>
भारतीय किसान यूनियनधरने पर बैठे किसान

 पिहानी में भारतीय किसान यूनियन का 17वें  दिन भी धरना प्रदर्शन जारी

अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी, अभी तक अधिकारियों ने नहीं लिया संज्ञान:

हरदोई/पिहानी: विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम राभा बगिया मोड पर भारतीय किसान यूनियन के प्रशांत दीक्षित के नेतृत्व में जनहित की समस्याओं को लेकर चल रहा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी है अभी तक अधिकारियों ने संज्ञान नहीं  लिया है। मंडल उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ लखनऊ मंजू वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा पूरा क्षेत्र का किसान आवारा पशुओं से परेशान है, सहकारी जमीन पर पानी की टंकी का निर्माण कराया गया वहां पर लग रही बाजार बंद हो गई अब बाजार मंदिर की जमीन पर लगाई जा रही है।  साथ ही हल्का पुलिस ने दुकानदारों के चालान काटकर वसूली शुरू कर दी है जिससे बाजार के दुकानदारों में रोष,व्याप्त है उन्होंने  कहा कि सभी जायज मांगों को अभिलंव पूरा किया जाए।

वहीं भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष खालिद खां  ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा की क्षेत्र में माफियाओं का कहर जारी है जमीनों पर अवैध कब्जेदारी जारी है सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण कराये जा रहे हैं। 17 दिन से किसान सर्दी के मौसम में रात दिन धरने पर बैठे हैं अभी तक अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया है। यह भ्रष्टाचार का प्रमाण है सत्ताधारियों की धमक जारी है।

भारतीय किसान यूनियन
धरने पर बैठे किसान

साथ ही कहा कि अपराधियों को सुधरने का मौका पुलिस नहीं दे रही है अपराधियों के घर जाकर महिलाओं से अभद्रता पूर्वक बात कर रही है। पंडरावा किला की पीड़ताओं ने संगठन को अवगत कराया है की थाना पिहानी क्षेत्र के हल्का नंबर 3 के दरोगा अरविंद यादव के द्वारा निजी खुन्नस और पुरानी रंजिश के चलते परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों को सुधरने का मौका दिया जाना चाहिए, चाहे वह अपराधी हो या फिर जबरन अपराधी बनाए गए हो। यह जानकारी कोतवाली प्रभारी को भी नहीं दी दारोगा ने नहीं बताया जबकि निष्पक्ष कार्य करने में मशहूर हैं कोतवाल धर्म दास सिद्धार्थ, साथ ही कहा कि भाकियू द्वारा दिए गए ज्ञापन के हर बिंदु का अभिलंब निस्तारण किया जाए अन्यथा बहुत जल्द सड़कों पर उतरेंगे ।

भारतीय किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष खालिद खां  ने कहा दिनांक 25 नवम्बर से 28नवंबर को तीन दिन का पड़ाव लखनऊ में होगा राभा में धरने का नेतृत्व ग्राम सभा अध्यक्ष सियाराम का नेतृत्व 3दिवस तक रहेगा।

मौके पर उपस्थित:

भारतीय किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष – खालिद खां , मंडल उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मंजू वर्मा, प्रशांत दीक्षित, जिला सचिव वीरेंद्र शर्मा ,सरफराज खान उर्फ चुन्नन, ब्लॉक अध्यक्ष रूफैद , विजय बहादुर, इमामुद्दीन,ग्राम सभा अध्यक्ष सियाराम ,अलीउल्ला,जूली दिवाकर,सहित दर्जनों किसान साथी मौजूद रहे।

यह भी जानें:

"स्थायी निवेश: किराएदारी से आय कैसे बढ़ाएं?"
Choosig the right house
subhash chandra
+ posts
One thought on “पिहानी में भारतीय किसान यूनियन का 17वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी”
  1. […] के लिए बता दें कि सरकार ने इस बाबत बाकायदा पत्र भी जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link