UP Police Constable Exam : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू
आज से राज्य के 75 जनपदों में UP Police Constable परीक्षा शुरू हो रही है। बताते चलें कि पूरे प्रदेश में UP Police Constable Exam के लिए 2385 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। UP Police Constable परीक्षा 17 और 18 फरवरी दो दिन कुल चार पालियों में आयोजित करवाई जानी है। जानकारी के लिए बता दें की कुल 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए यह लिखित परीक्षा आयोजित हो रही है।
पुलिस भर्ती बोर्ड ने UP Police Constable Exam को सकुशल संपन्न करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा में मुन्ना भाइयों और सॉल्वर गैंग को पकड़ने के लिए एसटीएफ समेत खुफिया एजेंसियों को सक्रिय रखा गया है।
वहीं यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के हर परीक्षा केंद्र पर बताया स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। जिला स्तर पर डीएम पर्यवेक्षक (मजिस्ट्रेट) के रूप में कार्य करेंगे।

उनके द्वारा परीक्षा केंद्र ड्यूटी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती समेत अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाएं की गयी हैं। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी (प्रशासन) के रूप में नियुक्त किया गया है जबकि 3 परीक्षा केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती हुई है। नकलविहीन परीक्षा के लिए उड़न दस्ते भी मुस्तैद रहेंगे। परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए केंद्रों पर नियुक्त कर्मियों में से 50 प्रतिशत डीएम और शेष केंद्र व्यवस्थापक (प्रधानाचार्य) द्वारा नियुक्त किये गये हैं।
UP Police Constable Exam : 10 बजे से 12 बजे और दोपहर 3 बजे से 5 बजे चार पालियों में परीक्षा
शनिवार और रविवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे और दोपहर 3 बजे से 5 बजे चार पालियों में परीक्षा होगी। अभ्यर्थियों की चेकिंग, फ्रिस्किंग के साथ बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट एवं फेशियल रिकग्निशन से जांच होगी। कोई संशय होने पर अभ्यर्थी का आधार प्रमाणीकरण कराया जाएगा। सभी केंद्रों पर इलेक्ट्रानिक डिवाइस जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ को निष्क्रिय करने के लिये जैमर लगाए जाएंगे। चप्पे-चप्पे की सीसीटीवी से निगरानी होगी, जिसका लाइव फीड केंद्र जिले एवं भर्ती बोर्ड मुख्यालय के कंट्रोल रूम में प्राप्त होगी।
इन राज्यों के अभ्यर्थी भी होंगे शामिल
बता दें कि परीक्षा में कुल 48, 17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें 15,48,969 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। केंद्रों पर शनिवार 17 फरवरी को प्रथम और द्वितीय दोनों पालियों में 12,04, 360 अभ्यर्थियों की परीक्षा देंगे, जबकि रविवार 18 फरवरी की प्रथम पाली में 12,04,361 व द्वितीय पाली में 12,04,360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में यूपी के अतिरिक्त अन्य राज्यों से 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें बिहार के 2,67,305, हरियाणा के 74,769, झारखंड के 17,112, मध्य प्रदेश के 98,400, दिल्ली के 42,259, राजस्थान के 97,277, उत्तराखंड के 14,627, पश्चिम बंगाल के 5512, महाराष्ट्र के 3151 तथा पंजाब के 3404 अभ्यर्थी शामिल हैं।

बता दें कि UP Police Constable Exam में 300 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। यह परीक्षा ऑफ लाइन माध्यम से ही भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है। इसके बाद अभ्यर्थियों का मेडिकल और फिटनेस टेस्ट कराकर ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। बताते चलें कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए 23 दिसंबर 2023 को अधिसूचना जारी हुई थी। इसके बाद 27 दिसंबर 2023 को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया था। जिसकी अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 थी। वर्ष 2018 के बाद बीते वर्ष 2023 में करीब 60,000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई थी। यूपी में पुलिस की ये अब तक कि सबसे बड़ी भर्ती है।

जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा में माइनस मार्किंग की जाएगी। यदि कोई उम्मीदवार किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो ऐसे में उसके प्राप्त अंकों में से 0.5 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछें जायेंगे जो हिंदी, सामान्य ज्ञान, गणित, और रीजनिंग से सम्बंधित होंगे। साथ ही परीक्षा में अंक नार्मलाइजेशन का प्रावधान भी होगा।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।