>
Hindi JokesHindi Viral Jokes

Majedar Chutkule : प्रसन्न रहने से मानसिक शांति भी मिलती है।

यदि हमें चिंता और मानसिक तनाव से बचे रहना है, तो हमें दिनभर में कुछ समय हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। यदि हम खुश रहते हैं तो हम कई बीमारियों से भी दूर रहते हैं। आजकल वर्तमान समय में मानसिक तनाव के ज्यादातर लोग शिकार हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम सभी प्रसन्न रहें। हेल्थ एक्सपर्ट्स भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं।

ऐसे में हम सभी हंसने-मुस्कुराने में जोक्स और चुटकुले बड़ी भूमिका निभाते हैं। इसलिए हम आपको हंसाने के लिए हर दिन की तरह कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। तो देर किस बात की आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का ये मजेदार सिलसिला…

चिंटू जीजा से रिंकी साली ने कहा- जीजू, क्या आप मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो?

जीजू – अरे नहीं साली जी, कुछ और बताओ, मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं..
साली- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक चेक कर सकती हूं Majedar Chutkule
जीजा- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रही थी?

Majedar Chutkule
Majedar Jokes

लड़के ने पूछा क्या कीमत है तेरी मुहब्बत की,
लड़की मुस्कुराकर बोली Samsung Galaxy S24
लड़के ने कहा जा बहन अल्लाह तेरा घर आबाद करे
हम खुद Nokia 1208 कि बैटरी मे कागज़ फंसा कर गुजारा कर रहें हैं।

बेटा बाप से- पापा से साढ़ू का रिश्ता क्या होता है Majedar Chutkule
बाप- बेटा जब दो आदमी एक ही कंपनी से ठगे जाते हैं तो साढ़ू कहलाते हैं…
तभी वहां मम्मी आ गई Majedar Chutkule
बस फिर क्या है तब से मम्मी गुस्से से ‘लाल’ हैं….और पापा डर के मारे ‘पीले’

Majedar Chutkule
Viral Jokes

गणित की क्लास चल रही थी
टीचर ने पूछा- बताओं 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलों कितना होगा?
पप्पू- जी सर….टन, टन, टन Majedar Chutkule
टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकालूं

संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे…
टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
संता- मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए…

खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-


WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now

 

Rajesh Mishra
Writer at Hind Manch

राजेश मिश्रा

आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।

आप  THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।

By Rajesh Mishra

राजेश मिश्रा

आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं। आप  THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
  • Facebook
  • X (Twitter)
  • LinkedIn
  • More Networks
Copy link