भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के बैनर तले धरने पर बैठे किसान, 12वें दिन भी नहीं आया कोई अधिकारी
किसानों को गुमराह कर रही सरकार,नहीं दे पा रही न्याय : जिला अध्यक्ष
जिला अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा की सरकार चारों तरफ से किसानों का हो शोषण कर रही है। महंगाई की मार किसान झेल रहा है। उन्होंने कहा की ऐसी में बैठने वाले लोग किसान का पैदा किया हुआ अन्न खाना छोड़ दें, अगर न्याय नहीं दे सकते। वोट के चक्कर में पांच किलो राशन और दो हजार रुपए देकर किसानों को सरकार गुलाम बनाना चाहती है।

जिला अध्यक्ष ने कहा की अविलंब सभी जायज मांगों का निस्तारण कर दिया जाए अन्यथा सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे। कहा की विकास खण्ड पिहानी क्षेत्र की ग्राम पंचायत करीम नगर में मजदूरों के साथ खिलवाड़ कर उन्हे लूट लिया गया। मनरेगा के तहत 35-35 सौ रुपए सैकड़ों खाता धारकों के खाते में आए जिन्हे पंचायत मित्र और उसके भाई के द्वारा प्रधान की सह पर खाता धारकों से घर पर ही अनूठा लगवाकर रुपए निकाल लिए गए और प्रति खाताधारक रु 500 दिए गए। इसमें बड़े नेताओं का हाथ है, इसका पर्दाफाश जल्द ही होगा।वहीं जिलाध्यक्ष ने भ्रष्टाचारियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि किसान आवारा पशुओं से परेशान हैं धान,गन्ने का मूल्य 6 सौ रुपए प्रति क्विंटल किया जाए। मजदूरों को दो सौ दिन काम दिया जाय मजदूरी 600 रुपये प्रति दिन दी जाए।
मौके पर उपस्थित
