Viral chutkule in Hindi: जोक्स और चुटकुले हमें हमेशा से हंसाने का काम करते हैं।
इस भागमभाग दुनिया में यदि कुछ समय चुट्कुले या जोक्स को पढ़ा और सुना जाए, रुओ दिन भर की थकान मिट जाती है। हंसने-मुस्कुराते रहने से न केवल मानसिक तनाव दूर होता है। बल्कि, यह हमारे स्वभाव में नेगेटिविटी को दूर करके पॉजिटिविटी को पैदा करने का काम करता है। हंसी-मजाक करने के लिए किसी विशेष समय की जरूरत नहीं होती है। बस जब मन किया अपने परिवार, मित्रों के साथ बैठे-बैठे हंसी-मजाक किया जा सकता है। ऐसे में हम आपके लिए लाएं हैं हंसी का पिटारा, और कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
शाम को बाजार में भीड़ थी
इसी भीड़ में लड़का-लड़की एक दूसरे से लड़ने में व्यस्त थे और लगभग 100 लोग उनके इस तमाशे का मजा ले रहे थे, कुछ इसका वीडियो बनाने में लगे थे……
बात कुछ यूं थी कि लड़की जिद कर रही थी लड़के से कि आज कार खरीद कर मुझे गिफ्ट करो …
मैं थक गई हूं मोटर साइकिल पर बैठ बैठ कर……
लड़के ने कहा- ओए पागल लड़की तमाशा ना बना मेरा दुनिया के सामने, मोटर साइकिल की चाभी मुझे दे….

लड़की- नहीं, तुम्हारे पास इतना पैसा है, आज कार लोगे तो ही घर जाऊंगी….
लड़का- अच्छा तो ले लूंगा, अब चाभी दो….
लड़की- नहीं दूंगी
लड़का- अच्छा, मत दो, मैं ताला ही तोड़ देता हूं
लड़की ने कहा- तोड़ दो लेकिन ना चाभी मिलेगी ना मैं साथ जाऊंगी
लड़का बोला- अच्छा तो मैं फिर चलता हूं..

कुछ अमीरों की चर्चा…
किसी ने कहा मेरा बाथरुम 10 लाख का तो किसी ने 20 लाख को किसी ने 50 लाख का बताया
और जब यही बात एक गाँव के आदमी से पूछी गई तो उसने बताया की मै जहा सुबह लोटा लेके जाता हूँ उस खेत की कीमत 7 करोड़ है
और ऐसे बाथरुम तो हम रोज़ बदल देते है !
पत्नी- तुमको पता है कल मेरा बर्थडे है मुझे क्या गिफ्ट दोगे
पति- जो तुम चाहो मेरी जान
पत्नी- मुझे रिंग चाहिए
पति- ठीक है रिंग दूंगा पर उठाना मत, मेरा बैलेंस कम है

अपने बदन को निहारकर पिंकी ने अपने पति से बोली…
पिंकी-पहले मेरी कमर पेप्सी की बोतल की तरह थी
सुसराल में आकर बुरा हाल हो गया…
पति-अब भी तुम्हारी कमर पेप्सी की बोतल की तरह है।
फर्क इतना है कि वह बोतल अब 300ml की नहीं, बल्कि 2 लीटर की है।
सोनी- सुन जानू, गूगल मेल होता है कि फीमेल…
सोनू- बेबी फीमेल होता है…
सोनी- क्यों..
सोनू- क्योंकि अपना सेंटेन्स पूरा होने से पहले ही वो उसका सजेशन देना शुरू कर देता है..
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।