>
Lok Sabha Election 2024तमिलनाडु में सलेम के रमेश को याद करके भावुक हुए पीएम मोदी

Lok Sabha Election 2024 :  पीएम मोदी ने विपक्ष को बताया हिंदू विरोधी

Lok Sabha Election 2024 के दौरान हर राजनीतिक दल अपना वोटबैंक साधने में लगा हुआ है। जिससे उनकी बात देश के मतदाताओं तक पहुंचे। ऐसे में पिछले 10 वर्षों से देश की सत्ता पर काबिज बीजेपी भी अपने बोटबैंक को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में बीजेपी अपने सबसे कमजोर वोटबैंक दक्षिण भारत पर विशेष ध्यान दे रही है। ऐसा माना जाता है कि बीजेपी की अभी भी पकड़ दक्षिण भारत में कमजोर है। इसीलिए पीएम मोदी एक बाद एक दौरे दक्षिण भारत में कर रहे हैं।  एनडीए से लेकर इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं ने देश के वोटरों में अपनी-अपनी लामबंदी करने में लगे हुए हैं।

चुनाव आयोग द्वारा Lok Sabha Election 2024 की तारीखों के एलान के बाद नेताओं की जनसभाओं का दौर शुरू हो गया है। इस रेस में पीएम मोदी अपने पूरे एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। इसी दौरान पीएम मोदी ने दक्षिण भारत में अपनी Lok Sabha Election 2024 का प्रचार प्रसार को तेज कर दिया है। पीएम मोदी भी जानते हैं कि यदि एनडीए को Lok Sabha Election 2024 में 400 के पार ले जाना है तो पूरे भारत के लोगों को एक सूत्र में पिरोना होगा।

Lok Sabha Election 2024 :  पीएम मोदी ने वी रमेश और केएन लक्षमण को किया याद

पीएम मोदी ने अपने Lok Sabha Election 2024 का प्रचार प्रसार की शुरुआत भी दक्षिण भारत के तमिलनाडु से की। पीएम मोदी इस समय उत्तर भारत से ज्यादा अपना समय दक्षिण भारत में दे रहे हैं। ऐसे में आज पीएम मोदी ने तमिलनाडु के सलेम में चुनावी यात्रा की। पीएम मोदी ने यहां अपनी Lok Sabha Election 2024 यात्रा के दौरान एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला।

Lok Sabha Election 2024
तमिलनाडु में सलेम के रमेश को याद करके भावुक हुए पीएम मोदी

पीएम मोदी ने बीजेपी के तत्कालीन राज्य महासचिव “ऑडिटर” वी रमेश को भी याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं सलेम में हूं, मुझे ऑडिटर रमेश की याद आ रही है। आज सलेम का मेरा रमेश नहीं है। रमेश ने पार्टी के लिए काफी काम किया। वो हमारी पार्टी के समर्पित नेता थे। रमेश एक महान वक्ता और मेहनती इंसान थे। मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2013 में भाजपा के राज्य महासचिव “ऑडिटर” वी रमेश की सलेम शहर के मारवनेरी इलाके में उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी।

इस दौरान पीएम मोदी ने तमिलनाडु के पूर्व अध्यक्ष केएन लक्षमण को याद करते हुए भावुक हो गए। पीएम मोदी ने आपातकाल के समय को याद करते हुए कहा कि केएन लक्षमण आपातकाल के विरोध में उनका कार्य न भुलाने वाला है। पीएम मोदी ने बताया कि जब देश में आपातकाल लगाया गया था, उस समय उसके विरोध में केएन लक्षमण की भूमिका और सामाजिक -सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी को देश हमेशा ही याद करेगा। उनका राज्य में बीजेपी के विस्तार में बहुमूल्य योगदान रहा है।

Lok Sabha Election 2024
तमिलनाडु में सलेम के रमेश को याद करके भावुक हुए पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु ने भी इस बार तय कर लिया है कि इस बार एनडीए को 400 के पार पहुंचा देना है। वहीं अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि अभी तो चुनाव की शुरूआत हुई है, लेकिन विपक्षी गठबंधन की योजना मुंबई में हुई उनकी पहली रैली में ही समझ आ गई।

Lok Sabha Election 2024
तमिलनाडु में सलेम के रमेश को याद करके भावुक हुए पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि यह लोग हिंदू धर्म की जिस शक्ति में आस्था है उसे ही खत्म करने की बात कह रहे हैं। उन्हें इस शक्ति का विनाश करना है। हिंदू धर्म में शक्ति किसे कहते हैं। तमिलनाडु के लोग अच्छी तरह से जानते हैं। इंडिया गठबंधन के लोग बार-बार जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान किए जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि डीएमके और कांग्रेस केवल हिंदू धर्म का अपमान करता है। ये लोग अन्य किसी धर्म का अपमान नहीं कर सकते हैं। हिंदू धर्म के अलावा किसी अन्य धर्म के प्रति इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता है। लेकिन, हिंदू धर्म के लिए गाली देने में ये एक सेकंड भी नहीं लगाते हैं। हिंदू धर्म में शक्ति का अर्थ होता है, मातृ शक्ति, नारी शक्ति, लेकिन विपक्षी गठबंधन की कांग्रेस और डीएमके कह रही है कि वे शक्ति को तबाह कर देंगे।

खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-


WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now

 

Rajesh Mishra
Writer at Hind Manch

राजेश मिश्रा

आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।

आप  THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।

By Rajesh Mishra

राजेश मिश्रा

आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं। आप  THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link