>
Bihar Assembly

Bihar Assembly: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बेरोजगारों के लिए की साल 2024 सरकारी नोकरी पाने के लिए बिहार सचिवालय ने ऑफिस अटेंडेंट, ड्राइवर, डाटा एंट्री ऑपरेटर व सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर आवेदन के लिए अधिसूचना जारी की है।

● भर्ती के अंतर्गत कुल 200 से ज्यादा पद भरे जाने हैं। भर्ती के लिए 1 जनवरी 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 23 जनवरी 2024 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना की जांच कर सकते हें. आधिकारिक वेबसाइट www.vidhansabha.bih.nic.in है।

👉🏻Bihar Assembly सचिवालय की भर्ती के लिए यह रहेगा आवेदन शुल्क:-

Bihar Assembly

आवेदन शुल्क विधानसभा सचिवालय ने इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सामान्य श्रेणी अन्य पिछड़ा श्रेणी में आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के आवेदकों को 400 रुपए जमा कराना होगा. इसके अलावा अन्य सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 100 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदनकर्ता शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

👉🏻यह रहेगी आयु सीमा:-

Bihar Assembly सचिवालय की भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 18 साल व अधिकतम 37 साल के बीच होनी चाहिए. भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी. सभी वर्गों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

👉🏻 यह रहेगी शैक्षणिक योग्यता:-

Bihar Assembly सचिवालय भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की क्षेत्र की योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है। भर्ती में ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के लिए योग्यता 10वीं पास, ड्राइवर के पद हेतु योग्यता 10वीं पास, साथ में ड्राइविंग लाइसेंस, डाटा एंट्री ऑपरेटर और सिक्योरिटी गार्ड के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है। अभ्यर्थी नोटिफिकेशन चेक कर अपने माध्यम से एजुकेशन क्वालिफिकेशन देखकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

👉🏻यह रहेगी चयन प्रकिया:-

Bihar Assembly सचिवालय भर्ती चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा।

👉🏻स्टूडेंट कॉर्नर

बिहार की स्थापना – 22 मार्च 1912
राजधानी – पटना
उच्च न्यायालय – पटना
राजकीय भाषा – हिंदी
द्वितीय राजकीय भाषा – उर्दू
राजकीय पशु – बैल
राजकीय पक्षी – गौरेया
राजकीय पुष्प – गेंदा फूल
राजकीय वृक्ष – पीपल
राजकीय चिन्ह – बोधि वृक्ष
राजकीय मछली –मांगुर
राज्य का महापर्व – छठ
जिलों की संख्या – 38
अनुमंडल की संख्या – 101
प्रखंडों की संख्या – 534
पंचायतों की संख्या – 8386 ( 2011 की जनगणना के अनुसार)
महानगरों की संख्या – 1 ( पटना)
विधानमंडल – द्विसदनात्मक विधानसभा में सदस्यों की संख्या – 243
विधान परिषद में सदस्यों की संख्या -75
लोकसभा सदस्य की संख्या – 40
राज सभा सदस्य की संख्या – 16
लोक सभा मे अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों की संख्या – 6

Lokendra Singh Tanwar
Auther at Hind Manch

लोकेन्द्र सिंह तंवर

आप मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा तहसील के रहने वाले हैं। आपने उज्जैन के विक्रम विश्विद्यालय से पत्रकारिता मास कम्युनिकेशन में एम.ए किया है। इससे पूर्व में नईदुनिया अखबार में एक वर्ष इंटरशिप किया है। जागरण,शिप्रा संदेश, दस्तक,अक्षर विश्व, हरिभूमि जैसे अखबारों में ऑथर के रूप में काम किया है। आप लोगो से मिलने ,उनके बारे में जानने, उनका साक्षात्कार करने उनके जीवन की सकारात्मक कहानी लिखने का शोक रखते हैं। साथ ही कुछ प्रोग्राम से जुड़ कर यूथ डेवलपमेंट व कम्यूनिटी डेवलोपमेन्ट पर भी काम कर रहे हैं।

आप  The Hind Manch में ऑथर के रूप में जुड़े हैं।

By Lokendra Singh Tanwar

लोकेन्द्र सिंह तंवर

आप मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा तहसील के रहने वाले हैं। आपने उज्जैन के विक्रम विश्विद्यालय से पत्रकारिता मास कम्युनिकेशन में एम.ए किया है। इससे पूर्व में नईदुनिया अखबार में एक वर्ष इंटरशिप किया है। जागरण,शिप्रा संदेश, दस्तक,अक्षर विश्व, हरिभूमि जैसे अखबारों में ऑथर के रूप में काम किया है। आप लोगो से मिलने ,उनके बारे में जानने, उनका साक्षात्कार करने उनके जीवन की सकारात्मक कहानी लिखने का शोक रखते हैं। साथ ही कुछ प्रोग्राम से जुड़ कर यूथ डेवलपमेंट व कम्यूनिटी डेवलोपमेन्ट पर भी काम कर रहे हैं। आप  The Hind Manch में ऑथर के रूप में जुड़े हैं।

One thought on “Bihar Assembly: सचिवालय में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती,”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link