नई नौकरी जॉइन करने से पहले ये सवाल पूछ लीजिए …
अगर आप भी कई नौकरी जॉइन करने जा रहे है। तो पहले यह जरूरी जवाल जरूर पूछ लीजिए नही तो कहीं आपको भी पछताना पड़ सकता है।क्योकि कई रिसर्च इस बात की और इशारा करती है कि युवा नौकरी जॉइन करने से पहले जरूरी सवाल नहीं पूछते और परिणामस्वरूप उन्हें बाद में नौकरी तक छोड़ना पड़ जाती है।इसलिए आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि वह कौन से जरूरी सवाल है जो आपको नौकरी जॉइन करने से पहले जरूर पूछ लेने चाहिए।।
1.पहले इन हैंड सैलरी और सीटीसी में अंतर स्पष्ट कर लीजिए:-
कई बार युवा नौकरी जॉइन करने से पूर्व मैनेजर द्वारा उन्हें आकर्षक वेतन बताया जाता है।और वह आकर्षक वेतन से प्रभावित भी हो जाते है। लेकिन 1 महीने बाद वेतन मिलने के समय उन्हें वह वेतन प्राप्त नहीं होता जो जॉइन करते वक़्त उन्हें बताया गया था। और जिसके पीछे की वजह मैनजर सीटीसी बताते है, इसलिए नौकरी जॉइन करने से पूर्व आप मैनेजर से इन हैंड सैलरी और सीटीसी की पहले ही पुष्टि कर लीजिए ,ताकि बाद में आपको पछताना न पड़े आइए हम आपको इन हैंड सैलरी और सीटीसी में भी अंतर स्पष्ट कर देते है।
इन हैंड सैलरी :-
इन हैंड सैलरी वह होती है, जो कंपनी द्वारा सभी प्रकार की कटौती करने के बाद आपको मासिक तौर पर दी जाती है। यह राशि आपकी सीटीसी राशि से कम होती है। ऐसे में कंपनी की ओर से मासिक तौर पर आपको कटौती के बाद एक निश्चित राशि का भुगतान किया जाता है।
CTC सीटीसी:-
CTC का मतलब होता है Cost to Company, यानि वह मूल्य, जो एक कंपनी अपने किसी कर्मचारी पर काम के बदले खर्च करती है। इसमें मूल वेतन के साथ ग्रॉस सैलरी, प्रोविडेंट फंड और ग्रेजुएटी के साथ ही कंपनी की ओर से दिए जाने वाले अन्य सुविधाएं भी इसमें शामिल होती हैं, जिसके बाद एक सीटीसी तैयार होता है। सीटीसी को वार्षिक तौर पर तय किया जाता है, जिसे वार्षिक पैकेज भी बोलते हैं।
महत्वपूर्ण :- सीटीसी सैलरी में कर्मचारी के ऊपर कंपनी की ओर से पूरी तरह से खर्च की जाने वाली राशि होती है, जबकि इन हैंड सैलरी कटौती कर दी जाती है।
-सीटीसी सैलरी में पीएफ, मेडिकल और अन्य सुविधाओं की राशि को शामिल किया जाता है, जबकि इन हैंड सैलरी में इन सभी राशि को काटकर दिया जाता है।
2.यह जरूर पूछ लीजिए कि कंपनी/संगठन/ संस्था आपसे क्या चाहता है :-
नौकरी जॉइन करने से पहले आप मैनेजर से यह जरूर पूछ लीजिए कि एक कंपनी आपसे क्या चाहती है ??? इस प्रश्न के उत्तर में वह सारे जवाब आ जाएंगे जो कार्य कंपनी आपसे करवाना चाहती है। या जो टॉस्क आगे आपको मिलने वाले है। जिससे आप अनुमान लगा सकेंगे कि यह सारे काम करने के लिए आप अनुकूल है या नहीं।।
3. आप कंपनी के कब स्थाई कर्मी होंगे…..
जॉब जॉइन करने और स्थाई होने के बीच के समय अंतराल को प्रोबेशन पीरियड कहा जाता है। लेकिन कई बार किसी भी कमर्चारी के साथ धोखा जब हो जाता है। जब उन्हें पता ही नही होता है कि उनका प्रोबेशन पीरियड कब तक का है। क्योकि प्रोबेशन पीरियड में आपको तय वेतन से कम वेतन मिलता है, व कई भत्ते में भी कटौती की जाती है । वहीं सबसे महत्वपूर्ण आपकीं छोटी गलती पर आपको आसानी से निकाला भी जा सकता है। इसलिए जॉब जॉइन करने से पहले यह जरूर पूछ लीजिए कि मेरा प्रोबेशन पीरियड कब तक रहेगा।
4.आपातकाल में लंबी छुट्टी और क्या बेनिफिट्स मिलेंगे…
आंकड़ों की तरफ गौर किया जाए तो जॉब छोड़ने वाला हर तीसरा व्यक्ति आपको यब वजह जरूर बताएगा कि मुझे अर्जेंट छुट्टी चाहिए थी और मुझे छुट्टी मिली नहीं लिहाजा मुझे नोकरी छोड़नी पड़ी। इसलिए जॉब जॉइन करने से पहले यह साफतौर पर पूछ लीजिए कि किसी दुर्घटना के दौरान बीमा राशि व किस तरह की सुविधा कम्पनी आपको देगी व लंबी छुट्टी की जरूरत पड़े तो मिलेगी या नहीं। क्योकि अक्सर होता यहीं है आप कंपनी के लिए ईमानदारी से काम करते है लेकिन आपातकाल के समय कंपनी आपको बाहर का रास्ता दिखा देती है।
5. जिस टीम को आप लीड करेगे, उसमे कौन क्या काम करेगा??
