>
UP Board Exam 2024UP की बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू

UP Board Exam 2024 : परीक्षा केंद्रों पर लगेगी धारा 144

कल से UP Board Exam 2024 परीक्षाएं शुरू हो रही है। जिसे लेकर पूरे प्रदेश में तैयारियां पूरी कर ली गई है। बताते चलें कि इस UP Board Exam 2024 में प्रदेश भर के करीब 55 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होने जा रहे हैं। इस UP Board Exam 2024 का आयोजन 22 फरवरी से लेकर 9 मार्च 2024 तक किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि UP Board Exam 2024 कार्यक्रम के अनुसार अलग-अलग विषयों/प्रश्न पत्रों की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएगी। बता दें कि पहली पाली में सुबह 8.30 बजे से 11.45 तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर 5.15 तक आयोजित कि जाएंगी।

अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए 8,265 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 15,71,184 छात्र तथा 13,76,127 छात्राएं (कुल-29,47,311) एवं इण्टरमीडिएट के 14,28,323 छात्र तथा 11,49,676 छात्राएं (कुल-25,77,997) सम्मिलित होंगे। कुल 55,25,308 परीक्षार्थियों में से 53,60,745 संस्थागत एवं 164563 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं।

UP Board Exam 2024
UP की बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू

नकल पर प्रभावी रोकथाम के कारण वर्ष 2024 में 1,64,563 छात्र/छात्राएं व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में पंजीकृत हुए हैं। जबकि 2017 में यह संख्या 3,53,106 थी। इसके अन्तर्गत बाह्य प्रदेशों से 2017 में पंजीकरण कराने वाले 1,50,209 परीक्षार्थियों के स्थान पर वर्ष 2024 में बाह्य प्रदेशों व अन्य बोडों के परीक्षार्थियों की संख्या भी मात्र 4905 रह गयी है।

UP Board Exam 2024 : जानिए क्या हैं बोर्ड की तैयारियां

इस बार बोर्ड की तरफ से UP Board Exam 2024 के दौरान किसी भी चूक न होने पाए इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। जहां इस बार परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्रों के प्रारूप को बदला गया है। वहीं यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर परीक्षाओं की कॉपियों को भी नए तरीके से उपलब्ध करवाया गया है।

उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर जानकारी साझा करते हुए बोर्ड की सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बार कॉपियों की अदला-बदली न होने देने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। बोर्ड सचिव ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के ऊपर इस बार “हर कॉपी पर QR कोड होगा, जो कि पहले पेज पर और कॉपी के मध्य में होगा। कॉपी के हर पेज पर सीरियल नंबर भी होगा ताकि किसी भी पेज पर बदला न जा सके। इसके अतिरिक्त, कॉपियां सिली हुई होंगी और इनके कलट पहले से अलग रखे गए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की कठिनाई या समस्या से भी निपटने बोर्ड द्वारा तैयारियां की गई हैं। UPMSP सचिव ने कहा, “हमने बोर्ड के मुख्यालय के साथ-साथ हर जिले में भी एक हेल्पलाइन जारी की है। जिसके माध्यम से कोई भी छात्र या छात्रा सहायता प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही, परीक्षा के तनाव को लेकर मनोवैज्ञानिक सहायता भी परीक्षार्थियों को दी जाएगी।

इस बार बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और शुचितापूर्ण कराने के लिए बोर्ड ने पिछले वर्षों की तरह एक कदम और आगे बढ़कर तैयारियां की है। राज्य स्तर पर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ के साथ-साथ विद्या समीक्षा केन्द्र लखनऊ और परिषद मुख्यालय, प्रयागराज और 05 क्षेत्रीय कार्यालयों में भी कमाण्ड एवं कंट्रोल सेंटर स्थापित किए गये हैं,

जिनसे प्रदेश के समस्त परीक्षा केन्द्रों एवं जनपद स्तरीय कन्ट्रोल एवम मॉनीटरिंग सेंटर की लाइव मॉनीटरिंग की जायेगी। परीक्षार्थियों एवं जनसामान्य की शिकायतों का त्वरित निदान हेतु 02 हेल्प नम्बर (1800 180 6607/8) तथा परीक्षार्थियों की जिज्ञासाओं के समाधान व मनोवैज्ञानिक परामर्श हेतु 02 हेल्प नम्बर (1800 1805310/12) भी स्थापित किये गये हैं। परीक्षा में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों को चाहिए कि वो अपने साथ परीक्षा केंद्र पर केवल सादे कपड़ों, प्रवेश पत्र और परीक्षा संबंधी चीजें ही लेकर जाए।

खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-


WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now

 

Rajesh Mishra
Writer at Hind Manch

राजेश मिश्रा

आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।

आप  THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।

By Rajesh Mishra

राजेश मिश्रा

आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं। आप  THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link