>
Ram Mandirप्राण प्रतिष्ठा को लेकर हाई कोर्ट में दाखिल हुए याचिका

अब लहरायेगी आस्था की पताका, अवध में श्री राम विराजेंगें

Shri Ram Mandir Pran Pratishtha जी हाँ लंबे समय से विवादों में रही श्री रामजन्मभूमि पर आस्था की पताका लहराने जा रही है। वर्ष 2019 में देश की सर्वोच्च अदालत के फैसले से अयोध्या में राम लला का भव्य मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया था। अब बारी है, मंदिर में भगवान Shri Ram Mandir Pran Pratishtha की, जिससे रामभक्त अब अपने आराध्य के दर्शन कर सके। ऐसे में हिन्दू संगठनों, मंदिर ट्रस्ट और अन्य संस्थाएं पूरी तैयारी में लगे हुए हैं। 500 सालों का इंतजार आगामी 22 जनवरी 2024 को खत्म हो जाएगा। इस नए वर्ष में अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान श्री राम,माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ पूरे विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठित किए जाएंगे। इसी कड़ी में अयोध्या को तो सजाया ही जा रहा है, देश के हर हिस्से में इस दिन को लेकर काफी तैयारियां जोरों पर हैं। Shri Ram Mandir Pran Pratishtha के दिन  22 जनवरी को एक बार फिर पूरा देश दीपावली मनाने जा रहा है। हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले परिवारों और संगठनों ने अपने-अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। भाजपा, विश्व हिंदू परिषद ने देश के अलग-अलग राज्यों में “श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा- गृह संपर्क अभियान” शुरू किया है। जिससे देश के हर परिवार को इस ऐतिहासिक दिन से जोड़ा जाए।

Shri Ram Mandir Pran Pratishtha के पहले अभिमंत्रित अक्षत कलश से देश के हर राज्य, हर शहर हर गांव में अक्षत वितरण-

Shri Ram Mandir Pran Pratishtha
Shri Ram Mandir

बताते चलें कि Shri Ram Mandir Pran Pratishtha में अनेक हिंदू संगठन, विश्व हिंदू परिषद, विद्या भारती, भाजपा पूरे अभियान में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अयोध्या से अभिमंत्रित अक्षत कलश देश के हर राज्य, हर शहर में वितरित किए जा रहे हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए संगठन काशी, अवध, ब्रज, मेरठ प्रांतों और देश के अन्य राज्यों में भी बैठकों का दौर जारी है। कार्यकर्ता हर हिंदू परिवार से तीन वस्तुओं को जिनमें पूजित और अभिमंत्रित अक्षत, श्री राम मंदिर का चित्र और पत्रक शामिल हैं, लेकर संपर्क करेंगे। यह गृह संपर्क अभियान 1 जनवरी से 15 जनवरी तक पूरे देश में चलाया जाएगा। इस Shri Ram Mandir Pran Pratishtha अभियान का उद्देश्य हर परिवार को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण देकर, उन्हें भी इस पुण्य आयोजन में शामिल करना है। संपर्क के दौरान बताया जाएगा कि नजदीकी मंदिरों को सजाकर, घरों को सजाकर, तोरण,रंगोली बनाकर इस पुण्य दिन में शामिल हुए जा सकता है। मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कहा गया है कि हमारा लक्ष्य इस दिन लगभग 5 करोड़ दीपक जलाने का है। आइए जानते हैं इस पूरे आयोजन की क्या प्रक्रिया है

आयोजन में शामिल होने के लिए निम्न तैयारियां कर लेनी होंगी:-

● अपने अपने क्षेत्र में प्रतिदिन प्रभात फेरी करके समाज में वातावरण बना सकते हैं ।

● प्रत्येक मंदिर समिति , पुजारी के साथ बैठकर २२ की तैयारी में अधिक से अधिक समाज जन की सहभागिता सुनिश्चित कर सकते हैं ।

● कार्यक्रम में सभी जाति, मत, पंथ से लोग जुड़े। यह कार्यक्रम संपूर्ण हिन्दू समाज का है यह संदेश भी जाना चाहिये ।

● कार्यक्रम में माता-बहिन, बालक-युवा , किसान-कर्मचारी-व्यापारी, अबाल-वृद्ध सभी को जोड़ना है ।

● यह कार्यक्रम के माध्यम से सामाजिक समरसता स्थापित हो यह अपेक्षित है ।

● यह कार्यक्रम “ हिन्दू समाज में कार्यक्रम “नहीं अपितु  “ संपूर्ण हिन्दू समाज का कार्यक्रम ” बने ।

इस गृह संपर्क अभियान में निम्न कार्यक्रम होने हैं

Shri Ram Mandir Pran Pratishtha से पहले  1 से 15 जनवरी तक हर हिंदू परिवार में पूजित अक्षत, पत्रक व श्री राम मंदिर का चित्र तीन वस्तु के साथ संपर्क किया जाएगा।

● इसके बाद 22 जनवरी को प्रातः 11 बजे से 1 बजे  तक अपने ग्राम, नगर,मोहल्ला, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में सभी रामभक्त को एकत्र होकर भजन कीर्तन करना है।

● पूरे देश में अयोध्या से इस भव्य आयोजन का सजीव प्रसारण बड़े पर्दे पर साथ में देखें।

●शंखध्वनि, घंटानाद, प्रसाद वितरण करें ।

● सभी मंदिरों में स्थित देवी देवता का भजन-कीर्तन-आरती-पूजा करना है ।

● “श्री राम  जय राम जय जय राम” विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करना है ।

● हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामरक्षा स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ कर सकते हैं ।

● मंदिरों को अच्छे से सजाया जा सकता है ।

● अपने अपने घर को अच्छे से सजा सकते है , जैसे तोरण, रंगोली, झालर इत्यादि सजावट कर सकते हैं ।

●  अपने क्षेत्र के सभी हिन्दू घरों में भगवा पताका लगा सकते हैं ।

● संभव हो तो उस दिन प्राण प्रतिष्ठा तक उपवास रखें ।

● यदि संभव हो तो भंडारे का आयोजन भी कर सकते हैं ।

● सूर्यास्त के बाद अपने घर के सामने देवताओं की प्रसन्नता के लिये दीपक जलायें , दीपमालिका सजायें, दीपोत्सव मनायें ।

Rajesh Mishra
Writer at Hind Manch

राजेश मिश्रा

आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।

आप  THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।

By Rajesh Mishra

राजेश मिश्रा

आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं। आप  THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।

5 thoughts on ““श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा-{Shri Ram Mandir Pran Pratishtha] गृह संपर्क अभियान” पूरे देश में शुरू”
  1. […] सम्बंध है। जहां अयोध्या (Ayodhya) में भगवान श्री राम का जन्म हुआ वहीं कर्नाटक के किष्किंधा में उनके […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link