टीम के बारे में जान लेना बेहद आवश्यक होता है।अगर आप किसी टीम को लीड करने जा रहे है तो पहले टीम के बारे में पता कर लें। टीम में कितने लोग है, किसका क्या काम है। इसके बाद ही किसी भी टीम को ज्वॉइन करें। कई बार हम सैलरी देखकर किसी भी नौकरी के लिए हां कह देते हैं। वहीं कुछ ही महीनों के बाद हमें पछतावा होने लगता है। इन चीजों के बारे में ऑफर लेटर मिलने के बाद ही आपको पता कर लेना चाहिए।
6. पहले ही दिन से प्रमोशन के बारे में बेझिझक पूछिए….
नई नौकरी ज्वाइन करने से पहले ही प्रमोशन की बात करना भले ही अजीब लगता हो लेकिन भविष्य में अगर प्रोमशन चाहिए तो आपको एचआर से ये पूछना होगा कि नौकरी ज्वाइन करने के बाद आपका प्रमोशन कब और कैसे हो सकता है. जब आपको पता होगा कि आपको प्रमोशन कैसे मिल सकता है तो आप पहले दिन से उसे पाने के लिए अपना टार्गेट सेट कर पाएंगे।
7.ड्यूटी टाईम और छुट्टी के बारे में पूछें…
नई नौकरी ज्वाइन करने से पहले एचआर से आपको ये जरूर पूछ लेना चाहिए कि आपका ड्यूटी टाइम क्या होगा, कितने घंटे तक काम करना होगा. इसके अलावा आपको किस दिन छुट्टी दी जाएगी और महीने में कितनी छुट्टी ले सकते हैं. इसके साथ ही कितनी छुट्टी लेने पर सैलरी काट ली जाएगी।

Lokendra Singh Tanwar
लोकेन्द्र सिंह तंवर
आप मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा तहसील के रहने वाले हैं। आपने उज्जैन के विक्रम विश्विद्यालय से पत्रकारिता मास कम्युनिकेशन में एम.ए किया है। इससे पूर्व में नईदुनिया अखबार में एक वर्ष इंटरशिप किया है। जागरण,शिप्रा संदेश, दस्तक,अक्षर विश्व, हरिभूमि जैसे अखबारों में ऑथर के रूप में काम किया है। आप लोगो से मिलने ,उनके बारे में जानने, उनका साक्षात्कार करने उनके जीवन की सकारात्मक कहानी लिखने का शोक रखते हैं। साथ ही कुछ प्रोग्राम से जुड़ कर यूथ डेवलपमेंट व कम्यूनिटी डेवलोपमेन्ट पर भी काम कर रहे हैं।
आप The Hind Manch में ऑथर के रूप में जुड़े हैं।
[…] आपको टिकटों की बुकिंग यात्रा के दिन से 54 दिन पहले करनी चाहिए। इससे आपको टिकटों पर काफी बचत […]
[…] […]
[…] […]
[…] पर निर्भर करेगी. निवेशकों को सावधानी से निवेश करना चाहिए और बाजार के उतार-चढ़ाव के लिए […]
[…] देना. 20 दिसंबर, 1988 को मतदान की उम्र 21 से घटाकर 18 साल करने के लिए संसद में कानून को मंजूरी दी गई […]
[…] इकट्ठा करें. इससे आपको बातचीत शुरू करने में और सवाल पूछने में मदद […]
[…] Bindra ने 6 दिसंबर, 2023 में एक दूसरी महिला यानिका से शादी की। हालांकि, शादी के महज कुछ ही […]
[…] को विफल कर देती थी. इस समस्या को दूर करने के लिए मनुष्यों ने सदियों से तरह-तरह के तरीके अपनाए. उन्होंने सूखी […]
[…] एनजीओ ने सबसे पहले ऐसे 25 हजार नोट छापकर चेन्नई में बांटे। बाद में इस अभियान को 2014 तक चलाया गया और इस दौरान एनजीओ ने देशभर में करीब 25 लाख नोट शून्य रुपये वाले बांटे। […]
[…] साइंस- 39, इंग्लिश- 46, मैथ्स- आगे कुछ पढऩे से पहले आदमी- ये नंबर आए हैं, गधे शर्म नहीं आती? नालायक […]
[…] डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि 22 तारीख से पहले 14 या 15 तारीख से सांस्कृतिक कार्यक्रम […]