PM Modi : “शक्ति” पर राहुल गांधी के दिए बयां पर पीएम मोदी का पलटवार
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेजी से बढ़ गई है। जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें नजदीक आ रही है,वैसे-वैसे नेताओं के बयान भी सामने आ रहे हैं। जहां PM Modi जनसभाओं में इंडिया गठबंधन पर तीखा हमला बोलते रहते हैं। वहीं राहुल गांधी भी PM Modi पर लगातार हमला बोल रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने कल एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी के एक दिए गए बयान पर अपनी राय रखी। PM Modi और राहुल गांधी के बीच अब जुबानी जंग आने वाले समय में और तेज होने की उम्मीद है। इनदिनों राहुल गांधी जो भी अपने बयान में बोलते हैं, PM Modi इसका जवाब देते हैं।
PM Modi : ‘हिंदू धर्म में एक शब्द शक्ति होता है। शक्ति के विरुद्ध हम लड़ रहे हैं- राहुल गांधी
आगामी लोकसभा चुनाव में शक्ति के विरुद्ध लड़ाई के राहुल गांधी के बयान पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीखा प्रहार किया है। उन्होंने शक्ति में आम लोगों की गहरी आस्था जताते हुए राहुल के बयान को चुनावी मुद्दा बनाने का भी साफ संकेत दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके लिए हर मां-बेटी शक्ति का स्वरूप है और इस शक्ति की रक्षा के लिए वह जान लगा देंगे। लोकसभा चुनाव को शक्ति के विनाशक और शक्ति के उपासक के बीच बताते हुए पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून आएंगे तो साफ हो जाएगा कि कौन शक्ति का विनाश करने वाला है और किसे शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

दरअसल, रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन का आयोजन हुआ था। इस आयोजित रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था, ‘हिंदू धर्म में एक शब्द शक्ति होता है। हम शक्ति के विरुद्ध हम लड़ रहे हैं।’ तेलंगाना में सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इसका का जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘रविवार को शिवाजी पार्क में इंडिया गठबंधन ने अपना घोषणा पत्र शक्ति को खत्म करने के लिए जारी किया है। मैं इस चुनौती को स्वीकार करता हूं और मैं शक्ति स्वरूपा माताओं-बहनों की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा, जीवन खपा दूंगा।’
खुद को भारत माता का पुजारी बताते हुए PM Modi ने कहा की उपासना करने कि शक्ति वाले देश में कोई व्यक्ति शक्ति के विनाश की बात कैसे कर सकता है। देश ने तो चंद्रमा पर चंद्रयान उतरने के स्थान का नाम भी शिव-शक्ति रखा है। शक्ति के विनाश को इंडिया गठबंधन का घोषणा पत्र करार देते हुए उन्होंने साफ कर दिया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा इसे प्रमुख मुद्दा बना सकती है। कर्नाटक के शिमोगा में आयोजित रैली में भी प्रधानमंत्री ने अपना भाषण राहुल गांधी की ‘शक्ति’ पर दिए गए बयान पर खत्म केंद्रित रखा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को मुंबई की रैली में ‘शक्ति के विरुद्ध लड़ाई की उनकी टिप्पणी पर प्रधानमंत्री मोदी के हमले का जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि वह किसी धार्मिक शक्ति के बारे में नहीं, बल्कि अधर्म, स्थान भ्रष्टाचार और झूठ की ‘शक्ति’ के बारे में बात कर रहे थे। प्रधानमंत्री पर उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि अधर्म, भ्रष्टाचार और झूठ की जिस शक्ति के विरुद्ध लड़ाई की उन्होंने बात कही थी, पीएम मोदी उसका मुखौटा हैं।
‘शक्ति’ को चुनावी मुद्दा बनाने के पीएम के इरादों पर प्रहार करते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने एक शक्ति की बात की थी जिसने भारत की आवाज के साथ सभी संवैधानिक संस्थाओं को दबोच लिया है और हम इस शक्ति के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं। जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं। वह ऐसी शक्ति है जिसने आज के भारत की आवाज, संस्थाओं व ढांचे को चंगुल में दबोच लिया है।’
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।