Jokes Hindi: हर दिन, हर पल मुस्कुराइए
जोक्स और चुटकुले हमें हमेशा से हंसाने का काम करते हैं। इस भागमभाग दुनिया में यदि कुछ समय चुट्कुले या जोक्स को पढ़ा और सुना जाए, रुओ दिन भर की थकान मिट जाती है। हंसने-मुस्कुराते रहने से न केवल मानसिक तनाव दूर होता है। बल्कि, यह हमारे स्वभाव में नेगेटिविटी को दूर करके पॉजिटिविटी को पैदा करने का काम करता है।
हंसी-मजाक करने के लिए किसी विशेष समय की जरूरत नहीं होती है। बस जब मन किया अपने परिवार, मित्रों के साथ बैठे-बैठे हंसी-मजाक किया जा सकता है। ऐसे में हम आपके लिए लाएं हैं हंसी का पिटारा, और कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
पिंटू को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की शादी का कार्ड मिला।
टिंकू – भाई, बुरा तो लग रहा होगा।
पिंटू – हां यार, तकलीफ तो हो रही है।
टिंकू – जाएगा?
पिंटू -जाऊंगा जरूर …
मोहब्बत अपनी जगह है और शादी का खाना अपनी जगह।

सोहन ने बड़े प्यार से शादीशुदा बड़े भाई से पूछा –
भइया, रात को ऑनलाइन कब आते हो?
दर्द की दीवारें हिल गईं जब भइया ने कहा –
बर्तन धोने के बाद…Jokes Hindi
मोनू पार्टी से रात को देर से घर गया।
अगले दिन दोस्तों ने उससे पूछा- बीवी ने
कुछ कहा तो नहीं?
मोनू -न न, कुछ खास नहीं…
ये दो दांत तो मुझे वैसे भी निकलवाने थे… Jokes Hindi

गर्लफ्रेंड – मैं अपना पर्स घर पर भूल आई,
मुझे एक हजार रुपये की जरूरत है…!
ब्वॉयफ्रेंड – कर दी ना छोटी बात,
पगली ये ले 10 रुपये, अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स लेकर आ…!
गर्लफ्रेंड बेहोश… Jokes Hindi
संता- तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
बंता- एक दुकान खोली थी,
पर अब जेल में है! संता: वो क्यों?
बंता- दुकान हथोड़े से खोली थी!
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।