>
PM Modi

पीएम मोदी वाराणसी में देश के अत्याधुनिक नमो घाट और सर्वेवेद मंदिर का करेंगे उद्घाटन

PM Modi अपने संसदीय क्षेत्र वाराणासी आ रहे हैं। पीएम मोदी का जब-जब वाराणसी आगमन हुआ है, काशीवासियों को नई-नई परियोजनाओं की सौगात मिली है। पीएम जब पिछली बार काशी आए थे, तब उन्होंने काशी में क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी थी। अब जब पीएम आगामी 17 दिसंबर को काशी दौरे पर हैं, तो इसबार भी कई उद्घाटन होने हैं। आइए जानते हैं इस बार पीएम के दौरे पर क्या है खास,

PM Modi 17 दिसंबर को सूरत से सीधे विमान के द्वारा काशी आएंगे। एयरपोर्ट से सीधे पीएम नदेसर स्थित कटिंग मेमोरियल स्कूल के मैदान में आयोजित एक प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे। करीब एक घंटे रहने के बाद वो शाम पांच बजे नमो घाट पर आयोजित तमिल संगमम में हिस्सा लेंगे।

दरअसल, PM Modi के दो दिवसीय दौरे को लेकर प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया है। जिसको लेकर शासन और प्रशासन स्तर पर तैयारियां जोरों पर हैं। प्रोटोकॉल में पीएम के चार कार्यक्रम होने तय है। जिसमें नमोघाट और सर्वेवेद मंदिर का उद्घाटन, तमिल संगमम और एक प्रदर्शनी में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है। जिसमें पीएम सबसे ज्यादा समय तमिल संगमम के उद्घाटन में बिताने वाले हैं। हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों को अन्य कार्यक्रम के आयोजनों को लेकर भी अलर्ट रहने को कहा गया है।

देश के अत्याधुनिक घाट का होगा उद्घाटन

PM Modi
सर्वेवेद मंदिर और नमो घाट

PM Modi वाराणसी के विकास पर पैनी नजर रखते हैं। धर्म और आस्था की नगरी काशी में शहरवासियों और बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए दिनोंदिन सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। विकास के नए-नए मापदंड बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गंगा के 84 घाटों में से एक राजघाट के किनारे नमो घाट बनाया गया है। इस घाट की खूबी है कि इसे काशी ही नहीं देश का अत्याधुनिक घाट भी कहा जा रहा है। इस घाट का जुड़ाव स्थल, जल और वायु तीनों मार्गो से हैं। जी हां, इस घाट पर दो हेलीपैड भी बनाए गए हैं, जिसपर भविष्य में हेलीकॉप्टर भी लैंड करेंगे और उड़ान भरेंगे। पतित पावनी गंगा की किनारे होने से इस घाट पर नावों, शिप और क्रूज के सहारे भी पहुंचा जा सकता है। फ़ूड कोर्ट, खेल-कूद के मैदान, वाकिंग ट्रैक सहित कई सुविधाएं इस घाट पर उपलब्ध रहने वाली है।

नमो घाट पर आयोजित होगा तमिल संगमम

इसी घाट पर तमिल संगमम के कई कार्यक्रमों को भी आयोजित किया जाएगा। जिसमें काशी और तमिल के कलाकार अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। पीएम नमो घाट से गंगा में जल-विहार करेंगे और रात में काशी के विकास कार्यों का जायजा भी ले सकते हैं। 18 की सुबह पीएम काशी विश्वनाथ का दर्शन एवं पूजन भी कर सकते हैं।

PM Modi करेंगे सर्वेवेद मंदिर का उद्घाटन

दर्शन पूजन करने के बाद PM Modi सुबह 10.45 पर उमरहा स्थित सर्वेवेद मंदिर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। पीएम ने इस मंदिर की आधारशिला रखी थी।।बताते चलें कि इस मंदिर में एक साथ 25 हजार के यज्ञ का भी कार्यक्रम का आयोजन होना है। योग, ध्यान और विपश्यना के लिए निर्मित यह मंदिर काशी में वास्तुकला का एक बेजोड़ नमूना है। यहां वो एक घंटे के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद
बरकी मैदान में एक जनसभा को सम्बोधित भी करेंगे। जनसभा के बाद PM Modi बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।

Rajesh Mishra
Writer at  |  + posts

राजेश मिश्रा

आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।

आप  THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।

By Rajesh Mishra

राजेश मिश्रा

आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं। आप  THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।

One thought on “PM Modi का वाराणसी दौरा नमो घाट और सर्वेवेद मंदिर का करेंगे उद्घाटन”
  1. […] को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे। नमो घाट ओर ही काशी और दक्षिण भारत के कलाकारों […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link