YouTube Creator Tips : सोशल मीडिया पर हर कोई फेमस होना चाहता है।
सोशल मीडिया के जमाने में हर व्यक्ति फेमस होना चाहता है। हर व्यक्ति अपनी को दुनिया के सामने लाना चाहता है। इसके लिए कोई यूट्यूब,फेसबुक या इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का यूज़ किया जाता है। इन प्लेटफॉर्म्स पर कोई वीडियो,ब्लॉग या फिर दुस्र्रे तरीके से अपने हुनर को दिखा रहा है। लेकिन, इन सब में कंटेंट क्वालिटी सबसे जरूरी चीज है। यदि आपके पास कंटेंट क्वालिटी नहीं है तो आपका मैसेज कितना भी अच्छा क्यों न हो वो देखने वाले अट्रैक्ट नहीं कर पाता है।
ऐसे में अक्सर वीडियो या ब्लॉग शूट करने वाले इस समस्या का सामना करते हैं। इसी लिए आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अच्छी वीडियो बिना किसी परेशानी के शूट करें। यदि आप इन YouTube Creator Tips को फॉलो करेंगे तो ज़रूर ही आपकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होगी और आपकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ेगी।
YouTube Creator Tips : वीडियो शूट करते समय लाइटिंग का रखे खास ख्याल
- यदि आपकी सोशल मीडिया क्रिएटर हैं तो आपके वीडियो शूट के लिए पर्याप्त मात्रा में लाइटिंग की जरूरत होगी। वीडियो बनाते समय ध्यान रखने वाली बात है कि आपका चेहरा बिल्कुल साफ दिखाई दे। जिससे आपकी वीडियो में फेस डल न दिखे।
- यदि आपकी वीडियो शूट को पर्याप्त लाइट नहीं मिलेगी तो वीडियो में ग्लेयर आएगा। जिससे आपकी वीडियो साफ नहीं दिखाई देगी।
- वीडियो शूट करते समय ध्यान दें कि फेस पर लाइट सीधे न पड़कर किनारे की तरफ पड़े, जिससे फेस चमके नहीं और वीडियो में साफ दिखाई दे।

YouTube Creator Tips : कैमरा फेसिंग का ध्यान रखें
- वीडियो शूट करते समय इस बात का ध्यान देना जरूरी है कि कैमरे के लेवल से फेस का लेवल मैच करना चाहिए। इसका मतलब है कि वीडियो शूट के समय फेस को कैमरे के फ्रेम में रखना जरूरी है।
- वीडियो शूट करते समय अपनी आंखों को कैमरे के लेंस की तरफ देखें। अकसर कई लोग अपने फेस को स्क्रीन पर देखने के लिए सीधे स्क्रीन पर देखने लगते हैं। जिससे ऐसा लगता है कि वीडियो शूट करते समय क्रिएटर किसी और को देख रहा है।
- वीडियो शूट करते समय कोशिश करें कि नार्मल होकर अपनी बातों को कहे। बहुत ज्यादा मुंह बनाकर या एक्टिंग करके अपनी बातों को न कहें। इससे दर्शकों पर आपका इम्प्रेशन निगेटिव पड़ेगा।

YouTube Creator Tips : बैकग्राउंड का विशेष ध्यान रखें
- वीडियो शूट करते समय बैकग्राउंड का विशेष ध्यान देना बेहद जरूरी है। हर क्रिएटर को कोशिश करनी चाहिए कि एक साफ-सुथरा बैकग्राउंड का चुनाव करें। वीडियो शूट करते समय यदि बैकग्राउंड में किसी तरह की डिस्टर्बेंस होगा तो उससे आपके दर्शकों पर निगेटिव असर पड़ेगा।
- वीडियो शूट करते समय साउंड और नॉइज बैकग्राउंड का विशेष ख्याल रखना चाहिए। कोशिश करें कि वीडियो शूट करते समय किसी शांत जगह पर जाकर अपनी वीडियो को शूट करें। शांत जगह पर अपनी वीडियो शूट करने से आप अपनी बात फॉलोवर्स तक पहुंचा सकते हैं।

YouTube Creator Tips : सही कैमरे का चुनाव करें
- कंपनियां अपने नए फोन में अच्छे कैमरे तो दे ही रही है। यहां तक कि मोबाइल कंपनियां तो अब अपने मोबाइल में AI कैमरे का ऑप्शन दे रही है। जिससे वीडियो को क़्वालिटी और बढ़ जाए। ऐसे में यदि आप एक अच्छे कैमरे का फ़ोन ले लेते हैं तो आपकी वीडियो अच्छी शूट होगी।
- इसके अलावा किसी भी फोन का रियर कैमरा फ्रंट कैमरा की तुलना में अच्छा होता है। ऐसे में आप आसानी से इसे इस्तेमाल करके अच्छी क़्वालिटी वाला वीडियो बना सकते हैं।
- वीडियो को शूट करने के बाद जरूरी है कि उसकी एडिटिंग भी सही तरीके से किया जाए। ऐसे में आपको किसी एक वीडियो एडीटिंग एप का इस्तेमाल करना चाहिए। आजकल गूगल के प्ले स्टोर पर एडिटिंग के कई एप्स उपलब्ध हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ये एडीटिंग एप्स मोबाइल में सपोर्ट भी करते हैं।
यदि ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपकी वीडियो भी वायरल होगी और आपके फॉलोवर्स की संख्या भी बढ़ेगी।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।