Career In Energy : ऊर्जा के क्षेत्र में बढ़ते नए अवसर
बीते दिनों गोवा में (6-9 फरवरी) तक ऊर्जा सप्ताह 2024 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज नवीकरणीय क्षमता में दुनिया में चौथे स्थान पर जोर है। आने वाले दिनों में एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाने की भी योजना है।
बायो फ्यूल और बायो एनर्जी के उपयोग को भी सरकार की ओर से लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि वर्ष 2047 तक देश की दोगुनी ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। इससे नवीकरणीय ऊर्जा और बायो ईंधन/गैस के क्षेत्र में तकनीकी और गैर तकनीकी स्तर पर जाब संभावनाएं भी बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में युवा इन क्षेत्रों में समुचित योग्यता व कुशलता हासिल अपने लिए Career In Energy के लिए एक नया विकल्प देखा सकता है।
Career In Energy : वैकल्पिक ऊर्जा पर बल
ऊर्जा की बढ़ती के बीच पर्यावरण की चुनौतियों को देखते हुए दुनिया भर की सरकारें इन दिनों गैर-जीवाश्म ईंधन और दूसरी वैकल्पिक ऊर्जा क्षमताओं को बढ़ाने पर जोर दे रही हैं। पिछले साल जी-20 शिखर सम्मेलन में ग्लोबल बायोफ्यूल एलायंस भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, ताकि वैश्विक स्तर पर वैकल्पिक ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ाया जा सके।

भारत द्वारा भी ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने और किफायती ईंधन सुनिश्चित करने के लिए जैव ईंधन, नवीकरणीय ऊर्जा और सौर ऊर्जा जैसे वैकल्पिक ऊर्जा क्षेत्रों में कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में देश में ट्रेनें भी बिजली और डीजल इंजन की जगह हाइड्रोजन से चलेंगी। जाहिर है, इससे नई तकनीक में कौशल प्राप्त करने वाले युवाओं के लिए संभावनाएं भी तेजी बढ़ेंगी।
Career In Energy करियर के अनेक अवसरः यदि नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में बढ़ रही करियर संभावनाओं की न प्राप्त बात करें, तो इसमें तीन-चार रूपों में रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। इसमें पहला अवसर तो प्रोजेक्ट स्तर पर है। अवसर भी यहीं सबसे ज्यादा हैं, क्योंकि सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी, बायोगैस से संबंधित जितने भी प्लांट लगते हैं, वहां पर इंजीनियर से लेक्ट मैनेजर, सुपरवाइजर, टेक्निशियन जैसे विभिन्न पदों पर जाब सृजित होते हैं।

इसके अलावा, संयंत्रों के आपरेशन और मेंटिनेंस जैसे कायाँ के लिए में भी इससे जुड़े स्किल्ड लोगों की जरूरत होती है। नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता बढ़ाने पर जोर दिए जाने से आने वाले समय में देश भर में कई सारे प्रोजेक्ट सामने आने की उम्मीद की जा रही है, जहां रिन्यूएबल एनर्जी में बीटेक एमटेक करने वाले युवा रिसर्च, प्रोजेक्ट इंप्रूवमेंट, प्रोजेक्ट कांसेप्चुलाइजेशन या कंसल्टेशन जैसे एरिया में अपनी सेवाएं दे सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह फील्ड स्किल्ड और सेमी-स्किल्ड दोनों तरह के युवाओं के लिए उपयुक्त है।
स्किल्ड वे लोग हैं, जो इंजीनियरिंग किए हुए हैं जो प्रोजेक्ट को डिजाइन करते हैं, उसका क्रियान्वयन करते हैं। लेकिन प्रोजेक्ट के आपरेशन में आइटीआइ पालिटेक्निक से प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं की भी आवश्यकता पड़ती है। ऐसे प्रोफेशनल्स की पावर कंपनियों में भी जरूरत होती है।

Career In Energy कोर्स एवं योग्यता: इन दिनों आइआइटी, एनआइटी तथा विभिन्न यूनिवर्सिटी समेत देश के कई संस्थानों में एनर्जी, रिन्यूएबल रिन्यूएबल एनर्जी, एनर्जी एनवायरमेंट आदि से जुड़े विषयों की पढ़ाई कराई जा रही है। इस क्षेत्र चुलाइजेशन में बीई या बीटेक के अलावा आइटीआइ तथा पालिटेक्निक डिप्लोमा भी कराए जा रहे हैं, जिनमें ऊर्जा सेक्टर से जुड़ी जानकारी दी जाती है।
फिलहाल, जो युवा 12वीं कर चुके है। स्किल्ड हैं, वे रिन्यूएबल एनर्जी, अर्बन डेवलपमेंट, हुए हैं जो वाटर या एनवायरमेंट में बीटेक, बीएससी, डिप्लोमा, आइटीआइ आदि कर सकते हैं। रिसर्च या अध्यापन के क्षेत्र में जाने के इच्छुक युवा इसी में आगे चलकर एमटेक, एमएससी और पीएचडी भी कर सकते हैं। कई संस्थान कंपनियों इन दिनों एनर्जी में मैनेजमेंट कोर्स भी आफर कर रहे हैं।
Career In Energy सैलरी पैकेज : पिछले कुछ वर्षों से रिन्यूएबल समेत एनर्जी सेक्टर में मिल रहे आकर्षक सैलरी रिन्यूएबल पैकेज को देखकर युवा इस फील्ड में आने में से जुड़े भी अब काफी रुचि ले रहे हैं। इसमें शुरुआत इस क्षेत्र में ही अभी एक स्किल्ड प्रोफेशनल को छह से सात लाख रुपये तक का वार्षिक पैकेज मिल रहा है। जो अनुभवी प्रोफेशनल हैं, वे यहां 10 से 12 लाख रुपये तक सालाना पैकेज पा रहे हैं। विदेश में भी ऐसे प्रोफेशनल्स के लिए अच्छे पमेंट, पैकेज पर नौकरी के अवसर हैं।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।