एसएससी जीडी में 26146 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे होगा चयन…..
नए साल को लेकर हर किसी को कई उम्मीद होती है। वहीं बेरोजगारों को एक मात्र उम्मीद होती है कि उन्हें नए साल में
नौकरी मिल जाए।और फिर वह नौकरी वर्दी पहन सरकारी हो तो फिर कहने ही क्या, जी हां आप भी नए साल में कुछ ऐसी ही उम्मीद रख रहे है, तो एस एस सी जीडी ने 26146 पद पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर आपके सपने को सच करने का अवसर प्रदान किया है। जहाँ आप BSF,CISF,CRPF,NCB,Assam Raiffal , SSF जैसे अर्द्ध सैनिक बल में शामिल होकर सुनहरा भविष्य पा सकते है।
इन तिथि पर भर सकते है फॉर्म, इतना देना होगा शुल्क:-
एसएससी जीडी में फॉर्म 24 नवंबर 2023 से भरना चालू हो गए है। जो कि 31 दिसंबर 2023 तक आप फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग को 100 रुपए देने होंगे जबकि एससी/एसटी/सभी महिलाएं /पूर्व सैनिक के लिए यह फॉर्म निःशुल्क रहेगा।
SSC GD Form Apply Online Click Here
यह होनी चाहिए उम्र :-
एसएससी जीडी में शामिल होने के लिए आपकीं उम्र न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी, जहां 1 जनवरी 2024 को आपकीं उम्र 18 से कम व 23 से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि अधिकतम उम्र 23 वर्ष जनरल वर्ग के लिए है ,जबकि एससी/एसटी वर्ग को उम्र में 5 वर्ष की छूट व ओबीसी व पूर्व सैनिक को उम्र में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
सिर्फ 10 वी पास पर मिलेगी सरकारी नौकरी –

एसएससी जीडी में शामिल होने के लिए आपका सिर्फ 10 वी पास होना आवश्यक है।
हिंदी या अंग्रेजी का चयन करने का मिलेगा अवसर :-
कई सरकारी भर्ती परीक्षा में अंग्रेजी विषय से विद्यार्थी कॉफी घबराते है। लिहाजा अंग्रेजी के डर के कारण वे कई परीक्षा भी नहीं देते।लेकिन एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा ने आपकीं यह मुश्किल आसान कर दी है।यहाँ अंग्रेजी या हिंदी में से कोई एक विषय चुनने का विद्यार्थी के पास अवसर होगा।
NCC का मिलेगा लाभ:-
एसएससी भर्ती परीक्षा में ncc प्रमाण पत्र धारक विद्यार्थी को बोनस अंक दिए जाएंगे। ncc में सी सर्टिफिकेट प्राप्त करने पर 5 अंक बी सर्टिफिकेट धारक को 3 अंक व ए सर्टिफिकेट धारक को 2 अंक दिए जाएंगे।
यह होनी चाहिए शारीरिक योग्यता:-
एसएससी परीक्षा में चयन के रूप में लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक प्रशिक्षण के बुलाया जाएगा। जहाँ पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 170 सेंटीमीटर ,व 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनिट में पूरी करनी होगी व सीना न्यूनतम 80 सेंटीमीटर व 5 सेंटीमीटर फुलाना होगा। वहीँ महिला की ऊँचाई 157 मीटर व 1.6 किलोमीटर की दौड़ 8 मिनिट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी। हालांकि हाइट में आरक्षण छूट दी जाएगी।
यह रहेगा पाठ्यक्रम :-
एसएससी परीक्षा में कुछ 4 विषय से 20 -20 प्रश्न पूछे जाएंगे।
सामान्य ज्ञान के 20 प्रश्न 40 अंकों के गणित के 20 प्रश्न 40 अंकों के रीजनिंग के 20 प्रश्न 40 अंकों के हिंदी/ अंग्रेजी के 20 प्रश्न 40 अंकों के इस तरह कुल 160 नम्बर का पेपर होगा।हालांकि 0.25 की नकारात्मक मार्किंग भी की जाएगी।
फरवरी/ मार्च में होगी परीक्षा, नंबर के हिसाब से मिलेगी पोस्ट:-
एसएससी ने अपने विज्ञापन में ही फरवरी/मार्च में परीक्षा संभावित होना बताया है। वहीं आवेदन करते समय विद्यार्थी को अपनी पसंद की पोस्ट प्रिफेसन देने का भी हक़ है। लिहाजा उच्च अंक लाने पर वह अपनी पसंद की फोर्स में जा सकेगा।
यह भी जाने:-

Lokendra Singh Tanwar
लोकेन्द्र सिंह तंवर
आप मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा तहसील के रहने वाले हैं। आपने उज्जैन के विक्रम विश्विद्यालय से पत्रकारिता मास कम्युनिकेशन में एम.ए किया है। इससे पूर्व में नईदुनिया अखबार में एक वर्ष इंटरशिप किया है। जागरण,शिप्रा संदेश, दस्तक,अक्षर विश्व, हरिभूमि जैसे अखबारों में ऑथर के रूप में काम किया है। आप लोगो से मिलने ,उनके बारे में जानने, उनका साक्षात्कार करने उनके जीवन की सकारात्मक कहानी लिखने का शोक रखते हैं। साथ ही कुछ प्रोग्राम से जुड़ कर यूथ डेवलपमेंट व कम्यूनिटी डेवलोपमेन्ट पर भी काम कर रहे हैं।
आप The Hind Manch में ऑथर के रूप में जुड़े हैं।
[…] […]
[…] में सब इंस्पेक्टर पद में शामिल होने के लिए SSC CPO नाम से हर साल परीक्षा आयोजित की […]
[…] चालू हो गया है। जहाँ कुछ दिन पूर्व SSC GD ने 26146 पदों पर बम्पर वेकैंसी निकाली तो अब वही केंद्र […]
[…] 96 लाख एमएसएमई इकाइयों से जुड़े लोगों को दुर्घटना बीमा प्रदान करने वाला पहला राज्य बन गया […]
[…] 1986 को स्थापित अयोध्या शोध संस्थान को अपग्रेड करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है और इसे […]
[…] 21वीं सदी में देखा जा रहा है की बड़े देश छोटे देशों पर अधिकार करने के लिए युद्ध कर रहे हैं। उन्हें […]
[…] गणित प्रतिभा को पहचाना और उन्हें आगे के अध्ययन करने के लिए कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, […]