>
ये IPO आ रहे हैं अबकी बार

बीता हफ्ता और इस हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार के लिए ‘सर्दी में गुनगुनी धूप’ की तरह राहत देने वाली रही

बीते हफ्ते शेयर बाजार में IPO के बाद 4 कंपनियों के शेयर लिस्ट हुए. उनकी जबरदस्त प्रीमियम पर लिस्टिंग के चलते निवेशकों ने मोटी कमाई की. ऐसे में आप भी पैसा कमाने को तैयार हो जाइए.

यहां देख लीजिए आने वाले IPO की पूरी लिस्ट भारतीय शेयर बाजार इन दिनों नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है. बीता हफ्ता और इस हफ्ते की शुरुआत शेयर बाजार के लिए ‘सर्दी में गुनगुनी धूप’ की तरह राहत देने वाली रही और मार्केट ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ.

बीते हफ्ते टाटा टेक्नोलॉजी, गांधार ऑयल, फ्लेयर राइटिंग और इरेडा के शेयर लिस्ट हुए, सभी शेयर ने जबरदस्त प्रीमियम के साथ मार्केट में पदार्पण किया. अब दिसंबर के महीने में कई और आईपीओ दस्तक देने जा रहे हैं, तो फिर IPO से कमाई के लिए हो जाइए तैयार.

बीते हफ्ते टाटा टेक्नोलॉजी का शेयर 140%, फ्लेयर राइटिंग का 65%, गांधार ऑयल का 76% और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की सरकारी कंपनी इरेडा का शेयर 56% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ था. वहीं बीजेपी की तीन राज्यों में जीत के बाद सोमवार से शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल बना हुआ है. अब देखना ये है कि आने वाले ये IPO क्या कमाल करते हैं…

Ipo Investors के लिए खुशखबरी, IPO में अप्लाई के लिए T+3 फॉर्मूला… SEBI की मंजूरी

कमाई कराने आ रहे ये IPO

ये IPO आ रहे हैं अबकी बार

दिसंबर 2023 में लॉन्च होने वाले IPO की लिस्ट में अलग-अलग सेक्टर की कई कंपनियां शामिल हैं. यहां जानिए उनके बारे में…

  1. एसेंट माइक्रोसेल : इस कंपनी का IPOओ 8 दिसंबर को लॉन्च होकर 12 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी कुल 78.40 करोड़ रुपए के शेयर जारी करेगी. इसमें कंपनी के 56 लाख पूरी तरह से नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसका शेयर प्राइस बैंड 133 से 140 रुपए है. आईपीओ में इंवेस्ट करने के लिए आपको कम से कम 1000 शेयर खरीदने होंगे.
  2. डॉम्स इंडस्ट्रीज : इस कंपनी का IPO 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक खुला रहेगा. स्टेशनरी सेक्टर की ये कंपनी 1200 करोड़ रुपए आईपीओ से जुटाएगी. इसमें 350 करोड़ रुपए के नए शेयर और 850 करोड़ रुपए के ऑफर फॉर सेल शेयर मिलेंगे. हालांकि इनका प्राइस बैंड अभी अनाउंस नहीं हुआ है.
  3. शीतल यूनिवर्स : एग्रीकल्चर सेक्टर की इस कंपनी का आईपीओ 4 दिसंबर को खुल चुका है. ये 6 दिसंबर को बंद होगा. कंपनी ने आईपीओ से 23.80 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसका शेयर प्राइस बैंड 70 रुपए है. आईपीओ में निवेश के लिए कम से कम 2000 शेयर का लॉट लेना होगा.

इन IPO में निवेश करने से पहले निवेशकों को ध्यानपूर्वक शेयर प्राइस बैंड और बाजार की स्थिति को विवेचित करना चाहिए. निवेश में होने वाले रिस्क को समझकर ही निवेश करना उचित होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link