>
Real Estate

अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने से भूमि और Real Estate के कारोबार में हलचल तेज

Ayodhya Real Estate: धर्मनगरी अयोध्या में नव वर्ष में श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। जिसे लेकर दिनोंदिन तैयारियां तेज हो रही है। ऐसे में शहर में भूमि और Real Estate के कारोबार में भी हलचल तेज हो गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अयोध्या शहर में रियल एस्टेट की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि राम मंदिर उद्घाटन के बाद शहर में होटलों और आवासीय भवनों का निर्माण जोर पकड़ सकता है। हालांकि, जब से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होना तय हुआ, तभी से भूमि के क्रय-विक्रय में तेजी देखी जा रही है।

सूत्र बताते हैं कि भूमि की कीमतें 5 साल पहले की तुलना में लगभग 4 से 10 गुना बढ़ी है। इसी के साथ अयोध्या में हो रहे विकास कार्यो को देखते हुए इन कीमतों में दिनोंदिन बढ़ोतरी ही हो रही है।

अयोध्या को मिला अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट:-

बताते चलें कि, अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद लोगों की भारी भीड़ आनी तय है। राज्य और केंद्र सरकार को इसकी बखूबी जानकारी है। इसीलिए केंद्र और राज्य सरकार अयोध्या को सड़क मार्ग, वायु मार्ग तथा रेल मार्ग से जोड़ने के लिए नई-नई परियोजनाओं को लागू कर रहे हैं।

इसी कड़ी में अब वायु मार्ग को सुगम बनाने के लिए यहां अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने जा रहा है। जिससे देश के दूर दराज के रामभक्त चंद मिनटों में ही अयोध्या आकर अपने आराध्य का दर्शन कर सकेंगे। लखनऊ, वाराणसी, नोएडा(निर्माणधीन) और कुशीनगर के बाद अयोध्या में राज्य का 5वां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने जा रहा है।
एयरपोर्ट अयोध्या को देश के अलग-अलग हिस्सों से जोड़ेगा, जिससे व्यापार में भी तेजी आएगी। बताया जा रहा है कि देश के बड़े-बड़े निवेशकों की पहली पसंद अयोध्या बना हुआ है। अयोध्या की अपनी एक अलग धार्मिक महत्ता है, जिसके कारण यह निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

यूपी में सबसे अधिक भूमि- पंजीकरण अयोध्या में:-

Real Estate

अगस्त 2020 में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा राम मंदिर की आधारशिला रखने के बाद, अयोध्या में Real Estate में भी वृद्धि हुई है। एक रिपोर्ट की माने तो उत्तर प्रदेश में अयोध्या में सबसे ज्यादा भूमि-पंजीकरण राजस्व एकत्र हुआ है। साफ जाहिर है कि लोगों ने अयोध्या में Real Estate के क्रय-विक्रय में रुचि दिखाई है और जिससे राजकीय कोष को भी फायदा हुआ है। राम मंदिर निर्माण के बाद से शहर में कई विकास की योजनाएं काम कर रही है। बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है, जिससे निवेशकों की रुचि निवेश करने में बढ़ी है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नवंबर माह में भूमि पंजीकरण से होने वाले राजस्व लाभ में अयोध्या का स्थान सर्वोच्च रहा है।

उदाहरण के तौर पर बताया जा रहा है कि जहां कुछ वर्षों पहले अयोध्या में एक बिस्वा (1350 वर्ग फुट) जमीन की कीमत लाखों में थी, आज यही 60 लाख के आस-पास या इससे ऊपर भी बढ़ रही है।

अयोध्या में हैं अपार सम्भावनाएं:-

भगवान राम की नगरी में भविष्य में अपार संभावनाएं देखी जा रही है। राम मंदिर के बनने से शहर में विस्तार देखने को मिलेगा, वहीं रोजगार में वृद्धि देखने को मिलने वाली है। चूंकि धार्मिक नगरी होने के कारण यहां पर्यटकों का आना जाना पूरे वर्ष लगा रहेगा। जिससे टूरिज्म इंडस्ट्री में वृद्धि देखने को मिल सकती है। होटल, लॉज, धर्मशाला तेजी के साथ बनाए जा रहे हैं। लोग जहां Real Estate में व्यावसायिक भूमि को खरीद रहे हैं, वहीं अयोध्या में आवासीय भूखंडों में भी क्रय-विक्रय तेज हो गया है। नई-नई कालोनियां विकसित हो रही है।

निष्कर्ष

राम मंदिर के बनने से शहर की पूरी अर्थव्यवस्था मंदिर के इर्द गिर्द रहने वाली है। मंदिर के कारण ही नए-नए रोजगार विकसित होंगे, जिससे लोगों में आय के अवसर बढ़ेंगे। खाने-पीने से लेकर रहने-ठहरने के लिए सभी चीजों में रोजगार के अवसर देखे जा रहे हैं।

 

Rajesh Mishra
Writer at  |  + posts

राजेश मिश्रा

आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।

आप  THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।

By Rajesh Mishra

राजेश मिश्रा

आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं। आप  THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link