>
भारतीय किसान यूनियनकानूनगो को ज्ञापन सौपते किसान

भारतीय किसान यूनियन के धरने का 21 वें दिन हुआ समापन, कानूनगो को सौपा ज्ञापन !

धरना पहुंचेगा लखनऊ, निस्तारण न होने पर होगा आमरण अनशन – प्रदेश अध्यक्ष

खीरी/मैगल गंज: भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदर्शन टोल प्लाजा के निकट एग्री कल्वरल हब में 4नवंबर से चल रहा है। अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के 20वे दिवस तक किसी अधिकारी ने संज्ञान नही लिया । राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश यादव के निर्देशानुसार 21वें दिन किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जनहित की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रदेश अध्यक्ष खालिद खां के नेतृत्व में चल रहा था।

अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन मैगलगंज के निकट ग्राम पंचायत अब्बासपुर में बने वरनाला पोल्ट्री फॉर्म की गंदगी के प्रति हो रहा है पोल्ट्री फार्म से प्रतिदिन पैदा हो रही मक्खियों से आम जनमानस परेशान है । लोग दिन में भी मच्छरदानी लगाकर खाना खाते हैं, मक्खियों का प्रकोप इतना भयंकर है कि रिश्तेदारों का आना-जाना बंद हो गया बच्चे-बच्चियों के रिश्ते नहीं हो रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन का कई बार धरना प्रदर्शन हुआ लेकिन उच्च अधिकारियों ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की । भीषण समस्या को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति ने अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रखा है।

भारतीय किसान यूनियन

भारतीय किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष खालिद खां ने कहा कि जब तक इस जटिल समस्या से जनता को निदान नहीं मिल जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। हाईवे रोड जर्जर है पुल और पुलिया पूर्ण नहीं बने हैं भ्रष्टाचार के चलते टोल टैक्स को चालू कर दिया गया जिस पर अवैध वसूली जारी है। सबसे छोटा वाहन चार पहिया गाड़ी के 260 रुपए एक तरफ के वसूले जाते हैं। इसी प्रकार कस्बा मैगलगंज के अंदर पानी का निकास किसी भी तरफ नहीं है। गलियों में अधिक जल भराव रहता है आए दिन कोई ना कोई छोटा-मोटा हादसा होता रहता है।

जनपद हरदोई विकासखंड पिहानी क्षेत्र के ग्राम राभा में बाजार की जमीन पर अवैध निर्माण किया गया। बाजार का लगना बंद हो गया अब बाजार मंदिर की कमान में लग रही है। सहकारी जमीन पर पानी की टंकी बनाई गई, भू माफियाओं का अवैध कब्जा सहित सभी मांगे पूर्व में दिए गए ज्ञापन में की गई थी जो ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया था।

भारतीय किसान यूनियन

भारतीय किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- जनपद हरदोई विकासखंड पिहानी क्षेत्र के ग्राम राभा में अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है जब तक हर बिंदु का निस्तारण नहीं हो जाता है तब तक अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष खालिद खां, राष्ट्रीय महासचिव रणधीर सिंह संधू सहित कई नेताओं ने सभा को संबोधित किया उप जिलाधिकारी के निर्देशानुसार कानूनगो को ज्ञापन सौंपा गया।

वीडियो देखे

मौके पर उपस्थित:

भारतीय किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष खालिद खां , राष्ट्रीय महासचिव रणधीर सिंह संधू ,संदीप कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा सोनू क्षत्रिय, जिलाअध्यक्ष युवा-गुरजीत सिंह, राम हेतु दुबे,नीलू,रामसागर गुप्ता, प्रिया गुप्ता,ध्रुव चंद्र गुप्ता,जनपद हरदोई से जिला अध्यक्ष- प्रशांत दीक्षित ,वीरेंद्र शर्मा जिला सचिव, ब्लॉक अध्यक्ष रूफैद, अलीउल्ला, सुनील कुमार,इमामुद्दीन,जूली दिवाकर,सहित सैकड़ो किसान साथी और पुलिस बल मौजूद रहा।

यह भी जानें:

"स्थायी निवेश: किराएदारी से आय कैसे बढ़ाएं?"
Choosig the right house
मोटा अनाज प्रोटीन, फाइबर विटामिन, खनिज से भरपूर
subhash chandra
+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link