RamMandir : राममंदिर में जल्द लगेगा रामदरबार!
नव्य-दिव्य राममंदिर में अवधपति रामलला विराजमान हैं। राममंदिर में आने वाले रामभक्त अपने आराध्य के दर्शन कर रहे हैं। ऐसे में राममंदिर आने वाले श्रद्धालुओं का दर्शन-पूजन सुगम हो सके, इसके लिए Rammandir ट्रस्ट हर रोज नए प्रयास कर रहा है। बता दें कि इसी कड़ी में श्री श्रीराम मंदिर निर्माण समिति की बैठक आयोजित की गई। दो दिन तक चलने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय और चर्चा हुई। बैठक में तय किया गया कि, आगामी रामनवमी तक मंदिर में जितने भी काम शेष बचे हैं, उन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाए। जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन करने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
दरअसल, Rammandir में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से दर्शन करने आने वाले भक्तों की संख्या बढ़ी है। ये संख्या दिनोंदिन बढ़ी ही रही है। एक अनुमान के अनुसार, अभी हाल में जहां रोज डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु हर रोज आ रहे हैं। वहीं रामनवमी जैसे बड़े पर्व पर ये संख्या लगभग 5 से 6 गुनी होने की उम्मीद है। इसके लिए पहले से ही तैयारियां पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।

राममंदिर में हर रोज आस्था की गंगा की लहरें उमड़ रही है। जहां देश ही नहीं दुनिया भर के रामभक्त दर्शन करने आ रहे हैं, वही अयोध्या नगरी भी उनका दिल की असीम गहराइयों से स्वागत कर रही है। सरयू में स्नान के बाद रामपथ पर श्रीरामजन्मभूमि की तरफ बढ़ते कदम बता देते हैं। तो, मानो ऐसा प्रतीत होता है कि अयोध्या से बड़ा कोई तीर्थ स्थल ही नहीं है। राम नाम की धुन और रामपथ पर जय सिया राम और जय श्री राम के जयघोष के साथ पूरा आसमान गूंजता है।
इसी कड़ी में परिसर की साफ-सफाई के लिए एक कंपनी को ठेका दिया गया है। Rammandir में कपंनी के 50 कर्मचारी हर रोज मंदिर में साफ- सफाई करते हैं। बता दें कि मंदिर की व्यवस्थाओं को लेकर दो दिवसीय बैठक में इस बात पर ज्यादा चर्चा हुई कि Rammandir में निर्माण कार्य के बीच दर्शन-पूजन बिना किसी बाधा के होता रहे। इसको लेकर कार्ययोजना तय की गई।
रामनवमी तक पूरे किए जाएंगे बचे हुए निर्माण कार्य
Rammandir के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र के अनुसार, मंदिर परिसर में सभी सड़कों को निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा उपकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। वहीं तीर्थ यात्री सुविधा केंद्र का बचा हुआ काम भी रामनवमी से पहले पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। वहीं न्यूज़ एजेंसी एएनआइ के अनुसार, राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि राम जन्मभूमि मंदिर की पहली और दूसरी मंजिल पर भगवान राम के ‘दरबार’ का काम तुरंत शुरू हो जाएगा, जो दिसंबर 2024 में पूरा हो जाएगा। बताते चलें कि राममंदिर के परिसर में 795 मीटर लंबे परकोटे का निर्माण कार्य चल रहा है।

इसी कड़ी में Rammandir के परकोटे का निर्माण भी जल्द शुरू हो जाएगा। मंदिर में 795 मीटर लंबे परकोटे का निर्माण कार्य चल रहा है। Rammandir परिसर में ही सप्त मंडपम भी बनाए जाने हैं। जिसमें सप्त मंडल में महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषाद राज, माता शबरी व माता अहिल्या के मंदिर बनाए जाएंगे। इस दो दिवसीय बैठक में सप्त मंडल का भी काम शीघ्र शुरू करने पर चर्चा हुई है। इस बैठक में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय, मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव, मंदिर के आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा समेत कार्यदायी संस्था के इंजीनियर मौजूद रहे।
वहीं केवल राम मंदिर ट्रस्ट ही नहीं बल्कि रामलाल के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं ने भी दिल खोलकर रामलाल की सेवा की है। बताते चलें कि राम मंदिर उद्घाटन के साथ ही अयोध्या ही नहीं बल्कि दुनिया भर में राम नाम का उत्साह देखते ही बन रहा है। श्रद्धालु लगातार राम मंदिर दर्शन के लिए मंदिर में पहुंच रहे हैं। वहीं रामलाल को अभी भी लगातार श्रद्धालु कुछ ना कुछ भेंट चढ़ा रहे हैं। यह भेंट सोने चांदी की जेवर से लेकर रुपए में तक में दी जा रही है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।