Yogi cabinet expansion : योगी कैबिनेट का विस्तार आज
यूपी में एक बार फिर Yogi cabinet expansion की चर्चा है। जिसमें कई नए चेहरों को जगह दिए जाने की बात चल रही है। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में सीएम योगी ने प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से भी मुलाकात की है। दरअसल, बीते शुक्रवार को नई दिल्ली से लौटने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट की।

राज्यपाल की लखनऊ में उपलब्धता देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होना तय हुआ था। Yogi cabinet expansion में जिन नए चेहरों के शामिल होने की उम्मीद ज्यादा है, उनमें सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान का नाम सबसे ऊपर बताया जा रहा है। इस बाबत ओपी राजभर ने सीएम से मुलाकात की है।

दरअसल, बीते सप्ताह गुरुवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक दिल्ली में हुई थी। जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया था। इसके बाद दिल्ली से वापसी के तुरंत बाद सीएम योगी राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें ‘रोम-रोम में राम’ पुस्तक भेंट की।
Yogi cabinet expansion : एनडीए में शामिल होने पर ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान को मिल सकता है मौका
गौरतलब है कि पिछले वर्ष जुलाई में सुभासपा की एनडीए और पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान की भाजपा में वापसी के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में राजनीतिक प्रभाव रखने वाली अति पिछड़ी राजभर जाति से ताल्लुक रखने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और चौहान बिरादरी के दारा सिंह चौहान से बीजेपी आगामी लोकसभा में एक बड़ा वोटबैंक साधने की कोशिश में है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार को यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल प्रदेश की राजधानी लखनऊ लौट रही हैं। उनके लखनऊ लौटने के बाद देर शाम राजभवन में Yogi cabinet expansion का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो सकता है। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ,यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और अन्य सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे।

वहीं आज का दिन लखनऊ में योगी कैबिनेट विस्तार के साथ-साथ कई नए निर्णय भी लिए खास रहने वाला है। जिसमें सबसे प्रमुख होमगार्ड स्वयंसेवकों का आहार भत्ता चार गुना बढ़ाए जाने को लेकर ज्यादा चर्चा है। जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में होमगार्ड स्वयंसेवकों को अंतरजनपदीय आवागमन के दौरान ड्यूटी भत्ते के लिए केवल 30 रुपये भोजन भत्ता मिलता है। बढ़ती महंगाई में यह भत्ता काफी कम है। होमगार्ड्स के लिए भोजन आहार भत्ता विभाग 30 रुपए से बढ़ाकर 120 रुपए करने पर विचार किया जा रहा है। जिसके संबंध में आज प्रस्ताव कैबिनेट के सामने पेश किया जाएगा।
लोकसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन बचे नहीं है। ऐसे में पीएम मोदी देश में अपने विजन से हर वर्ग को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं अब छोटे-बड़े दलों को सत्ता में जगह देकर योगी सरकार भी लोकसभा चुनाव में हर सीट को बीजेपी को जिताने के लिए तैयारी कर रही है। जानकारी के लिए बता दें कि राजभर समाज से आने वाले ओम प्रकाश राजभर के पास दलित,पिछड़ा और छोटी जातियों का एक बहुत बड़ा वोट बैंक है। ऐसे में राजभर को सरकार में जगह देकर सीएम योगी इस वोटबैंक को अपनी तरफ खींचना चाहते हैं।
देश में लोकसभा सीटों में उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है। यहां लोकसभा की 80 सीटें हैं और दिल्ली की सत्ता तक जाने में इनका काफी महत्वपूर्ण योगदान है। इस बार बीजेपी पीएम मोदी के चेहरे के साथ तीसरी बार लोकसभा चुनाव में उतर रही है। और, एनडीए के 400 पार के सफर में यूपी में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाना बीजेपी को बहुत जरूरी है। इसी के साथ यह भी बता दें कि कल दिल्ली में हुई
बैठक में बीजेपी ने अपने सहयोगी दलों सुभासपा और निषाद पार्टी को लोकसभा की एक-एक सीट और अपना दल और रालोद को लोकसभा की दो-दो सीट दी है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।