PM Modi Visits Varanasi : 15 घंटे पीएम मोदी रहेंगे वाराणसी में
PM Modi आज एक बार फिर अपने संसदीय क्ष्रेत्र वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि PM Modi शनिवार को देर शाम करीब सात बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। बाबतपुर से कार से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। यहां PM Modi दर्शन पूजन के बाद बरेका गेस्ट हाउस. जाएंगे और रात्रि विश्राम के बाद रविवार को करीब 11 बजे आजमगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।
इसके बाद PM Modi आजमगढ़ के मंदुरी से आजमगढ़ देश के 15 एयरपोर्ट का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे व जनता को संबोधित करेंगे। आजमगढ़ से एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद PM Modi हेलीकाप्टर के द्वारा सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। बाबतपुर एयरपोर्ट से पीएम मोदी यहां सेफ जोन से छतीसगढ़ के एक कार्यक्रम में आनलाइन भाग लेंगे।
PM Modi Visits Varanasi : तीसरी बार प्रत्याशी बनाए जाने पर भव्य स्वागत का आयोजन
भाजपा की ओर से वाराणसी संसदीय सीट से प्रत्याशी घोषित बनने के बाद प्रधानमंत्री के काशी के प्रथम आगमन पर स्वागत की भव्य तैयारी की गई है। भाजपा ने एयरपोर्ट से श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तक की 26 किलोमीटर की इस दूरी के बीच स्वागत के लिए 30 से प्वाइंट बनाए हैं। भाजपा पदाधिकारियों का कहना है कि काशी की परंपरा के अनुसार पीएम मोदी का फूलों की बारिश कर स्वागत किया जाएगा। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह ही वाराणसी आ जाएंगे। इसके बाद जौनपुर व चंदौली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम को वाराणसी लौट आएंगे। पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। इसके बाद अगले दिन प्रधानमंत्री के साथ आजमगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।

दरअसल, जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले वर्षों में काशी में विकास के माध्यम से देश-दुनिया में एक माडल पेश किया है। इस कारण उनके विरोध को जाति-धर्म का भेद समाप्त हो गया है। जो लोग मोदी से दूरी रखते थे वे भी उनके विकास से नजदीक आने लगे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय मनीषी परिषद ने आह्वान किया है ‘काशी की जनता का अनुरोध, मोदी जी अबकी निर्विरोध’। इससे संबंधित होर्डिंग परिषद ने मोदी के आगमन मार्ग पर जगह-जगह लगाया है।
पीएम मोदी के काशी समेत पूरे देश का विकास, पूरी दुनिया में देश की बढ़ रही प्रतिष्ठा का परिणाम है कि उन्होंने 2014 में 3,78,784 तो 2019 में 4,79,505 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराया। तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी बनने पर लोगों में उत्साह है। चुनाव दर चुनाव मोदी की जीत का अंतर जिस प्रकार बढ़ रहा है। भाजपा कार्यकर्ता इस बार हर बूथ पर 370 मतों के अंतर से जीत का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। उनका प्रयास है कि इस बार कम से कम छह लाख की जीत हो।

परिषद के महासचिव दिवाकर द्विवेदी का कहना है कि यहां किसी भी दल और प्रत्याशी का कुछ होने वाला नहीं है। चुनाव में पैसा बर्बाद होगा। मोदी निर्विरोध जीत गए तो काशी ही नहीं देश की प्रतिष्ठा पूरी दुनिया में बढ़ेगी। बताया कि परिषद ने देशभर के 40 सदस्यों ने मिलकर सर्वसम्मति से मोदी के निर्विरोध निर्वाचित करने के लिए अनुरोध की पहल की है।
मोदी इस क्रम में 16 मार्च को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में एक बड़ा सम्मेलन होगा। शहर में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा। बाबतपुर से कम से चौकाघाट तक 25 होर्डिंग उक्त परिषद अनुरोध की होर्डिंग लगाई गई है। इसके साथ ही साथ तीन इलेक्ट्रानिक फ्लैस और बोर्ड सिगरा, मलदहिया, रथयात्रा पर अनुरोध का प्रसार किया जा रहा है। इन परिस्थितियों में परिषद की ही नहीं होर्डिंग ने शहर में निर्विरोध की बहस छेड़ दी है।
भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी के 10 वर्ष के कार्यकाल पर जन-जन उत्साहित हैं। अब यह तय है कि सभी तरह के समीकरण ध्वस्त होंगे और मोदी काशी में और अधिक मतों से विजयी होंगे। केंद्र में 400 से अधिक सीटें जीतकर देश का नेतृत्व करेंगे।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।