशन के पॉपअप कलर को भी चेंज करने का ऑप्शन मिलने वाला है।

WhatsApp
WhatsApp में लांच होंगे नए फीचर

जानकारी के लिए बताते चलें कि व्हाट्सएप(WhatsApp) चैट बैकअप के लिए फ्री गूगल ड्राइव स्टोरेज को खत्म कर रहा है। ऐसे में यूज़र्स को अब चैट के बैकअप के लिए अनलिमिटेड स्टोरेज नहीं मिलेगी। चैट बैकअप भी अब गूगल ड्राइव की 15 GB का स्टोरेज मिलेगा

व्हाट्सएप (WhatsApp) में ग्रुप कॉल के साथ म्यूजिक शेयरिंग भी

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इसी तरह व्हाट्सएप (WhatsApp) एक अन्य नया फीचर ला रहा है, जिसमें व्यक्ति ग्रुप कॉल के दौरान किसी को भी म्यूजिक या वीडियो शेयर कर सकता है। ऐसे में व्यक्ति केवल अपने लोगों के साथ न केवल बात कर सकेगा बल्कि म्यूजिक का भी आनन्द उठा सकेगा।

WhatsApp
WhatsApp में लांच होंगे नए फीचर

व्हाट्सएप (WhatsApp) का यह नया फीचर पर्सनल कॉलिंग और ग्रुप कॉल में भी यूज़ कर सकेगा। मिली जानकारी के अनुसार, व्हाट्सएप (WhatsApp) अभी इस फीचर को टेस्ट कर रहा है। इससे जब भी कोई यूजर अपनी स्क्रीन बात करने के लिए शेयर करेगा, उसके पीछे बज रहे गाने भी दूसरे लोगों को सुनाई देंगे।

बताते चलें कि यह नया फीचर केवल दो लोग तक ही नहीं सीमित है, बल्कि ग्रुप वीडियो कॉल में भी यह काम करेगा। इसका मतलब है कि आप दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए साथ-साथ गाने का भी मजा ले सकते हैं। ऑफिस की कोई मीटिंग हो या प्रजेंटेशन के साथ बैकग्राउंड म्यूजिक चला सकते हैं। इस नए फीचर के साथ ग्रुप कॉल के दौरान मूवी भी एंजॉय कर सकते हैं।

WhatsApp
WhatsApp में लांच होंगे नए फीचर

मतलब, सब एक ही समय पर एक ही चीज देख रहे होंगे और सुन रहे होंगे. यह फीचर अगले कुछ हफ्तों में धीरे-धीरे रोल आउट किया जाएगा, और एंड्रॉइड डिवाइसों पर अधिक व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स तक पहुंचेगा। जानकारी के लिए बताते चलें कि संदेशों को एक दूसरे से साझा करने में व्हाट्सएप (WhatsApp) की बड़ी भूमिका है। आज व्हाट्सएप (WhatsApp) के माध्यम से चंद सेकंडों में भेजा जा सकता है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-


WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now

 

Rajesh Mishra
Writer at Hind Manch

राजेश मिश्रा

आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।

आप  THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।

By Rajesh Mishra

राजेश मिश्रा

आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं। आप  THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।

One thought on “व्हाट्सएप (WhatsApp) के इस नए फीचर से यूजर की बदल जाएगी दुनिया, जानिए इसके बारे में”
  1. […] द्वारा अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि WhatsApp डेस्कटॉप वर्जन के लिए चैट लॉक फी… पर भी काम कर रहा है। नए फीचर का अपडेट […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link