>
UP Police Exam 2024यूपी पुलिस भर्ती के लिए जारी हुआ परीक्षा पैटर्न

UP Police Exam 2024 : 17-18 फरवरी को होगी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा

यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा आगामी 17 और 18 फरवरी को होने जा रही है। यूपी में पहली बार पुलिस विभाग में इतनी बड़ी भर्ती आई है। जिसे लेकर प्रदेश भर में तैयारियां हो रही है। बताते चलें कि UP Police Exam 2024 परीक्षा 17-18 फरवरी को चार पालियों में आयोजित की जानी है। UP Police Exam 2024 परीक्षा ऑफलाइन मोड़ में होगी। यानी परीक्षाथियों को ओएमआर शीट दी जाएगी, जिसपर उन्हें दिए गए प्रश्नों के उत्तर गोले को भर कर देने होंगे।

बताते चलें कि यूपी में कॉन्स्टेबल भर्ती के 60,244 पदों के लिए लिखित भर्ती परीक्षा में 48,17,441 उम्मीदवार हिस्सा लेने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती परीक्षा 17-18 फरवरी को आयोजित की जानी है। जिसे लेकर तैयारियां भी अब जोरों पर हैं। UP Police Exam 2024 परीक्षा के लिए यूपी के सभी 75 जिलों में 2377 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

UP Police Exam 2024
यूपी पुलिस भर्ती के लिए जारी हुआ परीक्षा पैटर्न

परीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 7 फरवरी को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का पैटर्न जारी कर दिया है। बोर्ड के अनुसार जारी हुए पैटर्न से उम्मीदवारों को परीक्षा की रूप रेखा को समझने में मदद मिलेगी। जिससे परीक्षा कक्ष में प्रश्न हल करते समय किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

इसी कड़ी में प्रश्नों की संख्या और अंकों के विषय में उम्मीदवारों को जानकारी देने के लिए भर्ती बोर्ड की तरफ से आधिकारिक पैटर्न जारी कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षा में माइनस मार्किंग की जाएगी। यदि कोई उम्मीदवार किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो ऐसे में उसके प्राप्त अंकों में से 0.5 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछें जायेंगे जो हिंदी, सामान्य ज्ञान, गणित, और रीजनिंग से सम्बंधित होंगे। साथ ही परीक्षा में अंक नार्मलाइजेशन का प्रावधान भी होगा।

UP Police Exam 2024
यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को

परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों की लाइव मोनीटरिंग सीसीटीवी कैमरों के जरिए कंट्रोल रूम तक होती रहेगी। जिससे परीक्षा दे रहे उम्मीदवारों की पहचान हो सके और उनके व्यवहार को भी जांचा जा सकेगा। केंद्रों पर पूरी जांच पड़ताल के बाद ही अभ्यर्थी प्रवेश कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड 10 फरवरी को जारी किया जा सकता है, जिसे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा।

UP Police Exam 2024 पूरे प्रदेश भर में यह परीक्षा फरवरी में होने जा रही है।

जानकारी के लिए बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए अब परीक्षा तिथि भी घोषित हो चुकी है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में 300 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। ऑफ लाइन माध्यम से ही भर्ती परीक्षा आयोजित की जाएगी, इसके बाद अभ्यर्थियों का मेडिकल और फिटनेस टेस्ट कराकर ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।

UP Police Exam 2024
17-18 फरवरी को होगी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा

बताते चलें कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए 23 दिसंबर 2023 को अधिसूचना जारी हुई थी। इसके बाद 27 दिसंबर 2023 को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया था। जिसकी अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 थी। वर्ष 2018 के बाद बीते वर्ष 2023 में करीब 60,000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई थी। यूपी में पुलिस की ये अब तक कि सबसे बड़ी भर्ती है।

चूंकि, इस परीक्षा में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं,ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि विभाग की वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें, जिससे उन्हें इससे जुड़ी ताजा अपडेट मिलती रहें। परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवारों से अपेक्षा की जाती है कि पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचे, अन्यथा समयाभाव के कारण उनकी परीक्षा छूट भी सकती है।

Rajesh Mishra
Writer at Hind Manch

राजेश मिश्रा

आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।

आप  THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।

By Rajesh Mishra

राजेश मिश्रा

आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं। आप  THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link