WhatsApp में बहुत सारे फीचर्स हैं जो यूजर्स के बहुत ही काम आते हैं लेकिन इसके बाद भी कुछ कमी है जिसको दूर करने के लिए कंपनी लगातार काम कर रही है। इस रिपोर्ट में हम आपको WhatsApp में आने वाले पांच नए फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं।
विश्लेषण
पूरी दुनिया में लगभग 2 अरब से भी अधिक लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, मेटा के इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp में कई सारे फीचर्स हैं जो यूजर्स के बड़े ही काम आ रहे हैं लेकिन अभी भी कुछ कमियां है जिसे दूर करने के लिए कंपनी तत्पर है। इस रिपोर्ट के माध्यम से हम आपको WhatsApp में आने वाले और पांच नए फीचर्स के बारे में बताएंगे।
वेब वर्जन के यूजर लिए चैट लॉक:-
WhatsApp में अब एक और नया सिक्योरिटी फीचर जुड़ गया है। इस नए फीचर के आ जाने के बाद WhatsApp यूजर्स के डेस्कटॉप वर्जन पर भी चैट को लॉक कर पाएंगे। चैट लॉक की सुविधा मोबाइल एप वर्जन पर पहले से ही मौजूद है।
WABetaInfo द्वारा अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि WhatsApp डेस्कटॉप वर्जन के लिए चैट लॉक फीचर पर भी काम कर रहा है। नए फीचर का अपडेट बीटा वर्जन पर देखा गया है। यदि आप भी बीटा यूजर हैं तो आप इस फीचर को यूज़ कर सकते हैं।
सिक्योरिटी के लिए Passkeys सपोर्ट:-
WhatsApp में जल्द ही passkeys का सपोर्ट मिलने वाला अपडेट आ रहा है। वैसे तो मेटा ने Passkeys को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए यह पिछले साल ही पेश किया था लेकिन अब इसे iPhone यूजर्स के लिए भी इसका अपडेट जारी किया जा रहा है। आपकी जानकारी को बढ़ाने के लिए बता दें कि passkey एक सिक्योरिटी का फीचर है जो कि लॉगिन प्रक्रिया को अत्यधिक सिक्योर बनाता है।
आमतौर पर किसी अनजान डिवाइस पर अकाउंट को एक्सेस करने के लिए 6 डिजिट के कोड की आवयश्यकता होती है, लेकिन इस फीचर्स के आ जाने के बाद कोड की जगह आपके फोन फेसआईडी, टच आईडी और डिवाइस पासकोड के जरिये से ही बिना 6 डिजिट वाले कोड के व्हाट्सएप में लॉगिन कर सकेंगे।
कम्युनिटी में Pinned Events अपडेट:-
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप WhatsApp में एक बड़ा फीचर का अपडेट आने वाला है। नए अपडेट आने के बाद व्हाट्सएप कम्युनिटी में Pinned Events का फीचर भी मिलेगा। इस फीचर के आ जाने के बाद आप कम्युनिटी ग्रुप में किसी भी अपकमिंग इवेंट को भी पिन कर सकते हैं।
इसका नया फीचर किसी खास मौके या इवेंट के लिए रिमाइंडर लगाने की भी सुविधा को उपलब्ध कराएगा। व्हाट्सएप के इस नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.3.20 पर अपडेट कर के देखा गया है। नए बीटा वर्जन को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। Wabetainfo ने इस नए फीचर की जानकारी दी है।
ShareIt की तर्ज पर शेयर कर पाएंगे फाइल
WhatsApp एक नए फाइल शेयरिंग के सिस्टम पर भी काम कर रहा है। व्हाट्सएप के यूजर्स इस फीचर के आने के बाद एक-दूसरे के बीच अपनी बड़ी फाइलें और एचडी फोटो-वीडियो को ठीक उसी तरह से आदान प्रदान कर सकेंगे जिस तरह से शेयरइट और एंड्रॉयड के नियरबाय और शेयर मी के जरिए शेयर होती हैं।
WhatsApp बैकअप के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल में बदलाव:-
मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अपने नए अपडेट में फ्री चैट बैकअप की व्यवस्था को खत्म कर दिया है। अब WhatsApp यूजर्स को चैट बैकअप चाहिए तो उसके लिए पैसे देने होंगे। WhatsApp ने इसकी शुरुआत बीटा यूजर्स के साथ कर दिया है, हालांकि इसकी खूब चर्चा पिछले साल से हो रही थी।
दरअसल WhatsApp ने अबसे बैकअप के लिए यूजर्स के गूगल ड्राइव का यूज़ करना शुरू कर दिया है। पहले भी गूगल ड्राइव का ही उपयोग होता था लेकिन पहले यह चैट बैकअप के लिए यह अनलिमिटेड था जो की अबसे चैट बैकअप के लिए स्टोरेज गूगल ड्राइव वाली ही यूज़ होगी यानी जीमेल अकाउंट के साथ यूज़ होने वाली 15 जीबी स्टोरेज के साथ में ही आपको अपने गूगल फोटोज, ड्राइव और WhatsApp चैट बैकअप का भी काम चलाना होगा।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Deepak Maurya
दीपक कुमार मौर्य
आप उत्तर प्रदेश के गंज, सारनाथ, वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने सिक्किम मनिपाल विश्वविद्यालय दिल्ली से BCA किया है,आप टेक्नोलॉजी के बारे में जानना एक्सप्लोर करना और लिखने का शौक रखते हैं। आप HIND MANCH में Tech Writer के रूप में जुड़े हैं।