Paytm : पेटीएम की मुश्किलें बढ़ने वाली है।
भारत के सबसे बड़े बैंक RBI ने पेटीएम को लेकर 31 जनवरी को एक नोटिस जारी किया था। जिसमें बताया गया था कि आगामी 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सभी बैंकिंग सेवा को बंद कर दिया जाएगा। RBI को शक था कि Paytm ने करोड़ों रुपए के संदिग्ध लेनदेन किए हैं। जिससे RBI ने जब पेटीएम से इस बाबत सवाल पूछे तो कंपनी ने कोई भी जवाब नहीं दिया।
ऐसे में अब चूंकि फरवरी के बाद सभी बैंकिंग सेवा रोक दी जाएंगी। जिससे Paytm पेमेंट्स बैंक के ग्राहक किसी को भी लेनदेन नहीं कर सकेंगे। इस खबर के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सभी ग्राहकों में अफरा तफरी का माहौल है। बताते चलें कि Paytm एक भारतीय डिजिटल लेनदेन कंपनी है, जिसके मालिक विजय शेखर वर्मा हैं। हालांकि, भारत में जब से डिजिटल लेनदेन की शुरुआत हुई थी। Paytm ने इस क्षेत्र में एक बड़ी भूमिका निभाई थी। Paytm ने डिजिटल लेनदेन को काफी बढ़ावा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, Paytm पेमेंट्स बैंक के पास लाखों ऐसे खाते थे, जिनकी KYC क्लियर नहीं थी। यहां तक कि कहीं पर यह भी पाया गया है कि एक ही पैन कार्ड पर कई खातों को खोला गया है। मिली जानकारी के अनुसार, जांच में कई ऐसे उदाहरण है जिन खातों से करोड़ों रुपए के लेनदेन हुए हैं, जिससे मनी लांड्रिंग की तरफ इशारा कर रहे हैं।
Paytm : पेटीएम को RBI ने क्यों किया बैन
जांच में पाया गया कि करीब 1 हजार से अधिक खातों में एक ही पैन कार्ड का यूज़ किया गया है। बताते चलें कि यह सभी जानकारी RBI द्वारा जांच करने पर सामने आई हैं। सूत्र बताते हैं कि RBI को शक है कि कुछ बैंकिंग खातों के इस्तेमाल मनी लांड्रिंग जैसी गतिविधियों के लिए भी किया जा सकता है। जजिसके बाद RBI ने ED ने सभी जानकारियां गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी भेज दी हैं।
ऐसे में साफ पता चलता है कि पेटीएम की समस्याएं आने वाले समय में बढ़ सकती हैं। वहीं राजस्व सचिव ने रॉयटर्स को बताया कि यदि पेटीएम के खिलाफ कोई भी गैर कानूनी गतिविधि का सबूत मिलता है तो प्रवर्तन निदेशालय पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जांच करेगा।

जानकारी के लिए बता दें कि आरबीआई ने 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के सभी ग्राहकों के खाते, प्रीपेड, वॉलेट एवं फास्टैग संबंधी सभी सेवाएं रोकने का फैसला किया था। आरबीआई ने इस बाबत जानकारी दी थी कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में लगातार नियमों का उल्लंघन देखा जा रहा था। जिसे लेकर पेटीएम पर करवाई हुई है।

इसी के साथ आरबीआई ने पेटीएम से जुड़े ग्राहकों को राहत भरी खबर दी है। जिसके अनुसार, ग्राहक अपने बचत बैंक खाते, चालू खाते, प्रीपेड माध्यम, फास्टैग, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) सहित अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग कर सकेंगे। लेकिन, वो बाहर से रुपए ट्रांसफर नहीं करा सकेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के पास वर्तमान में करीब 35 करोड़ ई-वॉलेट हैं। जिसमें पाया गया कि लगभग 31 करोड़ ऐसे खाते हैं जो डिएक्टिवेट हैं। जबकि लगभग चार करोड़ ग्राहक ही सक्रिय हैं। सक्रिय खातों में भी बहुत ज्यादा रकम नहीं है। ऐसे में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि निष्क्रिय खातों के उपयोग फर्जी खातों के लिए किया गया होगा। इस दौरान केवाईसी में बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली है। जिससे ग्राहकों, जमाकर्ताओं और वॉलेट धारकों को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।