Hindi Viral Jokes : सभी को हंसने की आदत डालनी चाहिए।
यदि हमें चिंता और मानसिक तनाव से बचे रहना है, तो हमें दिनभर में कुछ समय हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। यदि हम खुश रहते हैं तो हम कई बीमारियों से भी दूर रहते हैं। आजकल वर्तमान समय में मानसिक तनाव के ज्यादातर लोग शिकार हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम सभी प्रसन्न रहें। हेल्थ एक्सपर्ट्स भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं।
ऐसे में हम सभी हंसने-मुस्कुराने में जोक्स और चुटकुले बड़ी भूमिका निभाते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का ये मजेदार सिलसिला…
पिंकी – ज्योतिष से , मेरे पति हमेशा मुझसे लड़ते रहते हैं।
घर की सुख-शांति के लिए कौन-सा व्रत रखूं?
ज्योतिष – मौन व्रत रखो बेटा, सब बढ़िया होगा!
शॉपकीपर – बहन जी आप हमेशा दुकान पर आती हैं,
सारे गहने देखती हैं, मगर ले नहीं जातीं, क्यों…? Hindi Viral Jokes
चिंकी – ले जाती हूं भाई साहब, आप ही ध्यान नहीं देते…!!!
दुकानदार बेहोश…

लड़की ने एक दिन अपने बॉयफ्रेंड का मोबाइल चेक किया
तो उसमें कुछ इस तरह नाम सेव थे…आंखों का इलाज, दिल का इलाज..
लड़क ने गुस्से में अपना नंबर डायल किया, तो आया ‘ला-इलाज’।
बंता ने बहुत कठोर तपस्या की…
प्रसन्न होकर भगवान बोले- मांगो वत्स, क्या चाहिए? Hindi Viral Jokes
बंता – सिस्टम से चलिए प्रभु…
पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती हैं,
उनका क्या हुआ?

थप्पड मारने पर नाराज वाइफ से हसबैंड कहा-
‘आदमी उसी को मारता है जिससे वो प्यार करता है’
वाइफ ने हसबैंड को 2 थप्पड़ मारे और बोली
आप क्या समझते है मै आपसे प्यार नही करती।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-