Lok Sabha Election 2024 : इस्तीफे पर कांग्रेस ने कहा- निराशाजनक
Lok Sabha Election 2024 की तारीखों की घोषणा के ठीक पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चुनाव आयुक्त के अचानक अपने पद से इस्तीफे को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। जानकारी के लिए बता दें कि मुख्य चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का इस्तीफे राष्ट्रपति ने भी स्वीकार कर लिया है। हालांकि, मुख्य चुनाव आयुक्त ने ऐसे समय में अपना इस्तीफा क्यों दिया, इसका करा न अभी तक साफ पता नहीं चल पाया है। लेकिन,मिली जानकारी के अनुसार, इस्तीफे की मुख्य वजह उनकी नियुक्ति को लेकर उठा विवाद हो सकता है। अब गोयल के इस्तीफे के बाद चुनाव आयोग में अब चुनाव आयुक्त के दोनों पद खाली हो गए हैं।
इससे पहले फरवरी में अनूप चंद्र पांडेय के सेवानिवृत्त होने से चुनाव आयुक्त का एक पद खाली हो गया था। गोयल ने अपने पद से त्यागपत्र ऐसे समय दिया है, जब चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्त के खाली पड़े एक पद को भरने की प्रक्रिया चल रही थी। माना जा रहा था कि Lok Sabha Election 2024 की घोषणा से पहले आयोग में नए आयुक्त की तैनाती कर दी जा सकती है।

हालांकि, गोयल द्वारा अचानक दिए गए त्यागपत्र के बाद स्थिति और जटिल हो गई है। Lok Sabha Election 2024के समय अब चुनाव’ का पूरा जिम्मा मुख्य चुनाव आयुक्त के कंधों पर ही आ गया है। बता दें कि गोयल का बतौर चुनाव आयुक्त 2027 तक कार्यकाल था। सूत्रों की मानें, तो Lok Sabha Election 2024 से ठीक पहले बनी स्थिति से निपटने के लिए सरकार जल्द ही चुनाव आयुक्त के दोनों रिक्त पदों को भरने का फैसला ले सकती है।
Lok Sabha Election 2024 : सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था गोयल की नियुक्ति का मामला
दरअसल, चुनाव आयोग में अरुण गोयल की नियुक्ति के समय से विवाद था। पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। शीर्ष अदालत ने भी उनकी नियुक्ति पर सवाल उठाया था। अदालत ने चुनाव आयुक्त के करीब एक साल की से खाली पड़े पद को आनन-फानन के पूरा में भरे जाने को लेकर भी सवाल किया था। स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के दूसरे दिन ही गोयल की चुनाव ने आयुक्त के पद पर नियुक्ति कर दी
गई थी। वह इससे पहले केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय में सचिव के पद पर थे। वह 1985 बैच के आइएएस अधिकारी रहे हैं। चुनाव आयुक्त के पद उनकी नियुक्ति 19 नवंबर, 2022 को की गई थी।

Lok Sabha Election 2024 की तारीखों के एलान से ठीक कुछ समय पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल के इस्तीफा देने के मामले पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। साथ ही इस तरह के फैसले को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए बेहद चिंताजनक बताया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंटरनेट मीडिया में पोस्ट किया कि चुनाव आयोग या चुनाव चूक? अब केवल एक चुनाव आयुक्त है, जबकि कुछ ही दिनों में Lok Sabha Election 2024 की घोषणा होनी है। ऐसा क्यों? महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा लोकसभा चुनाव के ठीक पहले चुनाव आयुक्त का इस्तीफा देना हैरान करने वाला है।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए जाने और इसे लेकर एक पारदर्शी व्यवस्था के निर्देश के बाद सरकार की ओर से हाल ही में इसको लेकर एक कानून बनाया गया। इसमें इनकी नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री की अगुआई में एक तीन सदस्यीय समिति गठित की गई। इसके दो अन्य सदस्यों के रूप में पीएम की ओर से नामित कोई वरिष्ठ मंत्री (मौजूदा समय में कानून मंत्री) के साथ ही लोकसभा में विपक्ष के नेता या फिर सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता को रखा गया है।
हालांकि विपक्षी पार्टियां इसको लेकर सवाल खड़ा कर रही थीं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इनकी नियुक्ति को लेकर बनाई गई अस्थायी समिति को ही बरकरार रखने की मांग कर रही थीं। पीएम की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति में सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश व लोकसभा में विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी के नेता को रखा गया था। चयन को अंतिम मंजूरी समिति की सिफारिश पर पीएम ही देते थे।
खबरों से अपडेट रहने के लिए जुड़ें :-

Rajesh Mishra
राजेश मिश्रा
आप उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रहने वाले हैं। आपने राजकीय पॉलीटेक्निक, लखनऊ से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। आप ऐतिहासिक जगहों पर घूमना और उनके बारे में जानने और लिखने का शौक रखते हैं।
आप THE HIND MANCH में लेखक के रूप में जुड़े हैं।