Vande Bharat Express : पीएम मोदी ने दिल्ली से किया वर्चुअली लोकार्पण
महादेव की नगरी काशी और रामनगरी अयोध्या को जोड़ने के लिए दो नई Vande Bharat Express का संचालन शुरू हो चुका है। जानकारी के लिए बताते चलें कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दो नई Vande Bharat Express ट्रेनों की सौगात मिली। इस दौरान Vande Bharat Express समेत कई सुविधाएं पाकर काशीवासी गदगद और उत्साहित नजर आए। Vande Bharat Express ट्रेनों में कई तरह की सुविधाओं भी उपलब्ध होंगीं। इन सुविधाओं में दो रेल कोच रेस्टोरेंट, जन औषधि केंद्र, ब्लैक पाटरी, लकड़ी के खिलौने, साड़ी, अचार आदि के स्टाल शामिल हैं। बता दें कि लखनऊ-पटना और रांची-वाराणसी के बीच शुरू दो नई वंदे भारत के साथ ट्रेनों की कुल संख्या चार हो गई है।
दरअसल, रामनगरी अयोध्या में जब से नव्य भब्य राममंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा हुई है। देश के कोने-कोने से रामभक्तों का तांता हर रोज रामलला का दर्शन करने जा रहा है। इस दौरान भोलेनाथ की नगरी से भी रामभक्त अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए जा रहे हैं।

ऐसे में इन ट्रेनों का संचालन होने से काशीवासियों को तो सुविधा होगी ही इसी के साथ बाहर से काशी दर्शन करने आए पर्यटकों को भी रामनगरी जाने में सुविधा होने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि वाराणसी से हर रोज सैकड़ों की संख्या में लोग प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाते हैं। ऐसे में उन लोगों के लिए यह कदम काफी सहूलियत वाला रहने वाला है।
वहीं अब धर्म नगरी काशी बिहार की राजधानी पटना और झारखंड की राजधानी रांची से भी जुड़ गई है। जिसमें बेहद ही कम से कम समय में यात्री इन दोनों जगहों की यात्रा कर सकते हैं।
Vande Bharat Express : काशीवासियों को रामनगरी जाने में होगी सुविधा
बनारस स्टेशन, वाराणसी सिटी, सारनाथ, कैंट स्टेशन और व्यास नगर स्टेशन पर तैयारियां की गईं थीं। सुबह साढ़े आठ बजे पीएम के उद्घाटन के बाद कैंट पर ‘लकड़ी का खिलौना स्टाल’ को उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रवींद्र जायसवाल ने जनता को सौंपा, बनारस स्टेशन पर एक जनऔषधि केंद्र के अलावा एक स्टेशन-एक उत्पाद योजना अंतर्गत ब्लैक पाटरी, लकड़ी के खिलौने व बनारसी साड़ी समेत तीन स्टाल, सारनाथ पर फूड प्रोडक्ट (मिठाई), वाराणसी सिटी पर फूड प्रोडक्ट्स के पापड़, मूंग आदि के स्टाल जनता को समर्पित हुआ।

दोपहर में नई दिल्ली से वर्चुअली उद्घाटन बाद चली पटना (बिहार)-गोमती नगर (लखनऊ) वंदे भारत एक्सप्रेस 022345 दोपहर 1.05 बजे प्लेटफार्म नंबर सात पर पहुंची, जिसे मेयर अशोक तिवारी और विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। कैंट रेलवे स्टेशन से वंदे भारत को लोको पायलट शक्ति नारायण सिंह और शिवम श्रीवास्तव लखनऊ के लिए लेकर रवाना हुए। रांची से उद्घाटित होकर चली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस 02887 शाम साढ़े पांच बजे कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। बनारस रेलवे स्टेशन पर डीआरएम विनीत श्रीवास्तव, कैंट रेलवे स्टेशन पर निदेशक गौरव दीक्षित और व्यास नगर रेलवे स्टेशन पर एडीआरएम स्टेशन लालजी चौधरी आदि मौजूद रहे।
Vande Bharat Express : किराए के बारे में जानिए
स्थान श्रेणी मूल्य
1.वाराणसी से रांची चेयरकार 1450 रुपये एक्जीक्यूटिव क्लास 2675 रुपये
2. वाराणसी से अयोध्या धाम चेयरकार 705 रुपये
एक्जीक्यूटिव क्लास 1300 रुपये
3.वाराणसी से गोमतीनगर चेयरकार 1145 रुपये
एक्जीक्यूटिव क्लास 1975 रुपये
4.वाराणसी से पटना चेयरकार 795 रुपये
एक्जीक्यूटिव क्लास 1455 रुपये
Vande Bharat Express : वंदे भारत के परिचालन के विषय में जानिए
गाड़ी संख्या-20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को छोड़कर प्रत्येक दिन सुबह 5.10 बजे रांची स्टेशन से प्रस्थान करेगी। मूरी, बोकारो स्टील सिटी, कोडरमा, गया, सासाराम व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते दोपहर एक बजे तक कैंट स्टेशन (वाराणसी) पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या-20888 वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 4.05 बजे कैंट स्टेशन से रवाना होगी।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।