>
BSF स्थापना दिवस

देश आज BSF बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स का 59 वा स्थापना दिवस बना रहा

BSF स्थापना दिवस: आज ही के दिन 1 दिसंबर 1965 को भारत ने BSF की नींव रखी थी। जो आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ 6386.36 किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी कर रहा है। फिर वह सुरक्षा रेगिस्तान में हो या दलदल में BSF ने हर पल अपनी चौकसी का बेहतरिंग नमूना देश को पेश किया है। तो आज के लेख में हम जानते है कैसे BSF काम करता है व आप भी कैसे शामिल हो सकते है BSF में…..

ऐसे हुई BSF की स्थापना-

वर्ष 1965 के भारत -पाकिस्तान युद्ध के पश्चात भारत को एक ऐसे बल की आवश्यकता महसूस हुई। जो सीमा का प्रहरी बन सीमाओं की चौकसी कर सके। इसी आवश्यकता के फलस्वरूप 1 दिसंबर 1965 को BSF की स्थापना की गई।

यह कार्य करती है BSF:-

BSF को फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस कहा जाता है। जिसका अर्थ है की BSF प्रथम रक्षा पंक्ति है। और इसी के चलते कुल 192 बटालियन अंर्तराष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ ,आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों,कानून व्यवस्था, चुनावी कर्तव्यों,ओडिशा और छत्तीसगढ़ के जंगलों में सुरक्षा,मणिपुर,मिजोरम, नागालैंड में पहाड़ियों में सुरक्षा व कश्मीर में बर्फीले इलाको में आतंकवाद नक्सलियों से सुरक्षा आदि में अपना योगदान देता है।

ऐसे हो सकते है आप BSF में शामिल:-

BSF स्थापना दिवस
भारतीय सेना

BSF में शामिल होने के लिए आप 8 वी से लगाकर स्नातक तक अलग अलग योग्यता के आधार पर शामिल हो सकते है।

BSF GD कॉन्स्टेबल-

BSF में जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल बनने के लिए आपका 10 वी पास होना जरूरी है। SSC GD हर साल कॉन्स्टेबल पदों पर विज्ञापन जारी करता है। अभी वर्तमान में भी SSC GD पदों पर भर्ती निकली हुई है।जहाँ आवेदन करने की अंतिम दिनांक 31 दिसंबर है।

BSF सब इंस्पेक्टर-

BSF में सब इंस्पेक्टर पद में शामिल होने के लिए SSC CPO नाम से हर साल परीक्षा आयोजित की जाती है। जहाँ उम्मीदवार का स्नातक पास होना आवश्यक होता है।लिखित ऑब्जेक्टिव परीक्षा,मुख्य परीक्षा, फिजिकल और फिर साक्षात्कार के बाद आप BSF में सब इंस्पेक्टर बन सकते है।

BSF हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल-

12वी पास उम्मीदवार हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल पद के लिए आवेदन कर सकते है। जहाँ शारिरिक जांच,लिखित परीक्षा और फिर टाइपिंग टेस्ट और अंत मे मेडीकल जांच के बाद आप हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्टियल बन सकते है।

BSF अस्टिटेंट कमांडेंट:-

UPSC हर वर्ष CAPF नाम से परीक्षा आयोजित करता है ।जहाँ स्नातक पास विद्यार्थी शामिल हो सकते है। लिखित परीक्षा,मुख्य परीक्षा, और साक्षात्कार के बाद आप असिस्टेंट कमांडेंट बन सकते है।

यह होती है BSF में नीचे से ऊपर तक रैंक:-

BSF मे सबसे नीचे सिपाही फिर हेड कॉन्स्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, सूबेदार मेजर,सहायक कमांडेंट,डिप्टी कमांडेंट,सहायक कमांडेंट, कमांडेंट, उप महानिरीक्षक, इंस्पेक्टर जनरल,अतिरिक्त महानिदेशक, विशेष महानिदेशक, महानिदेशक

BSF ज्ञान, जो आपको रखे आगे:-

-BSF की स्थापना 1 दिसंबर 1965 को की गई।

-BSF का मुख्यालय नईदिल्ली में है।

-BSF का आदर्श वाक्य “जीवन पर्यंत कर्तव्य ” (ड्यूटी अंटू डेथ) है।

-BSF में सबसे बड़ा पड़ DG (डायरेक्टर जनरल) का होता है।

-BSF के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल है।

– BSF के पास अपनी 192 बटालियन है।

– BSF में भर्ती होने की उम्र 18 से 23 है। जो आरक्षण वार छूट भी है।

-BSF के पहले महानिदेशक एफ रुस्तमजी थे।

-BSF के कमांडो यूनिट का नाम क्रीक क्रोकोडाइल (Creek Crocodile) है।

Lokendra Singh Tanwar
Auther at Hind Manch

लोकेन्द्र सिंह तंवर

आप मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा तहसील के रहने वाले हैं। आपने उज्जैन के विक्रम विश्विद्यालय से पत्रकारिता मास कम्युनिकेशन में एम.ए किया है। इससे पूर्व में नईदुनिया अखबार में एक वर्ष इंटरशिप किया है। जागरण,शिप्रा संदेश, दस्तक,अक्षर विश्व, हरिभूमि जैसे अखबारों में ऑथर के रूप में काम किया है। आप लोगो से मिलने ,उनके बारे में जानने, उनका साक्षात्कार करने उनके जीवन की सकारात्मक कहानी लिखने का शोक रखते हैं। साथ ही कुछ प्रोग्राम से जुड़ कर यूथ डेवलपमेंट व कम्यूनिटी डेवलोपमेन्ट पर भी काम कर रहे हैं।

आप  The Hind Manch में ऑथर के रूप में जुड़े हैं।

By Lokendra Singh Tanwar

लोकेन्द्र सिंह तंवर

आप मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा तहसील के रहने वाले हैं। आपने उज्जैन के विक्रम विश्विद्यालय से पत्रकारिता मास कम्युनिकेशन में एम.ए किया है। इससे पूर्व में नईदुनिया अखबार में एक वर्ष इंटरशिप किया है। जागरण,शिप्रा संदेश, दस्तक,अक्षर विश्व, हरिभूमि जैसे अखबारों में ऑथर के रूप में काम किया है। आप लोगो से मिलने ,उनके बारे में जानने, उनका साक्षात्कार करने उनके जीवन की सकारात्मक कहानी लिखने का शोक रखते हैं। साथ ही कुछ प्रोग्राम से जुड़ कर यूथ डेवलपमेंट व कम्यूनिटी डेवलोपमेन्ट पर भी काम कर रहे हैं। आप  The Hind Manch में ऑथर के रूप में जुड़े हैं।

12 thoughts on “59 वा BSF स्थापना दिवस आज, जाने BSF का काम ,और आप कैसे हो सकते है BSF में शामिल….”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link