>
protest

जिलाधिकारी की धमकी के जवाब में सफाई कर्मियों ने दिया विरोध का नया रूप

हरदोई, 10 दिसंबर 2023: भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जन शक्ति और उत्तर प्रदेश पंचायती राज सफाई कर्मी संघ के बैनर तले 5 दिसंबर से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शांतिपूर्वक चल रहा है। धरना प्रदर्शन में किसानों और सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर जिला प्रशासन से कई बार वार्ता की गई, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया।

रविवार को धरना स्थल पर जिलाधिकारी हरदोई ने किसानों और सफाई कर्मियों की बात सुनने के बजाय धरना समाप्त करने की धमकी दे डाली। इस पर सफाई कर्मियों ने विरोध में भैंस के आगे बीन बजाई।

भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष खालिद खां ने कहा कि जिलाधिकारी की धमकी से ऐसा प्रतीत होता है कि वह किसानों और सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह अनिश्चित कालीन धरना तब तक चलेगा जब तक हर बिंदु का निस्तारण नहीं हो जाता।

प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में जिलाधिकारी ने धरना (Protest) समाप्त करने को कहा
भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध का नया रूप प्रस्तुत किया

उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन अपने बल का प्रयोग करेगा तो जनपद के सभी संगठन मिलकर संयुक्त किसान मोर्चा के तहत धरना प्रदर्शन करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो पूरे प्रदेश के संगठन जनपद हरदोई में दिखाई देंगे।

बीन बजाकर protest का नया रूप

सफाई कर्मचारी संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी की धमकी के बाद हमने भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध का नया रूप दिया है। उन्होंने कहा कि यह दिखाने के लिए कि भैंस के आगे बीन बजाने से भैंस खड़ी पगुराय नहीं सकती, उसी तरह जिलाधिकारी की धमकियों से हम डरने वाले नहीं हैं।

धरना प्रदर्शन में किसानों और सफाई कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी भी की। उनकी प्रमुख मांगें हैं कि किसानों का बकाया भुगतान किया जाए, सफाई कर्मियों को नियमित किया जाए और उनका वेतनमान बढ़ाया जाए।

जिलाधिकारी की धमकी के बाद धरना प्रदर्शन में और भी अधिक उत्साह देखने को मिला है। किसानों और सफाई कर्मियों ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर अड़े रहेंगे और उन्हें पूरा होने तक धरना (protest) जारी रखेंगे।

subhash chandra
+ posts
One thought on “प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में जिलाधिकारी ने धरना (Protest) समाप्त करने को कहा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link