>
Amrit Bharat Train

अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) जल्द ही भारतीय रेलवे की शोभा बढ़ाने जा रही है।

भारतीय रेल दिनोंदिन विकसित रेलवे की तरफ एक-एक कदम बढ़ा रही है। भारतीय रेल वंदे भारत के बाद अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) शुरू करने जा रही है। जिसे पीएम मोदी आगामी 30 दिसंबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसीलिए मध्यम वर्गीय परिवार के लिए ये अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी अयोध्या से अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित करेंगे। जब वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हुआ तो इसे अमीरों की ट्रेन बताया जा रहा था, लेकिन अब अमृत भारत (Amrit Bharat Train) को साधारण लोगों के लिए वंदे भारत की तर्ज पर ही इसे बनाया गया हैं । हालांकि, इसमें एक भी AC बोगी नहीं है। आइए जानते हैं इस नई-नवेली अमृत भारत ट्रेन की विशेष बातें:

अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) भारतीय रेल इतिहास की सबसे किफायती और सुरक्षित ट्रेन कही जा रही है। यात्रियों के जेब पर ज्यादा बोझ न डालते हुए, इसे अन्य ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा सुविधाओं से लैस किया गया है। अमृत भारत ट्रेन में द्वितीय श्रेणी और स्लीपर क्लास के डिब्बे होंगे। इस ट्रेन में CCTV कैमरों से लैस ट्रेन की बोगियां, अत्याधुनिक शौचालय, बोगियों में सेंसर वाले वाटर टैप के साथ गॉर्ड और मेट्रो की तर्ज पर अनाउंसमेंट सिस्टम के इंतजाम होंगे।

Amrit Bharat Train
अमृत भारत ट्रेन

अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) में ऐसी ढेरों सर्विसेज ऐसी सर्विस जोड़ी गई हैं जो इसे वर्ल्ड क्लास बनाती हैं। इस ट्रेन में दो इंजन लगाए गए हैं, जिनकी रफ्तार 130 किलोमीटर तक रहेगी। अमृत भारत ट्रेन में “पुश एंड पुल” तकनीक का यूज़ किया गया है। अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) के इंजन को भारत की सबसे बड़ी इकाई चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स में तैयार किया गया है। वहीं अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) के कोच को एंट्रीगल कोच फैक्ट्री (ICF) ने तैयार किया है। अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें एक साथ 1800 यात्री सफर कर सकेंगे।

अमृत भारत ट्रेन
Amrit Bharat Train

मिली जानकारी के अनुसार, अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) में वातानुकूलित डिब्बे भी जोड़ें जाएंगे, हालांकि, अभी इनके किराये कितने रहेंगे, इस पर अभी कोई चर्चा नहीं है। सेकंड क्लास और स्लीपर क्लास के किराए को साझा किया गया है, जिसके अनुसार वर्तमान में चल रही मेल एवं अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले 15 से 17 फीसदी ज्यादा रहने वाला है। यदि इस ट्रेन के रूट की बात करें तो ये कमतौल, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज होते हुए बगहा, पनियहवा, कप्तानगंज, गोरखपुर छावनी होते हुए गोरखपुर, खलरलाबाद, बस्ती के रास्ते अयोध्या तक चलाई जाएगी।

अमृत भारत ट्रेन
Amrit Bharat Train

अमृत भारत ट्रेन (Amrit Bharat Train) में पास या पीटीओ को नहीं मिलेगी सुविधा

रेवले के सर्कुलर के अनुसार, अमृत भारत ट्रेन  में पास या पीटीओ से बनें टिकट मान्य नहीं होंगे। पास या पीटीओ से बने टिकटों की किसी भी प्रकार से प्रतिपूर्ति नहीं कि जाएगी। बताते चलें कि रेलवे में पास या पीटीओ की सुविधा रेलवे कर्मचारियों को ही मिलती है। लेकिन, अमृत भारत ट्रेन में इस सुविधा को हटा दिया गया है। इसमें कोई दोराय नहीं है कि अमृत काल के दौरान अमृत भारत ट्रेन का सफर भारतीयों को सुखद अनुभव कराने वाला है। रेलवे धीरे-धीरे इन ट्रेनों की संख्या में इजाफा करने की भी तैयारी में है। जिससे देश के अधिक-अधिक रेल रूट्स पर इन ट्रेनों को चलाया जा सके।

खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-


WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now

 

Rajesh Mishra
Writer at Hind Manch

राजेश मिश्रा

आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।

आप  THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।

By Rajesh Mishra

राजेश मिश्रा

आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं। आप  THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link